HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बिहार परीक्षा के नतीजों में देरी के चलते नोटा दबाने की शपथ वाला फर्जी स्टांप पेपर वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल शपथ पत्र एडिटेड है. वायरल स्टांप पेपर में इस्तेमाल की गई पासपोर्ट साइज फोटो यूट्यूबर वसीम अहमद की है.

By - Jagriti Trisha | 11 March 2024 5:27 PM IST

सोशल मीडिया पर एक स्टांप पेपर की तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसमें एक अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग के शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की परीक्षा का सप्लिमेंट्री रिजल्ट न जारी होने पर चुनाव में पूरे परिवार सहित नोटा का बटन दबाने की शपथ ले रहा है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल शपथ पत्र फर्जी है. वायरल स्टांप पेपर में इस्तेमाल की गई पासपोर्ट साइज फोटो यूट्यूबर वसीम अहमद की है.

वायरल हो रहे स्टांप पेपर में अभ्यर्थी विकास कुमार के हवाले से यह शपथ है कि अगर BPSC की शिक्षक भर्ती की दूसरे चरण की परीक्षा का सप्लिमेंट्री रिजल्ट नहीं जारी किया गया तो वह अपने परिवार समेत चुनाव का बहिष्कार करेंगे. इस शपथ पत्र में एक पासपोर्ट साइज फोटो भी लगी हुई है.

आपको बाताते चलें कि बिहार लोक सेवा आयोग के शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण की परीक्षा का सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर लंबे समय तक अभ्यर्थी प्रदर्शनरत रहे हैं. 2 फरवरी को लोक सेवा आयोग ने दूसरे चरण के रिजल्ट जारी किए थे. अब आयोग ने शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. 

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर यूजर इस स्टांप पेपर को सही मानकर सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग से जोड़कर शेयर कर रहे हैं. एक्स पर इसे शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, '#BPSC_TRE में SUPPLEMENTARY RESULT देने पर, वर्तमान सरकार को वोट ना करने का शपथ लेता हुआ अभ्यर्थी.'


आर्काइव लिंक.

 फेसबुक पर भी यह इन्हीं मिलते-जुलते दावों के साथ वायरल है.

Full View


फैक्ट चेक 

स्टांप पेपर की सच्चाई जानने के लिए हमने सबसे पहले वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन की पड़ताल की. वहां कई यूजर्स ने इसे एडिटेड बताया था. एक और यूजर ने इसपर लगी पासपोर्ट साइज फोटो को वसीम अहमद का बताया. इससे हमें अंदेशा हुआ कि वायरल शपथ पत्र के साथ किया जा रहा दावा फर्जी है.

आगे हमने शपथ पत्र को गौर से देखा तो पाया कि इसमें कोई सीरियल नंबर अंकित नहीं है, जबकि हर स्टांप पेपर पर एक विशेष सीरियल नंबर होता है. साथ ही स्टांप के पास अलग से उल्टे-सीधे कुछ शब्द भी दिख रहे हैं. आगे हमने पाया कि अभ्यर्थी का हस्ताक्षर नोटरी की ओर से अटेस्ट भी नहीं किया गया था और उसे ध्यान से देखा जाए तो पता चलता है कि हस्ताक्षर अलग से क्रॉप करके चिपकाया गया है.



आगे हमने इसपर लगी पासपोर्ट साइज फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया, इसके जरिए हमें यूट्यूबर वसीम अहमद के इंस्टाग्राम और एक्स हैंडल पर यही तस्वीर मिली. इस तस्वीर को वसीम ने जून 2021 में पोस्ट किया था. वसीम अहमद Round2Hell नाम का यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जिसके लगभग 32 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.



 इससे स्पष्ट है की वायरल शपथ पत्र फर्जी है, यूट्यूबर वसीम अहमद की तस्वीर का इस्तेमाल कर इसे एडिट किया गया है.


Tags:

Related Stories