सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल है जिसमें एक व्यक्ति लड़खड़ाते हुए जलमग्न सड़क पर चलकर फुटपाथ की ओर आता है और आगे जाकर खुले नाले में गिर जाता है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली का है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूज़र्स दिल्ली सरकार की शराब नीति और 'केजरीवाल मॉडल' का मजाक व उस पर तंज कसते हुए शेयर कर रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि उस व्यक्ति के नाले में गिरने के बाद वहां खड़े लोग उसे बाहर निकाल लेते हैं जिससे उसकी जान बच जाती है.
बूम ने अपनी जाँच में पाया कि वायरल वीडियो दिल्ली का नहीं बल्कि तमिलनाडु के होसुर शहर से है.
सालों पुरानी तस्वीर को फ़िलिस्तीन के हालिया संघर्ष से जोड़कर शेयर किया गया
फ़ेसबुक पर वीडियो को शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा,'अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली को लंदन बनाने के लिए 2015 से लगातार जी जान से लगे हुए है, यह उनका 2015 से आज तक का result और एक के एक साथ फ्री शराब की बोतल बांटने का'.
फ़ेसबुक पर यह वीडियो काफ़ी वायरल जिसे यहाँ देखा जा सकता है.
ट्विटर पर भी ये वीडियो इसी दावे के साथ ख़ूब वायरल है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वीडियो को ध्यान से देखा. इस दौरान हमें वीडियो की शुरुआत में ही हरे रंग के साइन बोर्ड पर तमिल भाषा में कुछ लिखा दिखता है. इसके बाद थोड़ा आगे लाल रंग की गोल्ड लोन की दुकान का एक बोर्ड दिखता है जिसपर तमिल भाषा में में कुछ लिखा जान पड़ता है.
इस बोर्ड पर लिखे फ़ोन नंबर के एसटीडी कोड को हमने जब सर्च किया तो यह तमिलनाडु के होसुर इलाक़े का निकला.
आगे हमने कीवर्ड की मदद से न्यूज़ रिपोर्ट खोजी तो 'द फ़्री प्रेस जर्नल' की 5 अगस्त 2022 की रिपोर्ट मिली जिसने इस घटना को कवर किया था.
रिपोर्ट का शीर्षक था,'तमिलनाडु: होसुर में बारिश के दौरान खुले नाले में गिरा आदमी, बचाव के लिए दौड़े लोग; वीडियो हुआ वायरल'.
जांच के दौरान हमें आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालयान का एक ट्वीट मिला. उन्होंने ट्वीट में बीजेपी दिल्ली की प्रवक्ता अनुजा कपूर को वायरल वीडियो को दिल्ली से जोड़कर शेयर करने पर उन्हें घेरते हुए क़ानूनी नोटिस भेजने की बात कही थी. बाद में अनुजा कपूर ने ट्वीट डिलीट कर दिया.
बहरीन में भगवान गणेश की मूर्ति तोड़ने का पुराना वीडियो केरल से जोड़कर वायरल