रोहित शर्मा के तिरुपति बालाजी के दर्शन का पुराना वीडियो राम मंदिर से जोड़कर वायरल
बूम ने पाया कि वीडियो अगस्त 2023 का है, जब कप्तान रोहित शर्मा, एशिया कप 2023 के पहले तिरुपति बालाजी के दर्शन करने गए थे.
सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक पांच महीने पुराना वीडियो इस गलत दावे से वायरल है कि वे अयोध्या राम मंदिर के दर्शन करने गए हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो अगस्त 2023 का है, जब कप्तान रोहित शर्मा, एशिया कप 2023 के पहले तिरुपति बालाजी के दर्शन करने गए थे.
लगभग 22 सेकेंड के इस वीडियो में क्रिकेटर रोहित शर्मा पारम्परिक धोती-कुर्ते में अपने परिवार के साथ एक मंदिर से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं.
ग़ौरतलब है कि पिछले महीने 22 तारीख को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ. इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए प्रधानमंत्री मोदी समेत देश के कई जाने-माने हस्तियों को आमंत्रित किया गया था, इसमें भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा का नाम भी शामिल था.
हालांकि न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की तैयारियों की वजह से इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए थे और इसके प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेने के लिए हैदराबाद में थे.
लेकिन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स उनके तिरुपति बालाजी के दर्शन के इस वीडियो को राम मंदिर के दावे से शेयर कर रहे हैं. फेसबुक पर एक यूजर ने इसको पोस्ट करते हुए लिखा, "रोहित शर्मा पहुंचे अयोध्या धाम."
फेसबुक पर अन्य यूजर्स ने भी वीडियो को इसी गलत दावे के साथ शेयर किया है. यहां देखें.
इसके अतिरिक्त इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी लगभग ऐसे ही मिलते जुलते दावे के साथ वीडियो को शेयर किया गया है. यहां, यहां और यहां देखें.
फैक्ट चेक
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने सबसे पहले राम मंदिर और रोहित शर्मा से जुड़े कुछ कीवर्ड्स सर्च किए, पर हमें वीडियो से जुड़ी ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें उनके अयोध्या जाने का ज़िक्र हो, बल्कि रिपोर्ट्स में बताया गया था कि वे प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हुए थे.
आगे हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. इसके जरिए हमें वायरल वीडियो से जुड़ी तस्वीरों के साथ अगस्त 2023 की कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें इसे तिरुपति बालाजी के दर्शन का बताया गया था.
तिरुपति बालाजी आंध्रप्रदेश के चित्तूर में स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर है. वेंकटेश्वर स्वामी इस मंदिर के देवता के रूप में स्थापित हैं, इन्हें विष्णु का अवतार माना जाता है.
13 अगस्त 2023 के दैनिक जागरण और न्यूज 18 के अनुसार, कप्तान रोहित शर्मा, एशिया कप 2023 के मुकाबले से पहले अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे.
आगे हमने गूगल ट्रांसलेशन की मदद से तेलुगु कीवर्ड्स के जरिए अगस्त 2023 के रिपोर्ट्स की तलाश की. न्यूज 18 तेलुगु की एक रिपोर्ट के अनुसार, "भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कलियुग के देवता तिरुमाला श्रीवारा के दर्शन किए और रंगनायकुला मंडपम में वैदिक विद्वानों से आशीर्वाद लिया." इस रिपोर्ट में भी वीडियो से जुड़ी तस्वीरें देखी जा सकती हैं.
पड़ताल के दौरान हमें NTV स्पोर्ट्स के यूट्यूब चैनल पर भी 13 अगस्त 2023 का अपलोड किया हुआ एक शॉर्ट्स वीडियो मिला, जो वायरल वीडियो से मैच करता है. इसके डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि 'रोहित शर्मा ने अपने परिवार के साथ तिरुमाला मंदिर के दर्शन किए.'
उपर्युक्त तथ्यों से पता चलता है कि यह वीडियो अगस्त 2023 से ही इंटरनेट पर और तमाम रिपोर्ट्स में मौजूद है, जबकि राम मंदिर का उद्घाटन जनवरी 2024 में हुआ है. इससे साफ है कि रोहित शर्मा के राम मंदिर के दर्शन का वायरल दावा फ़र्जी है.