श्रीनगर के लाल चौक पर भगवान राम की तस्वीर के दावे से देहरादून का वीडियो वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित क्लॉक टॉवर का है. इसका श्रीनगर के लाल चौक से कोई लेना-देना नहीं है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक चौराहे पर लगे क्लॉक टॉवर पर होलोग्राम के रूप में भगवान राम की तस्वीर लगी हुई है. वीडियो को श्रीनगर के लाल चौक का बताते हुए बीजेपी सरकार के सन्दर्भ में कहा जा रहा है कि आप श्रीनगर में पहले ऐसे दृश्य की कल्पना नहीं कर सकते थे, लेकिन अब संभव है. सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को श्रीनगर का मानकर खूब शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो श्रीनगर का नहीं बल्कि उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में मौजूद क्लॉक टॉवर का है.
ग़ौरतलब है कि आगामी 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं. देश भर के भक्त मंदिर के उद्घाटन की प्रतीक्षा कर रहे हैं. हालांकि, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रमुख धर्म गुरुओं सहित विपक्षी नेताओं ने कार्यक्रम में भाग लेने से इनकार कर दिया है. जहां विपक्ष का दावा है कि उद्घाटन को बीजेपी-आरएसएस के कार्यक्रम तक सीमित कर दिया गया है, वहीं धार्मिक प्रमुखों ने अधूरे मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह करने पर सवाल उठाए हैं.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “लाल चौक, श्रीनगर क्या आप में से कोई श्रीनगर में ऐसे दृश्य की कल्पना कर सकता है।”
वीडियो को श्रीनगर के लाल चौक का बताते हुए फेसबुक पर अनेक यूज़र्स ने शेयर किया है. यहां, यहां और यहां देखें.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी अनेक यूज़र्स ने इसे श्रीनगर का बताते हुए शेयर किया है. यहां और यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो से कीफ्रेम निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो कई जगह इस इमारत को देहरादून का क्लॉक टॉवर बताया गया है. यहां और यहां देखें.
इसके बाद हमने देहरादून के क्लॉक टॉवर को लेकर सर्च किया तो एक-दो दिन पुरानी अनेक मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. इन रिपोर्ट्स में बताया गया कि उत्तराखंड के देहरादून में क्लॉक टॉवर पर लेजर शो के जरिये भगवान राम की झलक दिखाई गयी. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि देहरादून का दिल कहे जाने वाला क्लॉक टॉवर राममयी हो गया है. यहां राम के भजन बज रहे हैं. जिससे हर कोई भक्ति में ओत प्रोत नजर आ रहा है. इसके अलावा एलईडी स्क्रीन और लेजर लाइटों के जरिए 'प्राण प्रतिष्ठा' कार्यक्रम में आने का न्योता दिया जा रहा है.
उपरोक्त वीडियो में नज़र आ रही इमारत हूबहू वायरल वीडियो में नज़र आ रही इमारत के समान है.
अधिक स्पष्टता के लिए हमने गूगल मैप पर देहरादून के क्लॉक टॉवर को खोजा. यह देहरादून में पल्टन बाजार के निकट है.
इसके बाद हमने वायरल वीडियो और मैप पर नज़र आ रही समानताओं की तुलना की. नीचे देखें.
अंत में हमने श्रीनगर के लाल चौक को लेकर पड़ताल की तो न्यूज़ एजेंसी एएनआई का 18 जनवरी 2023 का ट्वीट मिला जिसमें लाल चौक का वीडियो भी शामिल है. ट्वीट में बताया गया कि गणतंत्र दिवस से पहले श्रीनगर के लाल चौक के घंटाघर को तिरंगे के रंगों से जगमग किया गया है. इस वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि वायरल वीडियो में नज़र आ रही इमारत और श्रीनगर के लाल चौक की इमारत बिलकुल अलग है.
उपरोक्त पड़ताल से स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो श्रीनगर के लाल चौक का नहीं बल्कि देहरादून में मौजूद क्लॉक टॉवर का है.