HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

G20 के लिए भारत आए वैश्विक नेताओं का वीडियो अयोध्या से जोड़कर झूठे दावे के साथ वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 9 और 10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में आयोजित हुए G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों का है.

By - Rohit Kumar | 27 Jan 2024 9:01 AM GMT

सोशल मीडिया पर दूसरे देशों के प्रमुख नेताओं का प्लेन से उतरते हुए का वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सहित कई अन्य नेताओं को देखा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि यह 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथियों का है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 9 और 10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में आयोजित हुए G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों का है, जिसे अलग-अलग नेताओं के न्यूज़ वीडियो से एडिट कर बनाया गया है.

ग़ौरतलब है कि 22 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में हिंदू देवता राम की 'प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम' संपन्न हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश के लगभग 7000 गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए थे.

राम मंदिर की 'प्राण प्रतिष्ठा' के आयोजन की घोषणा के बाद से लेकर अब तक सोशल मीडिया पर इससे संबंधित तरह-तरह के झूठे और भ्रामक दावे के साथ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी क्रम में अब यह वीडियो भी वायरल है. बूम ने राम मंदिर से जुड़े तमाम फ़र्जी खबरों का फै़क्ट चेक किया है, जिनको यहां, यहां पढ़ा जा सकता है.

फ़ेसबुक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "राम मंदिर अयोध्या 22 जनवरी 2024 को अतिथि राष्ट्रपति पद पर स्वागत देश सम्मान"



कई अन्य यूज़र्स ने भी इसी दावे के साथ इंग्लिश कैप्शन में ये वीडियो शेयर किया है. 

यह भी पढ़ें : अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति को देखकर फ़ोटोग्राफ़र के रोने का झूठा दावा वायरल


फै़क्ट चेक

ग़ौरतलब है कि 9 और 10 सितंबर 2023 को भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ. यह पहला मौका था जब भारत ने G20 देशों के शिखर सम्मेलन की मेज़बानी की थी. इस शिखर सम्मेलन की थीम 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' थी. इस थीम के तहत खाद्य सुरक्षा, जलवायु और ऊर्जा, विकास, स्वास्थ्य और डिजिटलीकरण जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो इसी G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों के अलग-अलग न्यूज़ वीडियो से एडिट कर बनाया गया है.

बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए वीडियो के अलग-अलग फ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें अगल-अलग न्यूज़ चैनल पर  इन प्रमुख नेताओं के वीडियो मिले, जिनके छोटे हिस्से को एडिट कर जोड़ते हुए यह वायरल वीडियो बनाया गया है. 

हमें कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का वीडियो जी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर 8 सितंबर 2023 को अपलोड किया हुआ मिला. 

Full View

हमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का वीडियो एएनआई के यूट्यूब चैनल पर 8 सितंबर 2023 को अपलोड किया हुआ मिला.

Full View

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी का वीडियो WION के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 8 सितंबर 2023 को अपलोड किया हुआ मिला.

Full View


इसके अलावा हमें संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का वीडियो इंडिया टुडे, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन का वीडियो एएनआई, चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग का वीडियो एएनआई, इजिप्ट के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा का वीडियो डीडी न्यूज पर मिला. 

Full View


इन सभी नेताओं के न्यूज़ वीडियोज 8 सितंबर 2023 को अपलोड किये गए थे और इनके विवरण और शीर्षक में बताया गया कि वे सभी भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित हो रहे जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत आए थे. 

भारत में आयोजित हुए इस G20 शिखर सम्मेलन से जुड़ी तमाम जानकारी, फोटो-वीडियो को इस वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है.  

इसके अलावा हमने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में इन नेताओं के शामिल होने के दावे को लेकर न्यूज़ रिपोर्ट्स सर्च कीं लेकिन हमें कोई भी ऐसी न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली, जो इस वायरल दावे की पुष्टी करती हो. 

हमें कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स (जागरण जोश, एनडीटीवी) भी मिलीं जिसमें राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने वाले कुछ प्रमुख लोगों के नाम भी दिखाई दिए, लेकिन इसमें भी वीडियो में दिखाए गए किसी भी नेता का नाम नहीं है.  

'राम मंदिर' का निर्माण 'बाबरी मस्जिद' से दूर अलग स्थान पर किए जाने का झूठा दावा वायरल

Related Stories