छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों पर हमले की पुरानी तस्वीरें हालिया घटना से जोड़कर वायरल
बूम ने पाया वायरल तस्वीरों का सेट पुरानी अलग-अलग घटनाओं से है. इनका हालिया सशस्त्र सीमा बल के जवानों पर IED हमले से कोई वास्ता नहीं है.
सोशल मीडिया पर ब्लास्ट और घायल सुरक्षा कर्मियों (SSB personnel) की तस्वीरों का एक सेट इस दावे के साथ वायरल है कि ये 14 जनवरी 2022 को छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट (IED blast) से संबंधित है.
बूम ने पाया वायरल तस्वीरों का सेट पुरानी अलग-अलग घटनाओं से है. इनका हालिया सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों पर IED हमले से कोई वास्ता नहीं है.
यूपी विधानसभा चुनाव से जोड़कर मायावती का पुराना बयान हालिया बताकर वायरल
गौरतलब है कि बीते 14 जनवरी को छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों ने 2 आईईडी ब्लास्ट किए थे. इस हमले 3 एसएसबी जवान घायल हो गए थे. इसके बाद, नक्सलियों ने देर शाम सर्चिंग में जुटे जवानों को निशाना बनाकर ब्लास्ट किया, जिसमें 2 और जवान घायल हो गए थे.
फ़ेसबुक पर तस्वीरों का सेट शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन दिया, "सभी देशवासी IED विस्फोट नक्सली हमले में गंभीर रूप से घायल तीन SSB जवानो के शीघ्र ठीक होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें I
14.01.2022 को छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सली हमले में 3 जवान घायल, टारगेट कर ब्लास्ट किए गए 2 IED I #SSB के जवान प्रस्तावित नए रेलवे ट्रैक के निर्माण में लगे कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान कर रहे थे I नक्सली इस इलाके में सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों के खिलाप है I
छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों ने शुक्रवार को 2 IED ब्लास्ट किए. हमले में 3 SSB जवान घायल हो गए हैं. नक्सलियों ने देर शाम सर्चिंग में जुटे जवानों को टारगेट कर ब्लास्ट किया. इसमें 2 जवान घायल हो गए. कांकेर SP शलभ सिन्हा के मुताबिक, पहला ब्लास्ट शुक्रवार सुबह ही हुआ था, जिसमें एक जवान घायल हो गया था. इस दौरान माओवादियों ने जवानों पर फायरिंग भी की थी. जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और करीब 15 से 20 मिनट तक मुठभेड़ चली.
पुलिस ने बताया कि ताड़ोकी थाना क्षेत्र के कोसरुंडा कैंप के जवान रोज की तरह शुक्रवार को सर्चिंग के लिए निकले थे. जवानों के रास्ते में नक्सलियों ने पहले से ही IED प्लांट कर रखा था. SSB जवान जीपी सुरेंद्र का पैर IED पर आया और जोर का धमाका हो गया. इसके बाद घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. हमले के दौरान जवानो के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं."
पोस्ट यहां देखें.
क्या डिंपल यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ही बनेंगे मुख्यमंत्री? फ़ैक्ट-चेक
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया वायरल तस्वीरों का सेट पुरानी अलग-अलग घटनाओं से है. इनका हालिया सशस्त्र सीमा बल के जवानों पर आईईडी हमले से कोई वास्ता नहीं है.
बूम ने इन वायरल तस्वीरों को जांचने के लिए अलग-अलग रिवर्स इमेज पर चलाया.
पहली तस्वीर
दो तस्वीरों के इस सेट में एक क्षतिग्रस्त वाहन और घायल जवान देखा जा सकता है. 14 नवंबर 2018 को प्रकाशित DNA वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में मिली.
इंडियन एक्सप्रेस की 15 नवंबर 2018 की रिपोर्ट में भी क्षतिग्रस्त वाहन की तस्वीर देखी जा सकती है. रिपोर्ट में बताया गया है कि बीजापुर से 4 किलोमीटर दूर महादेव घाट पर नक्सलियों ने बीएसएफ़ जवानों के ट्रक को आईईडी से निशाना बनाया. इस ब्लास्ट में 5 जवान और एक ड्राइवर घायल हो गए थे.
दूसरी तस्वीर
दो तस्वीरों के इस कोलाज में दो घायल जवानों की तस्वीरें हैं जो हमें एएनआई के 12 जनवरी 2021 के ट्वीट में मिली. ट्वीट में बताया गया है कि नारायणपुर ज़िले के ओरछा थाने से 4 किमी दूर नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में 16 बटालियन के 2 छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के जवान घायल हो गए.
तीसरी तस्वीर
एक क्षतिग्रस्त वाहन के पास सुरक्षा बलों को दिखाती यह तस्वीर हमें एसोसिएटेड प्रेस की वेबसाइट पर मिली. यह तस्वीर 27 अगस्त, 2013 को ओडिशा के कोरापुट में हुए एक माओवादी हमले की है. इस घटना में क़रीब पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए थे.
चौथी तस्वीर
ब्लास्ट दिखाती यह तस्वीर इमगुर नाम की एक वेबसाइट पर मिली. इसमें बताया गया है कि यह स्क्रीनशॉट 1983 में रिलीज़ हुई स्टार वार्स फ़िल्म 'द रिटर्न ऑफ द जेडी' का है. इसके बाद हमने ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर फ़िल्म देखी. इस फिल्म में क़रीब 36 मिनट 55 सेकंड पर ठीक वैसा ही दृश्य देख सकते हैं जो बिल्कुल वायरल तस्वीर जैसा दिखता है.
पांचवी तस्वीर
ट्रक्टर के पास सुरक्षाबलों को दिखाती यह तस्वीर हमें इंडियन एक्सप्रेस पर 7 मार्च 2016 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में मिली.
तस्वीर 6
हमें यह तस्वीर डेक्कन क्रॉनिकल पर 20 मार्च 2018 को प्रकाशित रिपोर्ट में मिली. रिपोर्ट के अनुसार, दंतेवाड़ा के चोलनार गांव में एक पुलिस वाहन पर IED ब्लास्ट में कम से कम 6 जवानों की मौत हो गई और एक घायल हो गया.
तस्वीर 7
ब्लास्ट के मलबे में तब्दील वाहन की यह तस्वीर टाइम्स ऑफ़ इंडिया पर 11 नवंबर 2018 की रिपोर्ट में इस्तेमाल हुई मिली. रिपोर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव से एक दिन पहले कांकेर में एक IED ब्लास्ट में एक बीएसएफ़ जवान की मौत हो गई.
क्या राजीव गांधी को बचाने के लिए SPG ने एक भिखारी को गोली मारी थी? फ़ैक्ट चेक