UPPSC भवन के सामने अभ्यर्थी के डांस का वीडियो ग़लत दावे से वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो में डांस करने वाला शख़्स यूपी के महराजगंज के हाईस्कूल में शिक्षक हैं और उनका नाम जावेद आलम है.
सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ऑफिस के सामने एक व्यक्ति का डांस करता हुआ वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि डांस करने वाला व्यक्ति का नाम आदर्श कुमार है और वह यूपीपीसीएस (UPPSC) का अभ्यर्थी है, जो अपनी प्रेमिका के साथ परीक्षा की तैयारी कर रहा था. आदर्श परीक्षा में असफल हो गया जबकि प्रेमिका आदर्श के नोट्स पढ़कर परीक्षा में सफल हो गयी.
इसके बाद प्रेमिका ने इसे छोड़ किसी आईएएस अधिकारी से शादी कर ली. तभी से आदर्श पागल हो गया है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में डांस कर रहे व्यक्ति का नाम जावेद आलम है और इसके साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह फ़र्ज़ी है.
हैदराबाद का पुराना वीडियो संभाजी नगर में रामनवमी की झड़प से जोड़कर वायरल
ट्विटर पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "ये है आदर्श कुमार UPPSC के अभ्यर्थी, ये अपनी gf के साथ UPPSC की तैयारी कर रहे थे, इनकी gf इनके नोट्स से ही कर रही थी।परिणाम में, उसकी गर्लफ्रेंड ने परीक्षा उत्तीर्ण की, लेकिन उसने नहीं की। उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे छोड़ कर IAS से शादी की। तब से वह पागल हो गया है."
आर्काइव लिंक यहां देखें.
फ़ेसबुक पर भी एक यूज़र ने इसी दावे से यह वीडियो शेयर किया.
( आर्काइव लिंक )
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे वायरल वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो दैनिक भास्कर की 14 दिन पहले की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में डांस करने वाले व्यक्ति का नाम जावेद आलम है और वह उत्तर प्रदेश के महराजगंज के निचलौल जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक हैं. वह बच्चों को मनोरंजक तरीके से पढ़ाने के लिए मशहूर हैं.
यूपीपीसीएस के सामने डांस करने पर जावेद आलम ने बताया कि मेरा इससे पहले होने वाला UPPCS का इंटरव्यू अच्छा नहीं हुआ था. तब कुछ बातों को लेकर मेरा इम्प्रेशन खराब हो गया था. शायद इसी वजह से मेरा सलेक्शन भी नहीं हो पाया था. उस वक्त मैं नर्वस भी था. लेकिन इस बार जब मैं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अंदर पहुंचा, तो मुझे अपने पुराने इंटरव्यू की बात याद आ गई. मैंने तभी सोचा कि इस बार मैं इंटरव्यू से पहले डांस करूंगा. उसके बाद इंटरव्यू दूंगा. डांस कोई हंसने की चीज नहीं है बल्कि यह आपके अंदर आत्मविश्वास भरता है.
इसके बाद बूम ने जावेद आलम के सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले तो इंस्टाग्राम पर 14 मार्च को वायरल वीडियो रील के रूप में पोस्ट किया हुआ मिला. वीडियो का कैप्शन था, 'UPPSC के गेट पर डांस'.
यह वीडियो बूम को जावेद आलम के फ़ेसबुक और यूट्यूब अकाउंट पर भी मिला. जावेद आलम ने डांस क्यों किया, इसे बताते हुए उन्होंने UPPSC के सामने एक अन्य वीडियो भी बनाई है. वीडियो में वह कहते हैं कि "परीक्षा की तैयारी का समय बहुत लम्बा होता है और इस दौरान कई लोग एंजाइटी व डिप्रेशन में चले जाते हैं. मैं भी इस दौर से गुजरा हूँ. ऐसे लोगों के लिए मैं UPPSC के इतिहास में पहली बार डांस कर रहा हूँ."
जावेद आलम के यूट्यूब चैनल पर ही सिविल सर्विसेज परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाली संस्था दृष्टि के साथ एक मॉक इंटरव्यू वह अपना परिचय देते हुए बताते हैं कि उनका नाम जावेद आलम है और वह एक शिक्षक हैं. इंटरव्यू यहां देखा जा सकता है.
रामनवमी जुलूस का यह वीडियो एमपी के खरगोन का नहीं, बल्कि कर्नाटक के गुलबर्ग का है