झारखंड के सम्मेद शिखर मंदिर का वीडियो राम मंदिर के फ़र्जी दावे से वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह राम मंदिर नहीं बल्कि झारखंड के गिरिडीह में स्थित सम्मेद शिखर जैन मंदिर है.
सोशल मीडिया पर घूमते खम्भे वाले मंदिर का एक वीडियो राम मंदिर के फ़र्जी दावे से वायरल है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह मंदिर, राम मंदिर नहीं बल्कि झारखंड के गिरिडीह में स्थित सम्मेद शिखर जैन मंदिर है.
गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को सम्पन्न हुआ. सोशल मीडिया पर राम मंदिर अपने निर्माण के समय से ही काफी चर्चित मुद्दा रहा है, लिहाजा इससे संबंधित फ़र्जी तस्वीरें और वीडियोज भी खूब शेयर किए जाते रहे हैं. इस कड़ी में अब यह वीडियो भी वायरल है.
इस वीडियो में एक विशाल मंदिर देखा जा सकते है, जिसके खम्भे और डिजाइन रोटेट हो रहे हैं.
यूजर्स इसे राम मंदिर के दावे से शेयर कर रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "उत्सव का समय है 🚩 जय श्रीराम 🙏🏼."
यूट्यूब पर भी यह वीडियो राम मंदिर के झूठे दावे से वायरल है. यहां, यहां देखें.
बूम ने इससे पहले भी राम मंदिर से संबंधित फ़र्जी दावों का फैक्ट चेक किया है. रिपोर्ट्स यहां, यहां और यहां पढ़े जा सकते हैं.
फैक्ट चेक
वायरल दावों की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले हमने राम मंदिर की तस्वीरों को सर्च किया, हमने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहा मंदिर, राम मंदिर की तस्वीरों से मेल नहीं खाता.
आगे हमने वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन की पड़ताल की, वहां कुछ यूजर्स ने इसे झारखंड के मधुबन क्षेत्र में स्थित जैन मंदिर का बताया था.
फिर हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम को निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया. इसके जरिए हमें कई यूट्यूब वीडियोज मिले, जिनमें इसे झारखंड के गिरिडीह में स्थित सम्मेद शिखर तलेटी मंदिर बताया गया था.
इसके जरिए हम इंस्टाग्राम पर इसके मूल वीडियो तक भी पहुंचे. रोहन जैन नाम के एक यूजर ने इसको पोस्ट करते हुए लिखा, "यह तीर्थ, जैन 23वें तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ परमात्मा को समर्पित है. कुल 20 तीर्थंकर परमात्मा की निर्वाण भूमि यानी सम्मेद शिखरजी महातीर्थ. उसी तीर्थ की तले पर स्तिथ यह श्री सम्मेद शिखर तलेटी मंदिर. दर्शन करने के लिए अवश्य पधारें. @taletitirth. Location : Shree Sammed Shikharji Taleti Tirth"
इस पोस्ट में 'श्री समेतशिखर तलेटी तीर्थ' नाम का इंस्टाग्राम हैंडल भी मेंशन था, इस हैंडल पर वायरल वीडियो से मिलते-जुलते पोस्ट्स देखे जा सकते हैं. (यहां देखें)
पुष्टि के लिए हमने रोहन जैन, जिनके इंस्टाग्राम हैंडल पर मूल वीडियो मिला, उनसे बात की. रोहन ने बूम को बताया कि "ये वीडियो मैंने शूट किया था और जैसा कि वीडियो के साथ लोकेशन मेंशन है, ये श्री सम्मेद शिखर तलेटी तीर्थ है." रोहन ने बूम को 'श्री समेतशिखर तलेटी तीर्थ' का वह इंस्टाग्राम हैंडल भी भेजा, जिसका जिक्र हमने ऊपर किया है.
इससे स्पष्ट है वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फ़र्जी है. ये राम मंदिर नहीं बल्कि झारखंड का सम्मेद शिखर मंदिर है. सम्मेद शिखर जैनों का महत्त्वपूर्ण तीर्थ है, जहां जैन धर्म के 24 में से 20 तीर्थंकरों को मोक्ष की प्राप्ति हुई. ये झारखंड के मधुबन पहाड़ियों में स्थित है.