उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) के लिए कांग्रेस (Congress) पार्टी ने अपना घोषणा पत्र 'भर्ती विधान' (Bharti Vidhan) जारी कर दिया है. नई दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) द्वारा जारी 'भर्ती विधान' की एक फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर सोशल मीडिया पर ग़लत दावे से शेयर की जा रही है.
वायरल तस्वीर में कांग्रेस के घोषणा पत्र में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ लिखा गया है, "आएंगे तो योगीजी ही".
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने जो घोषणा पत्र पकड़ा हुआ है उसे फ़ोटोशॉप करके एडिट किया गया है.
यूपी विधानसभा चुनाव से जोड़कर मायावती का पुराना बयान हालिया बताकर वायरल
ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा, "कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अपना घोषणा पत्र जारी किया".
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
फ़ेसबुक पर तस्वीर शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन दिया "कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अपना घोषणा पत्र जारी किया. आएंगे तो योगीजी ही".
पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
ट्विटर और फ़ेसबुक पर इस तस्वीर को बड़ी संख्या में यूज़र्स ने शेयर किया है.
अपर्णा यादव के भाजपा ज्वाइन करने से जुड़ा अखिलेश यादव का वायरल ट्वीट फ़र्जी है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर असल में फ़ोटोशॉप की गयी है. ओरिजिनल तस्वीर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी कांग्रेस के घोषणा पत्र 'भर्ती विधान' पकड़ा हुआ है.
हमें अपनी जांच के दौरान यह तस्वीर हिंदुस्तान न्यूज़ वेबसाइट पर 21 जनवरी 2022 की एक रिपोर्ट में मिली. असल तस्वीर में घोषणा पत्र का नाम "भर्ती विधान युवा घोषणा पत्र" लिखा है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की कटआउट तस्वीर के अलावा ऊपरी हिस्से में युवाओं की तस्वीरें हैं.
रिपोर्ट में लिखा है, कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र के दौरान प्रियंका गांधी के साथ राहुल गांधी भी मौजूद रहे. पार्टी ने घोषणापत्र का नाम 'भर्ती विधान' रखा है. कांग्रेस का यह घोषणापत्र युवा वर्ग को ध्यान में रख कर बनाया गया है.
जागरण की 21 जनवरी की रिपोर्ट में भी घोषणा पत्र 'भर्ती विधान' के साथ पोज़ देते राहुल गांधी और परियंका गांधी की तस्वीर देखी जा सकती है.
अन्य रिपोर्ट्स यहां और यहां देखें .
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 21 जनवरी 2022 को 'भर्ती विधान' के साथ पोज़ देते अपनी और प्रियंका गांधी की हूबहू तस्वीर शेयर की थी जोकि अब फ़ोटोशॉप करके वायरल की गई है.
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों पर हमले की पुरानी तस्वीरें हालिया घटना से जोड़कर वायरल
जांच के दौरान हमें एक फ़ेसबुक पेज पर वही वायरल तस्वीर मिली जिसपर फ़ोटोशॉप की मदद से दूसरे शब्द जोड़े गए थे. हालांकि, पोस्ट की गई फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर पर अंग्रेज़ी का 'SATIRE' शब्द लिखा गया है.