HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

मनाली में हालिया भूस्खलन के दावे से जम्मू-श्रीनगर हाईवे का पुराना वीडियो वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो पुराना है और इसमें दिख रहा दृश्य जम्मू-कश्मीर के रामबन ज़िले में हुए रॉक स्लाइड का है.

By -  Runjay Kumar |

11 July 2023 5:44 PM IST

सोशल मीडिया पर पहाड़ों से भारी मात्रा में पत्थरों के गिरने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को भारी बारिश की वजह से हिमाचल में बने ताज़ा हालात से जोड़कर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह मनाली में हुए भूस्खलन का दृश्य है.

हालांकि, बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो पुराना है और इसमें दिख रहा दृश्य जम्मू-कश्मीर के रामबन ज़िले में हुए रॉक स्लाइड का है.

बीते कुछ दिनों से हिमाचल, पंजाब सहित देश के उत्तरी राज्यों में भारी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से हिमाचल, पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. वहीं जम्मू-कश्मीर के कई इलाक़ों से भूस्खलन (लैंडस्लाइड) की ख़बर भी सामने आई है. हिमाचल प्रदेश में भी कई जगहों पर भूस्खलन की वजह से सैंकड़ों रास्ते बंद हो गए हैं. इसके अलावा उत्तराखंड में भी भूस्खलन के चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है.

वीडियो को फ़ेसबुक और ट्विटर पर वायरल दावे वाले अंग्रेज़ी कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है.



फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले उसके कीफ़्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें इस वीडियो का लंबा वर्जन न्यूज़ आउटलेट द ट्रिब्यून के यूट्यूब अकाउंट से 28 जुलाई 2019 को अपलोड किया हुआ मिला.



यूट्यूब वीडियो के शुरूआती हिस्से में ही वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे. वीडियो के साथ मौजूद टाइटल के अनुसार, यह दृश्य रामबन ज़िले में जम्मू-श्रीनगर हाईवे का है. हालांकि, इसके अलावा वीडियो के संबंध में कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई थी.

इसलिए हमने प्राप्त जानकारी के आधार पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें 29 जुलाई 2019 को द ट्रिब्यून की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट भी मिली. इस रिपोर्ट में यूट्यूब वीडियो भी मौजूद था.



द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू कश्मीर के रामबन ज़िले में जम्मू-श्रीनगर हाईवे के कई जगहों पर रॉक स्लाइड की वजह से हाईवे को बंद कर दिया गया था. रामबन के डिगडूल समेत कुछ अन्य जगहों पर भी पहाड़ दरकने की वजह रॉक स्लाइड हुए थे. इसका असर अमरनाथ यात्रियों पर भी पड़ा था. प्रशासन ने पहलगाम से वापस आ रहे अमरनाथ यात्रियों को शैतानुल्लाह और बनिहाल में ही रोक दिया था और जबकि जम्मू की तरफ़ से आने वालों को आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई थी.

जांच में हमें आजतक के यूट्यूब अकाउंट पर 29 जुलाई 2019 को प्रसारित की गई एक वीडियो रिपोर्ट भी मिली. इस रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो मौजूद था. रिपोर्ट में भी इस वीडियो को जम्मू-कश्मीर के रामबन का ही बताया गया था.



इसके अलावा हमें 28 जुलाई 2019 को एबीपी न्यूज़ द्वारा प्रसारित की गई वीडियो रिपोर्ट में भी यह वीडियो मिला. वीडियो रिपोर्ट में बताया गया था कि रामबन ज़िले में पहाड़ो के दरकने की वजह से जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर रॉक स्लाइड हुए थे. रॉक स्लाइड के दौरान हाईवे पर कई गाड़ियां भी मौजूद थी.



इस दौरान हमें इस संबंध में आज तक की वेबसाइट पर भी 28 जुलाई 2019 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी ऊपर मौजूद अन्य रिपोर्टों से मेल खा रही थी.

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में बारिश की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर 28 जुलाई 2019 को पहाड़ों के दरकने की वजह से हाईवे को बंद कर दिया गया था. रामबन-बनिहाल के बीच पंटियाल, डिगडूल समेत कई जगहों पर रॉक स्लाइड हुआ था. जिसकी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही को बंद कर दिया था. इसका असर अमरनाथ यात्रा पर भी पड़ा था.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के रामबन ज़िले में भूस्खलन का खतरा काफ़ी ज्यादा रहता है. अक्सर रामबन से गुजरने वाला जम्मू-श्रीनगर हाईवे इसकी चपेट में आ जाता है. रामबन में पहाड़ों के दरकने के वीडियो हर साल सामने आते रहते हैं. बीते दिनों भी भूस्खलन की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग का एक हिस्सा टूट कर गिर गया, जिसकी वजह से यातायात बाधित रही.

अंबाला में सड़कों पर नज़र आया मगरमच्छ? नहीं, वीडियो पुराना और मध्य प्रदेश का है

Tags:

Related Stories