पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 2019 में आयोजित वाम मोर्चा रैली की एक तस्वीर हालिया बताकर वायरल हो रही है.
बूम ने पाया कि यह तस्वीर 3 फ़रवरी, 2019 को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में आयोजित वाम मोर्चा की रैली की है, जिसमें हजारों वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था.
यह तस्वीर 28 फ़रवरी, 2021 को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में आयोजित वाम मोर्चा की सार्वजनिक रैली की पृष्ठभूमि में वायरल हुई है.
दूध में मिलावट करते युवक का पुराना वीडियो साम्प्रदायिक दावे के साथ वायरल
ब्रिगेड परेड ग्राउंड राज्य की सत्ताधारी वाम मोर्चा द्वारा सत्ता में होने पर आयोजित रैलियों के लिए जाना जाता है. 28 फ़रवरी की रैली में चुनाव से पहले वाम दलों, भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा और कांग्रेस की भागीदारी के साथ संभावित तीसरे मोर्चे के गठजोड़ देखा जा सकता है.
तस्वीर को ट्विटर और फ़ेसबुक पर हिंदी और बांग्ला कैप्शन के साथ अलग-अलग दावे के साथ शेयर किया गया है.
इसी तस्वीर को एक दूसरे कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, "कोलकाता में आज कांग्रेस और लेफ़्ट की पहली रैली हुई लेकिन त्रिकोणीय मुक़ाबले में किसका फ़ायदा होगा."
अन्य पोस्ट यहां देखें.
बेला चाओ: फ़ासिस्ट-विरोधी जड़ों से निकला गीत जो आंदोलनों की आवाज़ बन गया है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने तस्वीर पर एक रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें यह तस्वीर 2019 की कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिली.
फ़रवरी 2019 में वेबसाइट पीपल्स डिस्पैच, पीपल्स डेमोक्रेसी और सोशल न्यूज़ में प्रकाशित रिपोर्टों में कहा गया है कि 3 फ़रवरी, 2019 को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में आयोजित वामपंथी नेतृत्व वाली रैली में हजारों वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था.
रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार और राज्य में टीएमसी के नेतृत्व वाली सरकार के ख़िलाफ़ रैली आयोजित की गई थी.
इस तस्वीर को इंडिया कंटेंट वेबसाइट पर कैप्शन के साथ प्रकाशित किया गया है, "वामपंथी दलों के कोलकाता कार्यकर्ता 3 फ़रवरी 2019 को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में एक लेफ्ट फ्रंट रैली में भाग लेते हुए." तस्वीर का क्रेडिट वायर एजेंसी आईएएनएस को दिया गया है.
क्या अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान 'हिन्दू नौकर' के साथ भाग गयी?