हरियाणा के ढाबे में झगड़े के वीडियो को हिन्दू-मुस्लिम रंग देकर शेयर किया गया
बूम ने पाया कि वीडियो के साथ किया गया दावा ग़लत है. इस मामले में हिन्दू-मुस्लिम एंगल नहीं है. बुटाना पुलिस इंस्पेक्टर कँवर सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष हिन्दू समुदाय से हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो सीसीटीवी फुटेज है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि हरियाणा के एक मुस्लिम ढाबे में हिन्दू महिला पर मुस्लिम वेटर द्वारा अश्लील कमेंट करने पर जब महिला ने विरोध किया तो ढाबे के पूरे मुस्लिम स्टाफ़ ने उसके पति के साथ मारपीट की.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा ग़लत है. इस मामले में हिन्दू-मुस्लिम एंगल नहीं है. बुटाना पुलिस इंस्पेक्टर कँवर सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष हिन्दू समुदाय से हैं.
नहीं, पुलिस की गिरफ़्त में बैठी यह लड़की यूक्रेन से लौटी वैशाली यादव नहीं है
फ़ेसबुक पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया जा रहा है, "वीडियो हरियाणा का है मुस्लिम ढाबे में हिंदू महिला को देख कर मुस्लिम वेटर ने महिला पर अश्लील कमेंट किया महिला के विरोध करने पर उसके पति को पूरे मुस्लिम स्टाफ के लड़को ने मिल कर बहुत मारा ।।किसी मुस्लिम के ढाबे में फैमिली सहित जाने से बचे धन्यवाद."
पोस्ट यहां देखें.
पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
Russia-Ukraine Crisis: क्या यूक्रेनी न्यूज़ चैनल ने लोगों के मौत की झूठी खबर फैलाई?
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वीडियो पर 'जनता News Breaking' का लोगो लगा हुआ है. हमने इससे हिंट लेते हुए फ़ेसबुक पर सर्च किया. इस दौरान हमें यह 20 फ़रवरी 2022 को अपलोड हुआ मिला. वीडियो के साथ टाइटल है – "मन्नत स्टार ढाबा पर ग्राहकों से मारपीट, महिला के साथ वेटर ने की थी छेड़छाड़ फिर शुरू हुआ विवाद"
वीडियो के मुताबिक़, मारपीट का यह पूरा कुरुक्षेत्र के रास्ते में पड़ने वाले मन्नत स्टार ढाबे का है, जहां 13-14 फ़रवरी की रात को एक परिवार डिनर के लिए आता है. इस बीच एक वेटर महिला पर कमेंट करता है जिसकी शिकायत मैनेजर से करते हैं. मामला इतना आगे बढ़ जाता है कि मारपीट की नौबत आ जाती है. ढाबे का स्टाफ़ लाठी-डंडों से उनकी पिटाई कर देता है.
वीडियो के वोइस ओवर में कहीं भी हिन्दू-मुस्लिम का ज़िक्र नहीं है. हमने पाया कि 8 मिनट लंबे इसी वीडियो के एक हिस्से को काटकर सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया गया है.
हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से खोज की तो हमें जागरण और ईटीवी हरियाणा की रिपोर्ट्स मिलीं.
जागरण की रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली नेशनल हाईवे पर समाना बाहू गांव के पास स्थित मन्नत ढाबे पर यह घटना 13 फ़रवरी को हुई थी. कुरुक्षेत्र निवासी रवि अपने परिवार के सदस्यों व दोस्तों के साथ खाना खाने मन्नत ढाबे पर पहुंचा था. इस बीच उनका किसी बात को लेकर ढाबे के स्टाफ़ के साथ विवाद हो गया.
रिपोर्ट के अनुसार, जब रवि ने स्टाफ़ के व्यवहार की शिकायत रिसेप्शन पर की तो वहां मौजूद स्टाफ़ ने काउंटर से डंडा निकालकर उसकी पिटाई कर दी.
वहीं, ईटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, खाना खा रहे परिवार की महिला के साथ ढाबे के कर्मचारियों ने बदतमीजी की थी. इसकी शिकायत परिवार के युवक ने जब रिसेप्शन पर बैठे स्टाफ़ से की तो उसने युवक को बदतमीजी से जवाब दिया और उसके बाद मारपीट शुरू कर दी. ये मारपीट काफ़ी देर तक चलती रही. जिसमें 3 लोग घायल हो गए.
जांच के दौरान ही हमें कुरुक्षेत्र मीडिया नाम के यूट्यूब चैनल पर 20 फ़रवरी को अपलोडेड वीडियो मिला. वीडियो का टाइटल है – "मन्नत सितारा ढाबा विवाद ने पकड़ा तूल,ढाबा मालिकों ने आरोपो को नकारा"
रिपोर्ट में, ढाबा स्टाफ़ द्वारा महिला के साथ बदतमीज़ी और परिवार से मारपीट के आरोपों का मन्नत सितारा ढाबा संचालक ने ख़ारिज किया है.
इस रिपोर्ट के अनुसार, मन्नत सितारा ढाबा के संचालक विकास सांगवान और महावीर तोमर हैं.
हरियाणा तक से बात करते हुए ढाबा के मालिक विकास सांगवान ने कहा कि 13 फ़रवरी की रात को 6 लड़के आये थे. सबने शराब पी रखी थी. कार पार्किंग में उन्होंने बहुत ज़्यादा शराब पी थी और तेज़ म्यूज़िक बजा रहे थे. जिससे बाकी लोगों को परेशानी हो रही थी. हमारे मैनेजर ने उन्हें ऐसा न करने को कहा लेकिन वो नहीं माने. उन्होंने काउंटर पर मैनेजर का गला पकड़ा. मारपीट की शुरुआत उन्होंने की थी.
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने भी छेड़छाड़ और छीनाझपटी के आरोपों का खंडन किया है.
वहीं, हरियाणा न्यूज़ से बात करते हुए कथित पीड़ित रवि ने ढाबा स्टाफ़ पर उसकी पत्नी से बदतमीज़ी का आरोप लगाया. मैनेजर से शिकायत करने पर सबने मिलकर उनके साथ मारपीट की.
इसके बाद हमने इंस्पेक्टर कंवर सिंह, बुटाना पुलिस स्टेशन से संपर्क किया जिसमें उन्होने इस मामले में सांप्रदायिक एंगल होने से इंकार कर दिया. उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष हिन्दू है और हिन्दू-मुस्लिम जैसा दावा ग़लत है.
इंस्पेक्टर कंवर सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष के बीच झगड़ा हुआ था. दोनों तरफ़ से एफ़आईआर दर्ज करवाई गई है. होटल स्टाफ़ के तीन लोगों की गिरफ़्तारी हुई है. फ़िलहाल आगे की जांच जारी है.
क्या पुतिन ने भारत को रूस-यूक्रेन युद्ध से दूर रहने की दी चेतावनी? फ़ैक्ट चेक