HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

कर्नाटक का पुराना वीडियो बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या से जोड़कर वायरल

बूम ने पाया कि वायरल हो रहा वीडियो पिछले साल के गणपति विसर्जन का है.

By -  Runjay Kumar |

10 March 2022 8:03 PM IST

बीते 20 फ़रवरी को कर्नाटक के शिवमोगा (Shivamogga) ज़िले में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या कर दी गई थी. हर्षा की हत्या के विरोध में पूरे कर्नाटक में प्रदर्शन हुए थे. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि इस घटना के विरोध में चित्रदुर्गा में  बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो करीब 22 सेकेंड का है. वीडियो में बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम भगवा झंडे लहराते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में सबसे नीचे चित्रदुर्ग का लोकेशन वाला टैग भी लगा हुआ है.

बिहार में दहेज की मांग करते दूल्हे का यह वीडियो स्क्रिप्टेड

वीडियो को सोशल मीडिया पर कई कैप्शन के साथ साझा किया जा रहा है.

ट्विटर यूजर साध्वी मिश्रा ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा 'कर्नाटक में जिहादियों द्वारा हर्षा की हत्या के विरोध में हिन्दू सड़कों पर उतर आया प्रदर्शन करने, बस यही एकता और शक्ति दिखानी है'.

पोस्ट का लिंक


आर्काइव पोस्ट यहाँ देखें

इस वीडियो को वेरिफ़ाइड ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है. अरुण नाम के वेरिफ़ाइड ट्विटर यूजर ने अंग्रेज़ी में लिखे कैप्शन के साथ शेयर किया है जिसका अनुवाद है, 'कर्नाटक: हर्षा के समर्थन में और इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ चित्रदुर्ग में भगवा समर्थकों की भारी भीड़. हिंदू आखिरकार जाग रहे हैं और यह महसूस कर रहे हैं कि जो हमने खोया है उसे वापस पाने के लिए एकजुट होने का समय आ गया है!'

वीडियो फ़ेसबुक पर भी मिलते जुलते दावों के साथ वायरल है. पोस्ट यहाँ और यहाँ देखें. 

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल हो रहे वीडियो की जांच के लिए सबसे पहले उसके कई कीफ़्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें यह वीडियो हिंदू महा गणपति चित्रदुर्ग फ़ेसबुक पेज पर मिला जो 2 अक्टूबर 2021 को अपलोड किया गया था. जबकि हर्षा की हत्या पिछले महीने 20 फ़रवरी को हुई थी.

Full View

अपलोड किए गए वीडियो के कैप्शन में दी गई जानकारी के अनुसार यह वीडियो 2021 के गणपति विसर्जन का है जिसे चित्रदुर्ग में आयोजित किया गया था.

इसके बाद हमने हिंदू महागणपति चित्रदुर्ग से भी संपर्क किया. हिंदू महागणपति के शक्ति प्रसाद ने बूम को जानकारी देते हुए बताया कि यह वीडियो पिछले साल आयोजित किए गए गणपति विसर्जन का है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वीडियो में दिख रहा इलाका चित्रदुर्ग के मदकारी सर्किल के पास का है.

हरियाणा के ढाबे में झगड़े के वीडियो को हिन्दू-मुस्लिम रंग देकर शेयर किया गया

बता दें कि कर्नाटक पुलिस ने फ़रवरी महीने में शिवमोगा में हुए 27 वर्षीय बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के मामले में दस लोगों को आरोपी बनाया है. सभी के खिलाफ यूएपीए की धारा लगाई है.

Tags:

Related Stories