HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

दूध में मिलावट करते युवक का पुराना वीडियो साम्प्रदायिक दावे के साथ वायरल

यह पहला मौक़ा नहीं है जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पिछले साल इसे मुंबई का बताकर बड़ी तादाद में शेयर किया गया था.

By - Mohammad Salman | 27 Feb 2021 3:32 PM IST

हैदराबाद (Hyderabad) के डाबीरपुरा (Dabeerpura) से दूध में मिलावट का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर फ़र्ज़ी दावे के साथ एक बार फिर जीवित हो उठा है. वीडियो साम्प्रदायिक एंगल के साथ शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि दूध में मिलावट (Milk Adulteration) करने वाला युवक मुस्लिम है.

यह पहली बार नहीं है जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पिछले साल, इसी वीडियो क्लिप को मुंबई का बताकर बड़ी तादाद में शेयर किया गया था. तब बूम ने अपनी जांच में पाया था कि वीडियो हैदराबाद के डाबीरपुरा से है.

बूम ने डाबीरपुरा के एसएचओ से संपर्क किया, जिसमें उन्होंने वायरल साम्प्रदायिक दावे को ख़ारिज कर दिया. उन्होंने बताया कि वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति राजू, हिन्दू है.

वायरल वीडियो में एक युवक को भैंस का दूध निकालते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद उसने मग से दूध पी लिया और फिर बाल्टी में बाकी दूध के साथ मग में बचा हुआ दूध मिला दिया. वीडियो में, युवक को भैंसों के लिए इस्तेमाल होने वाले गंदे पानी को दूध में मिलाते हुए देखा जा सकता है.

बेला चाओ: फ़ासिस्ट-विरोधी जड़ों से निकला गीत जो आंदोलनों की आवाज़ बन गया है

वीडियो शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन में लिखा कि "काफिरों के लिए ताजा जूठा दूध. यदि समान शिक्षा और समान नागरिक संहिता लागू नहीं किया गया तथा घुसपैठ नियंत्रण, धर्मांतरण नियंत्रण और जनसंख्या नियंत्रण कानून तत्काल नहीं बनाया गया तो 2050 में न भारतीय संविधान बचेगा, न भारतीय संस्कृति."

पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें


क्या अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान 'हिन्दू नौकर' के साथ भाग गयी?

फ़ैक्ट चेक

पिछले साल मुंबई से जोड़कर वायरल हुई इस वीडियो की जांच में हमने पाया था कि वीडियो हैदराबाद के डाबीरपुरा से है. रिपोर्ट यहां देखें.

बूम ने हैदराबाद के डाबीरपुरा पुलिस से बात की, जिन्होंने पुष्टि की कि घटना हैदराबाद की है और बताया कि वायरल क्लिप में देखा गया व्यक्ति राजू है, जो डेयरी फ़ार्म का कर्मचारी है. पुलिस ने कहा कि डेयरी का मालिक मोहम्मद सोहेल गौस है, जिसे पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है और वीडियो में दिखने वाले राजू की तलाश जारी है.

घटना की वीडियो वायरल होने के बाद डाबीरपुरा पुलिस ने 19 अगस्त, 2020 को हैदराबाद के गोल ख़बर दारुल शिफ़ा में स्थित जहांगीर डेयरी के मालिक को गिरफ़्तार कर लिया जबकि राजू अब भी पुलिस की गिरफ़्त से बाहर है.

बूम से बात करते हुए सब-इंस्पेक्टर वी. श्रवण कुमार ने बताया था कि "घटना 17 अगस्त की है और हमने वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज किया. वीडियो में डेयरी फ़ार्म में दूध में मिलावट करने वाला व्यक्ति राजू है, और डेयरी का मालिक मोहम्मद सोहेल गौस है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 272, 273 और महामारी रोग अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया था.

हमने स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO), एन सत्यनारायण से भी बात की, जिन्होंने इस दावे को ख़ारिज कर दिया कि वायरल क्लिप में दिख रहा व्यक्ति मुस्लिम है. उन्होंने स्पष्ट किया कि "वीडियो में दिखने वाले व्यक्ति का नाम राजू है और वह हिन्दू है. इस मामले में किसी प्रकार का साम्प्रदायिक एंगल नहीं है. सोशल मीडिया में जो दावा किया जा रहा है वो सब फ़ेक है."

एसएचओ ने कहा कि राजू ने इरादतन दूध में मिलावट नहीं की थी, संयोग से उसने ऐसा किया और घटना वीडियो में रिकॉर्ड हो गई.

फ़ैक्ट चेक: क्या यूपी पुलिस 30 दिनों का मास्क चेकिंग अभियान चलाने जा रही है?

Tags:

Related Stories