HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

कपिल मिश्रा ने किया PFI के हड़ताल के कारण भारत जोड़ो यात्रा रुकने का फ़र्ज़ी दावा

बूम ने अपनी जांच में पाया कि भारत जोड़ो यात्रा के रेस्ट डे का पीएफआई के हड़ताल से कोई लेना देना नहीं है.

By -  Runjay Kumar |

24 Sept 2022 4:15 PM IST

बीते 23 सितंबर यानी शुक्रवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को केरल में एक दिन का विराम दिया गया. इसी दिन पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया(PFI) ने उनके ठिकानों पर केंद्रीय जांच एजेंसी के द्वारा की गई छापेमारी के विरोध में केरल बंद का आह्वान भी किया था.

दोनों घटनाक्रम एक ही दिन होने पर सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि पीएफआई के हड़ताल की वजह से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा रोक दी गई.

नोएडा में युवक की पिटाई का वीडियो फ़र्ज़ी बच्चा चोर की अफ़वाह से वायरल

हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि भारत जोड़ो यात्रा के रेस्ट डे का पीएफआई के केरल बंद से कोई लेना देना नहीं है. दिग्गज कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने 20 सितंबर को हुए एक प्रेस कांफ्रेंस में ही इस रेस्ट डे की जानकारी दी थी, जबकि पीएफआई पर छापे 22 सितंबर को पड़े थे.

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने 23 सितंबर को किए गए ट्वीट में लिखा "PFI और इस्लामिक जिहादी संगठनों ने आज हड़ताल का आह्वान किया और कांग्रेस ने आज अपनी पद यात्रा रोक दी इससे घटिया और शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता".


इसके अलावा फ़ेसबुक पर भी दोनों घटनाक्रमों को एक दूसरे से जोड़ते हुए कई पोस्ट्स किए गए है. इन पोस्ट्स में सीधे सीधे कहा जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा पीएफआई के समर्थन में रोक दी गई.


वायरल दावे से जुड़े फ़ेसबुक पोस्ट्स आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल हो रहे दावे की पड़ताल के लिए कीवर्ड सर्च की मदद से इससे जुड़ी न्यूज़ रिपोर्ट्स को खोजना शुरू किया. तो हमें कई टेक्स्ट और वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसमें यह कहा गया है कि लगातार पैदल यात्रा करने के बाद स्वास्थ्य और कई अन्य कारणों से 23 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा को एक दिन का विश्राम दिया गया है.

न्यूज़ रिपोर्ट्स की ख़ोज के दौरान ही हमें द हिंदू की वेबसाइट पर 21 सितंबर को छपी एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली. 21 सितंबर 2022 को प्रकाशित इस रिपोर्ट में दो दिन बाद यानी 23 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा को एक दिन का विश्राम दिए जाने का जिक्र था. रिपोर्ट के अनुसार बीते गुरुवार को भारत जोड़ो यात्रा त्रिसूर जिले में प्रवेश करेगी और अगले 25 सितंबर तक यह यात्रा त्रिसूर जिले में ही रहेगी. इस दौरान 23 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा के यात्री विश्राम करेंगे.


इसके अलावा हमें इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर भी 15 सितंबर को छपी एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भारत जोड़ो यात्रा के पहले रेस्ट डे का जिक्र था, जो 15 सितंबर को केरल के कोल्लम जिले में लिया गया था. साथ ही इस रिपोर्ट में 23 सितंबर को पूर्व से तय भारत जोड़ो यात्रा के अगले ब्रेक का भी जिक्र था.

जांच के दौरान ही हमें कांग्रेस नेता जयराम रमेश के द्वारा 22 सितंबर को किया गया एक ट्वीट मिला. इस ट्वीट में उन्होंने 23 सितंबर को विश्राम करने का जिक्र किया था. इतना ही नहीं हमें 20 सितंबर को जयराम रमेश के द्वारा किए गए एक प्रेस कांफ्रेंस का वीडियो भी मिला, जिसे कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. इस वीडियो के करीब 2 मिनट पर जयराम रमेश यह कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि 23 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा का रेस्ट डे है.


अभी तक की जांच में मिले तथ्यों से यह तो साफ़ पता चल रहा था कि 23 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लिया गया ब्रेक पहले से ही तय था.

इसके बाद हमने पीएफ़आई पर पड़े छापों से जुड़ी न्यूज़ रिपोर्ट्स को खंगाला तो हमने पाया कि बीते गुरुवार यानी 22 सितंबर को केंद्रीय जांच एजेंसी NIA और ED ने पीएफआई से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसके बाद पीएफआई ने शुक्रवार यानी 23 सितंबर को केरल बंद का आह्वान किया था.

जांच के दौरान हमें कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के द्वारा किए गए कई ट्वीट भी मिले, जो कपिल मिश्रा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखे गए थे. खेड़ा ने एक ट्वीट में लिखा है, "हमारी इस भारत जोड़ो यात्रा में हर सप्ताह एक दिन का ब्रेक लिया जाता है। पिछला ब्रेक 15 तारीख़ को था। अब यह बताइए क्या यह सच है मोहन जी भागवत पीएफ़आई से माफ़ी माँगो यात्रा पर कूच करने वाले हैं?"


इसके अलावा पवन खेड़ा ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें उन्होंने कपिल मिश्रा के इन दावों का खंडन किया है.

अपनी जांच को और पुख्ता बनाने के लिए हमने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल इंडियन यूथ कांग्रेस के सचिव शेष नारायण ओझा से भी संपर्क किया तो उन्होंने भी वायरल दावे का खंडन किया. शेष नारायण ओझा ने बताया कि यह पहले से ही तय होता है कि हमें कब ब्रेक लेना है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि लगातार पैदल यात्रा करने की वजह से हर सप्ताह में एक दिन का ब्रेक लिया जाता है. ब्रेक पैदल यात्रियों के स्वास्थ्य और  अन्य वजहों को ध्यान में रखकर ब्रेक लिया जाता है.

हमने इस संबंध में कांग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के सचिव वैभव वालिया से भी संपर्क किया तो उन्होंने भी वही सब बातें कही जो शेष नारायण ओझा ने कही थी. वैभव ने कहा कि यात्रा के दौरान लिए गए ब्रेक पहले से ही तय होते हैं और यह मुख्यतः भारत जोड़ो यात्रा के पैदल यात्रियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर लिए जाते हैं. इस दौरान यात्री अपने मेडिकल फिटनेस वगैरह की जांच कराते हैं.

दिल्ली की बस में महिला को बच्चा चोरी के आरोप में पकड़े जाने का गलत दावा वायरल

Related Stories