अपर्णा यादव के भाजपा ज्वाइन करने से जुड़ा अखिलेश यादव का वायरल ट्वीट फ़र्जी है
बूम ने पाया कि वायरल ट्वीट अखिलेश यादव के नाम से बने एक फ़र्जी एकाउंट से किया गया है जिसे ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया है.
फ़ेसबुक पर अखिलेश यादव के नाम से एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. वायरल ट्वीट पूर्व समाजवादी नेता और मुलायम सिंह यादव की सबसे छोटी बहू अपर्णा यादव के भाजपा (BJP) ज्वाइन करने के संबंध में है.
वायरल ट्वीट में लिखा है, "BJP को लगता है कि वो हमारी बहू को अपने पाले में लेकर हमें हरा देगें लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि रावण को विभीषण एक ही बार मरवा सकता है हर बार नहीं। बेशक हम यदुवंशी हैं लेकिन रामायण हमने भी कई बार पढ़ी है। हमारी नाभि में अमृत कहां छिपा है ये आज के विभीषण को भी नहीं पता."
क्या डिंपल यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ही बनेंगे मुख्यमंत्री? फ़ैक्ट-चेक
19 जनवरी को अपर्णा यादव ने भाजपा का दामन थाम लिया था. अपर्णा मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. कहा जा रहा है की समाजवादी पार्टी में लंबे समय से उपेक्षा का शिकार रहीं अपर्णा लंबे समय से योगी आदित्यनाथ के संपर्क में थीं. संभावना है कि वो भाजपा के टिकट पर इस बार विधानसभा का चुनाव भी लड़ें.
एक यूज़र ने इस स्क्रीनशॉट को फ़ेसबुक पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'बड़बोले पन के चक्करमें स्वयम को #रावण बना लिया #नमाजवादी_स्वनिर्मित_रावण'.
ये स्क्रीनशॉट बिल्कुल इसी दावे से सोशल मीडिया पर वायरल है.
(पोस्ट यहां, यहां, यहां और यहां देखें)
फ़ैक्ट–चेक
बूम ने वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट को ध्यान से देखा तो पाया कि उसमे अखिलेश यादव के नाम से बने ट्विटर एकाउंट का यूज़रनेम @akhileshyadav लिखा हुआ है जबकि अखिलेश के ओरिजिनल अकाउंट का यूजरनेम @yadavakhilesh है. बूम ने @akhileshyadav को ट्विटर पर सर्च किया तो पाया कि ये अकाउंट सस्पेंड किया जा चुका है.
यूपी विधानसभा चुनाव से जोड़कर मायावती का पुराना बयान हालिया बताकर वायरल
वायरल स्क्रीनशॉट में ट्वीट की डेट 19 जनवरी लिखी है. बूम ने अखिलेश यादव के ट्विटर हैंडल में चेक किया तो पाया कि उन्होंने 19 जनवरी को सिर्फ़ एक ही ट्वीट किया है.
बूम ने अधिक जानकारी के लिए समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज सिंह काका से संपर्क किया. मनोज ने कहा कि ये ट्वीट फ़र्जी और आधारहीन है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने ऐसा कोई भी ट्वीट नहीं किया है. मनोज ने कहा, "बल्कि अखिलेश यादव जी ने अपर्णा यादव जी को बधाई दी है और कहा है कि समाजवादी विचारधारा का जितना प्रचार प्रसार हो उतना अच्छा है."
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से जोड़कर आजतक न्यूज़ का फ़र्ज़ी स्क्रीनशॉट वायरल
अपर्णा यादव के भाजपा ज्वाइन करने के बाद 19 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने उन्हें बधाई देते हुए ये कहा था कि समाजवादी विचारधारा का विकास हो रहा है. उन्होंने उस दिन भी ऐसा कुछ नहीं बोला जैसा कि वायरल ट्वीट में लिखा है.