फैक्ट चेक

भारतीय मीडिया ने हाथी की वेशभूषा में नाच रहे व्यक्ति के वीडियो को असली बताकर शेयर किया

बूम को केरल के त्रिशूर जिले के सोशल क्लब 'Elevenz Kadavallur' ने बताया कि वायरल वीडियो में एक व्यक्ति है, जो हाथी की वेशभूषा बनाकर नृत्य कर रहा है.

By - Anmol Alphonso | 6 Feb 2024 6:45 PM IST

भारतीय मीडिया ने हाथी की वेशभूषा में नाच रहे व्यक्ति के वीडियो को असली बताकर शेयर किया

सोशल मीडिया यूज़र्स और भारतीय मीडिया आउटलेट्स ने केरल में हाथी की वेशभूषा में नृत्य कर रहे एक व्यक्ति के वीडियो को असली बताते हुए शेयर किया है. इस 1 मिनट 3 सेकण्ड के वीडियो में लोगों की भीड़ को हाथी की वेशभूषा बनाए  व्यक्ति के साथ ढोल और संगीत की धुन पर नृत्य करते हुए देखा जा सकता है. 

लोग हाथी की वेशभूषा में नृत्य कर रहे इस व्यक्ति के वीडियो को असली हाथी के होने के दावे से शेयर कर रहे हैं. 

फे़सबुक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "केवल सनातन संस्कृति ही जानवरों को खुश रख सकती है"



वेरिफ़ाइड एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूज़र (@WokePandic) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा (हिंदी अनुवादित), "केवल सनातन संस्कृति ही जानवरों को खुश रख सकती है" बूम ने पहले भी एक्स पर इस अकाउंट द्वारा शेयर की गई गलत सूचनाओं का फै़क्ट चेक किया है.



इस वीडियो को एबीपी न्यूज़, ज़ी न्यूज़ एमपी-छत्तीसगढ़, न्यूज़ 24 हिंदी और टीवी9 हिंदी सहित भारतीय मीडिया आउटलेट्स ने यह कहते हुए खबर के साथ चलाया कि हाथी के नाचने वाला एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. हालांकि, इन रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र नहीं है कि यह हाथी असली है या नहीं. 

एबीपी न्यूज़ ने अपने आर्टिकल के शीर्षक में लिखा कि, "ढोल की थाप पर थिरकता हुआ हाथी... वीडियो हुआ वायरल". आगे आर्टिकल में लिखा, "यह वीडियो देखने पर पता चलता है कि इंसान हों या जानवर संगीत सबको पसंद है. वीडियो में आप देख पा रहे होंगे कि ढोल की थाप पर कैसे हाथी थिरक रहा है."


आर्टिकल की अर्काइव लिंक के लिए यहां क्लिक करें.

ज़ी न्यूज़ एमपी-छत्तीसगढ़ ने इस वीडियो पर आर्टिकल प्रकाशित करते हुए शीर्षक में लिखा है "Viral Video: ढोल की थाप पर हाथी ने किया शानदार डांस, वीडियो पर लोगों को नहीं हो रहा यकीन."


आर्टिकल की अर्काइव लिंक के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ें : झारखंड के सम्मेद शिखर मंदिर का वीडियो राम मंदिर के फ़र्जी दावे से वायरल


फै़क्ट चेक 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो व्यक्ति का है, जब केरल के त्रिशूर जिले के एक स्थानीय मंदिर में पूरम (त्योहार) के अवसर पर 'Elevenz Kadavallur' नाम के सोशल क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वह हाथी की वेशभूषा में नृत्य कर रहा था. 

बूम ने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा तो पाया कि हाथी की ड्रेस और साइनबोर्ड पर मलयालम में 'Elevenz' लिखा हुआ है, जिससे संकेत मिलता है कि यह वीडियो केरल का है. 



इसके बाद वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें Elevenz Kadavallur नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 23 जनवरी 2024 को शेयर की गई इसी वीडियो के साथ एक पोस्ट मिली. 

Full View


इस अकाउंट के बायो में बताया गया कि यह एक सोशल क्लब है, जिसे 2011 में शुरू किया गया था. अकाउंट पर हाथी की वेशभूषा में नृत्य करते हुए के कई वीडियो हैं. 



इसके बाद हमने Elevenz Kadavallur से सम्पर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि हाथी की वेशभूषा में एक व्यक्ति नृत्य कर रहा है. यह 22 जनवरी 2024 को केरल के त्रिशूर जिले के एक स्थानीय मंदिर में पूरम (त्योहार) के आयोजन का वीडियो है. 

इस नृत्य का आयोजन अनिल आर्ट्स द्वारा किया गया था, जो इस कार्यक्रम में हाथी की वेशभूषा में नृत्य के लिए जिम्मेदार टीम थी. Elevenz Kadavallur के इंस्टाग्राम पोस्ट में अनिल आर्ट्स को भी टैग किया गया है. 

Full View

नीचे हाथी वाली वेशभूषा को भी देख सकते हैं.

Full View


पूरम, केरल के त्रिशूर शहर में हर साल पूरम के दिन मनाया जाने वाला एक वार्षिक मंदिर उत्सव है. पूरम का मतलब है, सड़कों को सजाना और सुसज्जित हाथियों को सड़कों पर घुमाना. पूरम मलयालम महीने मेदोम (अप्रैल-मई) के दौरान मनाया जाता है. इसमें त्रिशूर और आस-पास के दस मंदिर शामिल होते हैं. 

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा के तिरुपति बालाजी के दर्शन का पुराना वीडियो राम मंदिर से जोड़कर वायरल

Tags:

Related Stories