HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

राष्ट्रपति मुर्मू के रंग को लेकर टिप्पणी करने वाला पीएम मोदी का यह वीडियो एडिटेड है

मूल वीडियो में पीएम मोदी कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के दक्षिण भारतीयों की तुलना अफ्रीकियों से करने वाले बयान का हवाला देते हुए यह बोल रहे थे.

By - Jagriti Trisha | 22 May 2024 2:48 PM IST

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह कथित रूप से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के काले रंग पर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं.

इस 16 सेकंड के वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री को कहते सुना जा सकता है, "जिनकी चमड़ी का रंग काला होता है ये सब अफ्रीका के हैं. द्रौपदी मुर्मू भी अफ्रीकन हैं और इसलिए उनकी चमड़ी का रंग काला है तो उनको हराना चाहिए."

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो क्लिप्ड है. मूल वीडियो में पीएम मोदी कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के दक्षिण भारतीय लोगों की तुलना अफ्रीकियों से करने वाले बयान के हवाले से यह बोल रहे थे. असल में पीएम मोदी कांग्रेस पर यह आरोप लगा रहे थे कि द्रौपदी मुर्मू के रंग की वजह कांग्रेस उनको राष्ट्रपति नहीं बनने देना चाहती थी.

फेसबुक पर इस एडिटेड वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'हिंदुस्तान में जिन लोगों का रंग काला है वह 4 जून से पहले-पहले अपना रंग गोरा कर लें. क्योंकि नरेंद्र मोदी ने जितने भी लोग हिंदुस्तान में काले हैं उन्हें अफ्रीकन बताया है. नरेंद्र मोदी ने तो हमारे देश की राष्ट्रपति जी के लिए भी बोला है. अगर 4 जून को नरेंद्र मोदी आ गए तो आप सबको अफ्रीका जाना पड़ेगा.'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.


फैक्ट चेक 

वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 8 मई 2024 की एनडीटीवी की एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो से संबंधित बयान का जिक्र किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने तेलंगाना के वारंगल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सैम पित्रोदा की काली चमड़ी वाली नस्लीय टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था. 


 

हमें भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब पर 8 मई 2024 की वारंगल की इस जनसभा का पूरा वीडियो मिला. लगभग 58 मिनट के इस लाइव वीडियो में 43 मिनट 50 सेकंड से लेकर 45 मिनट 23 सेकंड के बीच इस वाकये को देखा जा सकता है. 

Full View 


प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को हराने को लेकर कांग्रेस के प्रयासों पर बोलते हुए कहते हैं, "आज मुझे पता चला कि अमेरिका में शहजादे (राहुल गांधी) के अंकल (सैम पित्रोदा) रहते है, ये शहजादे के अंकल उनके फिलॉस्फर और गाइड हैं, और जैसे क्रिकेट में आजकल थर्ड अंपायर होता है.. कोई कंफ्यूजन हो तो थर्ड अंपायर से पूछते हैं, वैसे ही शहजादे को कंफ्यूजन है तो सलाह लेते हैं."

पीएम मोदी आगे कहते हैं, "यह शहजादे के फिलॉस्फर और गाइड अंकल ने बड़ा रहस्य खोला है. उसने कहा है कि जिनका चमड़ी का रंग काला होता है ये सब अफ्रीका के हैं. मतलब आप सब को, मेरे देश के अनेक लोगों को चमड़ी के रंग के आधार पर उन्होंने इतनी बड़ी गाली दे दी. तब जाकर मुझे समझ आया कि चमड़ी का रंग देखकर उन्होंने मान लिया कि द्रौपदी मुर्मू भी अफ्रीकन हैं और इसलिए उनकी चमड़ी का रंग काला है तो उनको हराना चाहिए."

इससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में पीएम मोदी के अधूरे भाषण को मूल संदर्भ से काट-छांटकर शेयर किया गया है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा ने अंग्रेजी अखबार स्टेट्समैन को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि "हम भारत जैसे विविधताओं के देश को एकजूट रख सकते हैं, जहां ईस्ट के लोग चीनी, वेस्ट में रहने वाले अरब, नॉर्थ के लोग गोरे और साउथ के लोग अफ्रीकी जैसे लगते हैं. इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता. यहां हम सब भाई-बहन हैं."

सैम पित्रोदा के इस बयान के बाद मामला विवादों में आ गया. इस क्रम में पीएम मोदी ने भी इस बयान की आलोचना करते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा.

Tags:

Related Stories