सोशल मीडिया पर इन दिनों राहुल गांधी के साथ एक महिला की तस्वीर खूब वायरल है. तस्वीर के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी के साथ जो महिला दिख रही है वह कर्नाटका हिजाब मामले की वजह से सुर्खियों में आईं मुस्कान खान है. तस्वीर के द्वारा कहा जा रहा है कि हर देश विरोधी गतिविधि के साथ काँग्रेस का हाथ है.
बूम ने पाया कि ये तस्वीर पुरानी है और इसमें राहुल गांधी के साथ झारखंड से काँग्रेस की विधायक अम्बा प्रसाद हैं.
क्या शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उत्तराखंड में हारेगी बीजेपी? फ़ैक्ट चेक
सोशल मीडिया पर एक फ़ेसबुक यूज़र Raju Sharma ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- 'हिजाब वाली लड़की हर देश विरोधी गतिविधी के कॉन्ग्रेस का हाथ'
फ़ेसबुक पर एक अन्य यूज़र Anand Goyat ने कैप्शन लिखा कि - 'कल शेरनी बनकर कर कॉलेज गई थी आज गधी बनी है' .
सपा प्रत्याशी ने ठाकुरों और ब्राह्मणों को सड़क पर दौड़ाकर मारने की बात नहीं कही
ट्विटर पर भी ये फोटो कई दावों के साथ वायरल हो रही है. एक यूज़र Journalist Dr. Manu ने लिखा है 'School & college me burqa & hijab chahiye aur yaha .... ? Kab tak ye double standard chalta rahega ab sariyat ke rule kaha gaye ? Itne selective ye kaase ho sakte hai.'
फ़ैक्ट चेक
बूम ने जब संबंधित कीवर्ड के साथ इंटरनेट पर सर्च किया तो इस तरह की कई तस्वीरें और खबरें सामने आयी. आगे खोजने के बाद हमें एक तस्वीर मिली जो किसी अम्बा प्रसाद नामक यूज़र ने फ़ेसबुक पर पोस्ट की थी.
जब हमने उनकी प्रोफ़ाइल देखी तो हमें मालूम चला की अम्बा प्रसाद, झारखण्ड के बड़कागांव से कांग्रेस की विधायिका हैं और यह फ़ोटो उन्होंने 8 फ़रवरी 2022 को पोस्ट की थी जब वह राहुल गांधी से कांग्रेस के अन्य विधायकों के साथ मिली थीं. अम्बा प्रसाद ने यह फ़ोटो इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की है.
जब यह फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें महिला को मुस्कान खान होने का दावा किया गया, तो अंबा प्रसाद ने स्वयं ट्विटर पर स्पष्ट किया था कि यह वास्तव में फ़ोटो में वो हैं. उन्होंने झारखंड पुलिस से इस तरह की झूठी खबर फैलाने वालों पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया. हाल ही में जब राहुल गांधी झारखंड के विधायकों से मिले तो अंबा प्रसाद भी उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर मौजूद थीं.
कर्नाटका हिजाब विवाद: नहीं, यह छात्रा मुस्कान खान की तस्वीर नहीं है
इससे स्पष्ट होता है कि वायरल फ़ोटो के साथ किया जा रहा दावा झूठा है.