सोशल मीडिया पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह कथित तौर पर कांग्रेस को देश बांटने वाली पार्टी कहते नजर आ रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो क्रॉप्ड है. मूल वीडियो 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के बिहार चरण का है. यहां औरंगाबाद में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने जातिगत जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हवाले से यह बात बोली थी.
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर यूजर इस क्लिप्ड वीडियो को सच मानकर शेयर कर रहे हैं. एक्स पर एक वेरिफाइड अकाउंट से इसे पोस्ट करते हुए लिखा गया, 'खरगे साहब भी कह रहे हैं कि कांग्रेस जाति के नाम पर देश को डिवाइड कर रही है. That's #WhyModi'
फेसबुक पर भी यह वीडियो इन्हीं दावों के साथ वायरल है. यहां, यहां देखें.
फैक्ट चेक
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया. इसके जरिए हमें न्यूज एजेंसी एएनआई के एक्स हैंडल पर 6 मिनट का एक वीडियो मिला, वीडियो के 3 मिनट के बाद वाले हिस्से में मल्लिकार्जुन खरगे बोलते हैं, '...किनके पास जमीनें हैं. ये सब देखने के लिए ही तो जातिगत गणना का हमने डिमांड किया है. इसमें गलती क्या है? अब मोदी बोलते हैं, हमेशा कांग्रेस पार्टी देश को डिवाइड कर रही है. जाति के नाम पर डिवाइड कर रही है.'
इस पोस्ट में बताया गया कि मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के औरंगाबाद में एक आम रैली को संबोधित करते हुए ये बातें कही हैं.
आगे पड़ताल के दौरान हमें कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब हैंडल पर भी वीडियो का लाइव वर्जन मिला. लगभग 1 घंटे 25 मिनट के इस वीडियो में 30 मिनट के बाद जाति जनगणना के बारे में बोलते हुए खरगे कहते हैं, 'कौन से कम्युनिटी के लोग, कास्ट के लोग आजादी के बाद कितना पाए और कहां ठहरे हैं, इसका एक अंदाजा लेने के लिए ये जाति जनगणना है. कितने ग्रैजुएट्स बैकवर्ड में बने, कितने ग्रैजुएट्स शेड्यूल कास्ट में बने, कितने शेड्यूल ट्राइब्स में बने, कितने माइनॉरिटी में बने. गरीब तबके के लोग अपर कास्ट में भी हैं, वो कितना आगे आए...किनके पास जमीनें हैं.'
वह आगे कहते हैं, 'ये सब देखने के लिए ही तो जातिगत गणना का हमने डिमांड किया है, इसमें गलती क्या है? अब मोदी बोलते हैं, हमेशा कांग्रेस पार्टी देश को डिवाइड कर रही है. जाति के नाम पर डिवाइड कर रही है. हम कहां कर रहे हैं भाई. हम तो लोगों को न्याय दिलाना चाहते हैं.' इससे स्पष्ट है कि खरगे के इस भाषण की एक लाइन को उसके मूल संदर्भ से काटकर शेयर किया जा रहा है. असल में उन्होंने पीएम मोदी के हवाले से कांग्रेस के लिए ये बोला था.
कांग्रेस के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी इस वीडियो का लाइव वर्जन देखा जा सकता हैं. 15 फरवरी को किए गए इस पोस्ट के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने बिहार के औरंगाबाद में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत जनता को संबोधित किया था. इसी दौरान उनके दिए गए भाषण की क्रॉप्ड लाइन वायरल है.