सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि फ़ेसबुक (Facebook) के सीईओ (CEO) मार्क ज़करबर्ग (Mark Zuckerberg) ने कहा है कि फ़ेसबुक पर रोज़ाना क़रीब 2 बिलियन बार 'जय श्री राम' शब्द लिखा जाता है.
क्या फ़ेसबुक पर रोज़ाना 5 बिलियन बार 'अल्हम्दुलिल्लाह' लिखा जाता है?
इस दावे से फ़ेसबुक और ट्विटर पर हज़ारों पोस्ट की जा चुकी हैं.फ़ेसबुक पर इसी दावे से एक यूज़र की पोस्ट को अब तक लगभग 22 हज़ार लाइक और 600 शेयर मिल चुके हैं.
फ़ैक्ट-चेक
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिये कथित रूप से मार्क ज़करबर्ग के इस बयान से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स खोजना शुरू किया. बूम को इस तरह की कोई भी मीडिया रिपोर्ट या आधिकारिक ख़बर नहीं मिली जहां इस वायरल दावे की पुष्टि की गई हो कि फ़ेसबुक पर रोज़ाना 2 बिलियन बार 'जय श्री राम' लिखा जाता है.
बुज़ुर्ग रिक्शा चालक को थप्पड़ मार रही लड़की के वायरल वीडियो का सच क्या है?
बूम ने सबसे पहले मार्क ज़करबर्ग के आधिकारिक इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक अकाउंट को खंगाला कि शायद वहाँ कोई जानकारी हाथ लगे. लेकिन बूम को वहाँ इस दावे से संबंधित कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी. हमें वायरल दावे से संबंधित मार्क ज़करबर्ग का ऐसा कोई भी बयान नहीं मिला जिसमें उन्होंने दावा किया हो कि फ़ेसबुक पर रोज़ाना 2 बिलियन बार 'जय श्री राम' लिखता जाता है.
क्या बांग्लादेश हिंसा में इस्कॉन के इस पुजारी की हत्या हो गई थी?
फ़ेसबुक के ब्लॉग न्यूज़ रूम (Facebook blog Newsroom) को खंगालने पर भी हमें वायरल दावे से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली. दरअसल यहां पर सोशल मीडिया से संबंधित सभी नई घोषणाएं अपडेट की जाती हैं.
बूम द्वारा Crowd Tangle टूल पर किए विश्लेषण के मुताबिक, फ़ेसबुक पर पिछले एक साल में हिंदी में 'जय श्री राम' शब्द को 250,485,687 इंटेरेक्शंस (Interactions) मिले हैं. जबकि इंग्लिश में कुल 12,764,454 इंटेरेक्शंस (Interactions) मिले हैं. हिंदी में जय श्री राम, अंग्रेजी के मुकाबले अधिक इंटेरेक्शंस मिले हैं. मतलब साल भर में ये शब्द लगभग 27 करोड़ बार लिखा गया है जबकि दावे के मुताबिक़ 20 करोड़ बार ये शब्द रोज़ाना फ़ेसबुक पर लिखा जाता है जो कि ग़लत है.