नोएडा में युवक की पिटाई का वीडियो फ़र्ज़ी बच्चा चोर की अफ़वाह से वायरल
बूम को नोएडा पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है और पिटने वाला व्यक्ति बच्चा चोर नहीं बल्कि भीख़ मांगने वाला एक बहरूपिया है.
बीते कुछ दिनों में बच्चा चोरी से जोड़कर कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिसमें महज़ अफ़वाह के चलते लोगों ने बच्चा चोरी के शक में किसी व्यक्ति, महिला या लोगों के समूह की पिटाई कर दी.
इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक लहूलुहान व्यक्ति का वीडियो काफ़ी वायरल है जिसको बच्चा चोर समझकर लोगों ने बेरहमी से पीट दिया. वीडियो नोएडा के सेक्टर-83 के याकूबपुर गांव का बताया जा रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति लहूलुहान खड़ा है और आसपास के लोग उसका बैग चेक करते हुए उसे लगातार पीट रहे हैं. साथ ही, लोग उसे भद्दी गालियां भी दे रहे हैं. वीडियो में पिटने वाला व्यक्ति महिला की वेशभूषा में देखा जा सकता है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया बच्चा चोर का दावा ग़लत हैं. नोएडा पुलिस ने उस व्यक्ति को पीटने के मामले में चार लोगों को गिरफ़्तार भी किया है.
दिल्ली की बस में महिला को बच्चा चोरी के आरोप में पकड़े जाने का गलत दावा वायरल
फ़ेसबुक पर खुद को पत्रकार कहने वाले एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "सभी भाइयों को सूचित किया जाता है कि आज कल बच्चे चोरी का ट्रेंड चल रहा है वही एक चौकाने वालीं वीडियो सामने आई है यूपी के नोएडा सेक्टर 83 याक़ूब पुर से इसे आप देखें और सतर्क रहे एसे लोगों से सावधान रहें आप लोगों से गुजारिश है कि यदि ऐसा कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें धन्यवाद। आपका दोस्त ,पत्रकार उस्मान खान गाजियाबाद."
ट्विटर पर भी ये वीडियो बच्चा चोरी से जोड़कर शेयर की गई है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की सत्यता जांचने के लिए सबसे पहले संबंधित कीवर्ड के साथ खोजबीन शुरू की. इस दौरान हमें 21 सितंबर 2022 को प्रकाशित आज तक की रिपोर्ट सामने मिली. रिपोर्ट के मुताबिक़, नोएडा के याकूबपुर गांव में लोगों ने भीख मांगने वाले एक बहरूपिये को बच्चा चोर समझ कर बुरी तरह पीट दिया.
जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों के नाम हरेंद्र बंसल, प्रणव शास्त्री, सियाराम और सत्यप्रकाश हैं. पुलिस ने पिटाई में शामिल चारों लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है. रिपोर्ट में बहरूपिये का नाम राहुल और उसे रेझा गांव का रहने वाला बताया है.
जांच के दौरान हमें ट्विटर पर शेयर किये गए वायरल वीडियो के कमेंट में नोएडा पुलिस का स्पष्टीकरण मिला जिसमें बताया गया है कि फ़र्ज़ी बच्चा चोरी के चलते हुई मारपीट में चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
बूम ने नोएडा के याकूबपुर गांव के तहत आने वाले फेज़-2 पुलिस स्टेशन से संपर्क किया. एसएचओ परमहंस तिवारी ने बताया कि "ये फ़र्ज़ी है, कोई बच्चाचोरी नहीं हुआ था. बहरूपिये को पीट दिए थे लोग, इस संबंध में चार लोगों को हिरासत में लिया गया. इस घटना को एक हफ़्ता हो गया है. जिसको पीटा गया वह बरसों से यहीं आसपास रहता है सब जानते हैं उसे. वो ग़रीब व्यक्ति है और बहरूपिये का रूप बनाकर मांग कर खाता है."
गाय पर हमला करते तेंदुए का वीडियो नामीबिया से आए चीतों से जोड़कर वायरल