HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

ज़ी न्यूज़ के ऑफ़िस में तोडफ़ोड़ और सुधीर चौधरी पर हमले के दावे का सच क्या है

बूम ने पता लगाया की वायरल तस्वीरें पुरानी और दावे फ़र्ज़ी हैं.

By - Sumit | 16 Aug 2021 3:13 PM GMT

सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों का एक सेट इस फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल है कि Zee News के Noida ऑफ़िस में तोड़फ़ोड़ की गयी है और इस दौरान  चैनल के एडिटर-इन-चीफ़ सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) घायल हो गये हैं.

वायरल तस्वीरों के सेट में जहां एक फ़ोटो किसी दफ़्तर में हुई तोडफ़ोड़ दिखाता है तो वहीं दूसरी तस्वीर में नाक पर बैंडऐड लगाए सुधीर चौधरी नज़र आते हैं.

कोटा में मॉक ड्रिल का वीडियो आतंकी हमला बताकर वायरल

फ़ेसबुक पर वायरल एक पोस्ट के कैप्शन में दावा किया गया है 'सुधीर चौधरी पर इस हमले की हम कड़ी शब्दों में उसी तरह निंदा करते हैं जिस तरह किसानों की मौत पर जी न्यूज़ निंदा करता है'.

वायरल पोस्ट यहां देखें.

दोनों तस्वीरों की सेट पर एक टेक्स्ट लिखा है जो कहता है 'ज़ी न्यूज़ नोएडा ऑफिस मैं सुधीर चौधरी पर अंधाधुन जूता चप्पल मारते मारते 8 जूता 12 चप्पल टूटे हैं जूता चप्पल टूटने का हमें बेहद अफ़सोस है'.


यही तस्वीर एक अन्य पेज से भी बगैर किसी दावे के शेयर की गयी. पोस्ट यहां देखें.


फ़ैक्ट चेक 

 बूम ने दोनों तस्वीरों पर रिवर्स इमेज सर्च किया और पाया की ये दावा फ़र्ज़ी है.

पहली तस्वीर


रिवर्स इमेज चेक में हमें वर्ष 2019 में Samachar4media नामक वेबसाइट में छपे एक रिपोर्ट में यही तस्वीर मिली. रिपोर्ट के मुताबिक चौधरी का मुंबई यात्रा के दौरान एक मामूली एक्सीडेंट हुआ था जिससे उनकी नाक में चोट आयी थी.

हमें चौधरी द्वारा उनके फ़ेसबुक पेज पर शेयर किया गया एक वीडियो भी मिला जिसमे वो खुद इस चोट के बारे में बताते हैं.

UP में भड़काऊ होर्डिंग्स पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ से जोड़कर वायरल

दूसरी तस्वीर


इस तस्वीर पर रिवर्स इमेज सर्च करने से हमें एक तीन वर्ष पुरानी Mumbai Live की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के अनुसार घटना मुंबई की है जहां महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने मुंबई कांग्रेस के ऑफ़िस में तोडफ़ोड़ की थी.

न्यूज़ एजेंसी ANI ने भी ये तस्वीर वर्ष 2017 में ट्वीट की थी.

Lucknow में Cab Driver की पिटाई करने वाली लड़की हुई Arrest? फ़ैक्ट चेक

 
















 


Related Stories