कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो साल 2018 का है जब मल्लिकार्जुन खड़गे मुंबई कांग्रेस के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मल्लिकार्जुन खड़गे पीएम मोदी पर सवाल उठाते हुए कहते नज़र आते हैं कि यदि उन्हें ज़्यादा शक्तियां मिलती हैं तो देश में सनातन धर्म और आरएसएस की हुकूमत आयेगी.
सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को शेयर करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साध रहे हैं.
हालांकि, बूम ने पाया कि वायरल वीडियो हाल के दिनों का नहीं बल्कि साल 2018 का है.
नहीं, पीएम मोदी ने नहीं कहा 'जोड़ो और विकास करो' कांग्रेस की परंपरा है
19 सेकंड के इस वीडियो में मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हुए सुने जा सकते हैं, "और ऐसे मोदी जी को और शक्ति मिलेगी देश में तो फिर समझो इस देश में सनातन धर्म और आरएसएस की हुकूमत आयेगी."
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "'मोदी जी की विजय सनातन धर्म की विजय है' नए पद के लिए श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी को मेरी शुभकामनाएं."
पोस्ट यहां देखें.
एक अन्य यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "ये काँग्रेस पार्टी के नये अध्यक्ष हैं मल्लिकार्जुन खड़गे जी.... जब देश न्यू इंडिया और आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो वो कांग्रेस उसी पुरानी रीति नीति में देश को बांटने का काम कर रही है."
पोस्ट यहां देखें.
नहीं, इस वीडियो में केजरीवाल बलात्कारियों को सज़ा देने की बात नहीं कर रहे
फ़ैक्ट चेक
बूम ने संबंधित कीवर्ड्स के साथ वीडियो को खोजना शुरू किया तो वायरल वीडियो का लम्बा वर्ज़न हमें आज तक के यूट्यूब चैनल पर 5 नवंबर 2018 को अपलोड हुआ मिला.
'मोदी को गाली से राहुल को ताली' शीर्षक के साथ अपलोड किया गया वीडियो दिवंगत पत्रकार रोहित सरदाना के शो 'दंगल' में चर्चा का विषय था.
इस वीडियो में 1 मिनट 50 सेकंड की समयावधि से मल्लिकार्जुन खड़गे बोलते हुए नज़र आते हैं. वो कहते हैं कि इस देश में डिक्टेटरशिप लाने की कोशिश हो रही है. वो (मोदी) हिटलर के बाद अपना रूप बदलना चाहते हैं. जैसा हिटलर जर्मनी में किया वैसा मोदी जी आज हिंदुस्तान में करना चाहते हैं."
इस बीच वीडियो में दूसरे विंडो में तत्कालीन केंदीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का बयान चलता है, जिसमें वो खड़गे की टिप्पणी के जवाब में मर्यादा का पाठ पढ़ाते नज़र आते हैं.
आगे वीडियो में मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हुए नज़र आते हैं, "आप साढ़े चार साल में साढ़े चार कदम नहीं चले और हमको पूछ रहे कि क्या किये? और ऐसे मोदी जी को और शक्ति मिलेगी देश में तो समझो फिर इस देश में सनातन धर्म और आरएसएस की हुकूमत आयेगी."
इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट्स खंगालने पर हमें 5 नवंबर 2018 को प्रकाशित ज़ी न्यूज़ की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुंबई कांग्रेस की ओर से बांद्रा में आयोजित 'संविधान बचाव परिषद' में बोलते हुए पीएम मोदी की हिटलर से तुलना की.
रिपोर्ट के मुताबिक़, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी देश में तानाशाही लाना चाहती है. पीएम मोदी देश के साथ वही करना चाहते हैं जो हिटलर ने जर्मनी के साथ किया था. संविधान ख़तरे में है और कांग्रेस, आरएसएस, मोदी और बीजेपी को संविधान नष्ट नहीं करने देगी.
मुंबई कांग्रेस द्वारा आयोजित 'संविधान बचाओ परिषद्' में मल्लिकार्जुन खड़गे के वक्तव्य पर आज तक ने भी रिपोर्ट प्रकाशित की थी. यहां पढ़ें.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने मल्लिकार्जुन खड़गे के सनातन धर्म और आरएसएस की हुकूमत आने वाले बयान को 6 नवंबर 2018 को ट्वीट किया था.
हमारी जांच से स्पष्ट हो जाता है कि मल्लिकार्जुन खड़गे का वायरल वीडियो क़रीब चार साल पुराना है, और यह बयान उन्होंने 2019 के आम चुनाव से पहले दिया था.
बीते 19 अक्टूबर को मल्लिकार्जुन खड़गे कांगेस के नए अध्यक्ष चुने गए.
रकाबगंज गुरुद्वारा में हाथ धुलते पीएम मोदी को पुरानी तस्वीर ग़लत दावे से वायरल