बीते 20 फ़रवरी को कर्नाटक के शिवमोगा (Shivamogga) ज़िले में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या कर दी गई थी. हर्षा की हत्या के विरोध में पूरे कर्नाटक में प्रदर्शन हुए थे. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि इस घटना के विरोध में चित्रदुर्गा में बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो करीब 22 सेकेंड का है. वीडियो में बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम भगवा झंडे लहराते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में सबसे नीचे चित्रदुर्ग का लोकेशन वाला टैग भी लगा हुआ है.
बिहार में दहेज की मांग करते दूल्हे का यह वीडियो स्क्रिप्टेड
वीडियो को सोशल मीडिया पर कई कैप्शन के साथ साझा किया जा रहा है.
ट्विटर यूजर साध्वी मिश्रा ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा 'कर्नाटक में जिहादियों द्वारा हर्षा की हत्या के विरोध में हिन्दू सड़कों पर उतर आया प्रदर्शन करने, बस यही एकता और शक्ति दिखानी है'.
इस वीडियो को वेरिफ़ाइड ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है. अरुण नाम के वेरिफ़ाइड ट्विटर यूजर ने अंग्रेज़ी में लिखे कैप्शन के साथ शेयर किया है जिसका अनुवाद है, 'कर्नाटक: हर्षा के समर्थन में और इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ चित्रदुर्ग में भगवा समर्थकों की भारी भीड़. हिंदू आखिरकार जाग रहे हैं और यह महसूस कर रहे हैं कि जो हमने खोया है उसे वापस पाने के लिए एकजुट होने का समय आ गया है!'
वीडियो फ़ेसबुक पर भी मिलते जुलते दावों के साथ वायरल है. पोस्ट यहाँ और यहाँ देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल हो रहे वीडियो की जांच के लिए सबसे पहले उसके कई कीफ़्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें यह वीडियो हिंदू महा गणपति चित्रदुर्ग फ़ेसबुक पेज पर मिला जो 2 अक्टूबर 2021 को अपलोड किया गया था. जबकि हर्षा की हत्या पिछले महीने 20 फ़रवरी को हुई थी.
अपलोड किए गए वीडियो के कैप्शन में दी गई जानकारी के अनुसार यह वीडियो 2021 के गणपति विसर्जन का है जिसे चित्रदुर्ग में आयोजित किया गया था.
इसके बाद हमने हिंदू महागणपति चित्रदुर्ग से भी संपर्क किया. हिंदू महागणपति के शक्ति प्रसाद ने बूम को जानकारी देते हुए बताया कि यह वीडियो पिछले साल आयोजित किए गए गणपति विसर्जन का है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वीडियो में दिख रहा इलाका चित्रदुर्ग के मदकारी सर्किल के पास का है.
हरियाणा के ढाबे में झगड़े के वीडियो को हिन्दू-मुस्लिम रंग देकर शेयर किया गया
बता दें कि कर्नाटक पुलिस ने फ़रवरी महीने में शिवमोगा में हुए 27 वर्षीय बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के मामले में दस लोगों को आरोपी बनाया है. सभी के खिलाफ यूएपीए की धारा लगाई है.