सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें बड़ी संख्या में जमीन पर पासपोर्ट सहित अन्य कागजात बिखरे हुए नजर आ रहे हैं और आसपास कुछ लोग भी दिख रहे हैं. वीडियो को गुजरात के बेट द्वारिका से जोड़कर दावा किया जा रहा है कि हाल ही में वहां प्रशासन ने अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई की तो हज़ारों मुस्लिमों के अवैध अतिक्रमण सामने आये.
आगे कहा जा रहा है कि जब यहाँ इतने लोग अवैध पाए गए तो देश भर में ना जाने कितने मुस्लिम होंगे जिन्होंने अवैध कब्ज़ा कर रखा होगा. इसी सन्दर्भ में सोशल मीडिया यूज़र्स वीडियो को मुस्लिमों से जोड़ते हुए हालिया बताकर शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2018 का है और हरियाणा के सिरसा जिले का है. गुजरात और मुस्लिमों से इसका कोई नाता नहीं है.
दो लोगों की बेरहमी से पिटाई का पुराना वीडियो फ़र्ज़ी सांप्रदायिक दावे से वायरल
फ़ेसबुक पर यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जिस पासपोर्ट को बनवाने में आम लोगों के पसीने छूट जाते हैं, वहीँ घुसपैठियों का पासपोर्ट इतनी आसानी से कैसे बन जाता है, जांच का विषय है..जिस प्रकार गुजरात में बेट द्वारका के पास हज़ारों अवैध मुस रमान बसे थे, उस आधार पर अंदाजा लगाया जा सकता है की देश में हज़ारों क साब बसाये जा चुके हैं..एक खेत से मिल रहे ये पासपोर्ट, आधार कार्ड और कागजात देख कर आपकी रूह काँप जाएगी.."
फ़ेसबुक पर अनेक यूज़र्स ने इसी दावे से वीडियो को शेयर किया है, जिसे यहां और यहां देख सकते हैं.
ट्विटर पर भी यूज़र्स ने इस वीडियो को इसी तरह के समान दावों के साथ शेयर किया है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा तो उसमें नज़र आ रहे लोग पंजाबी भाषा में बोल रहे हैं. इससे हमें वीडियो के पंजाब-हरियाणा के आसपास का होने का अनुमान हुआ.
इसके बाद बूम ने वायरल वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर सम्बंधित कीवर्ड्स की मदद से गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो 11 मार्च 2018 की जागरण की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में इस्तेमाल की गई तस्वीर वायरल वीडियो के दृश्य के समान है. रिपोर्ट के मुताबिक, सिरसा के लकडांवाली सड़क पर कुछ ग्रामीणों को बढ़ी संख्या में पासपोर्ट पड़े हुए मिले. उन्होंने पुलिस को सूचित किया. सभी पासपोर्ट नए जैसे लग रहे हैं. पासपोर्ट की संख्या लगभग 256 बतायी जा रही है.
रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से लिखा है कि किसी ने ये पासपोर्ट आज ही डाले हैं. इस आम रास्ते पर आवाजाही रहती है और पूर्व में डाले गए होते इसकी जानकारी पहले ही मिल जाती अब पुलिस पासपोर्ट कार्यालय से भी संपर्क करेगी ताकि पासपोर्ट के बारे में जानकारी मिल सके और फिर कड़ियों को आगे बढ़ाया जा सके. कुछ दिन पहले पंजाब के बठिंडा में बड़ी संख्या में पासपोर्ट चोरी की खबर आयी थी. हो सकता है उस मामले से कोई सम्बन्ध हो, हालाँकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
इसी घटना को कवर करती हुई 12 मार्च 2018 की 'द ट्रिब्यून' की रिपोर्ट मिली जिसके मुताबिक, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने कल शाम सिरसा जिले के कालांवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चकेरियन से लकडांवाली गांव की सड़क किनारे लावारिस पड़े 258 पासपोर्ट बरामद किए.
कालांवाली पुलिस स्टेशन के एसएचओ ओम प्रकाश, जिन्होंने घटनास्थल पर जाकर दस्तावेज बरामद किए, ने कहा कि पासपोर्ट वर्तमान समय में वैध थे. पासपोर्ट चंडीगढ़, अमृतसर, जालंधर, पटना साहिब (बिहार) और कुछ अन्य स्थानों के निवासियों के नाम पर जारी किए गए थे. बठिंडा में गुम हुए पासपोर्ट के सन्दर्भ में बठिंडा की पुलिस टीम ने आकर इन पासपोर्ट को क्रॉस चेक किया, लेकिन यह दूसरे निकले हैं.
11 मार्च 2018 की पंजाब केसरी की वीडियो रिपोर्ट के अनुसार, ये पासपोर्ट लुधियाना की एक प्राइवेट फर्म जो वीसा लगवाने का काम करती है, उसके यहां से खो गए थे. पुलिस ने पासपोर्ट ऑफिस से मदद लेकर आधार के जरिये पासपोर्ट धारकों की पहचान कर ली है और उन्हें पासपोर्ट वापस करने लिए सूचित किया जा रहा है.
UPPSC भवन के सामने अभ्यर्थी के डांस का वीडियो ग़लत दावे से वायरल