HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

फ्लाइट में यात्री को थप्पड़ मारने की घटना में नहीं कोई सांप्रदायिक एंगल

डीसीपी एयरपोर्ट विधाननगर, कोलकाता ऐश्वर्या सागर ने बूम को बताया कि घटना में थप्पड़ मारने वाला और पीड़ित व्यक्ति दोनों एक ही समुदाय से आते हैं.

By -  Shivam Bhardwaj |

2 Aug 2025 4:25 PM IST

सोशल मीडिया पर मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में एक यात्री को दूसरे सहयात्री द्वारा थप्पड़ मारने के सांप्रदायिक दावे से वीडियो वायरल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेन के अंदर अपनी सीट पर बैठा एक यात्री प्लेन में मौजूद दूसरे यात्री को थप्पड़ मार रहा है. प्लेन में मौजूद क्रू मेंबर्स पीड़ित यात्री को संभाल रहे हैं और थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति के प्रति विरोध जता रहे हैं. प्लेन में मौजूद एक अन्य यात्री भी इस कृत्य का विरोध कर रहा है. कई यूजर्स इस वायरल वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं.

बूम ने जांच में पाया कि इंडिगो फ्लाइट में एक यात्री द्वारा सहयात्री को थप्पड़ मारे जाने की घटना में कोइ सांप्रदायिक एंगल नहीं है. पीड़ित का नाम हुसैन अहमद मजूमदार है और थप्पड़ मारने वाले यात्री का नाम हफीजुल रहमान है. 

क्या है वायरल दावा : 

फ्लाइट के अंदर यात्री को थप्पड़ मारे जाने के वीडियो को साम्प्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. 

एक फेसबुक पेज द्वारा वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, "फ्लाइट में मुसलमान शख्स को मारा थप्पड़ , एक मुस्लिम व्यक्ति को एक सड़ी मानसिकता वाला आदमी थप्पड़ मारता है तो एयर होस्टेज रोने लगती है और सभी यात्री मुस्लिम व्यक्ति को सपोर्ट करते है..."  आर्काइव लिंक

एक्स पर भी यह वीडियो मिलते-जुलते दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक


पड़ताल में क्या मिला : 


फ्लाइट में थप्पड़ मारने की घटना 1 अगस्त की 

घटना के संबंध में संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो के विजुअल वाली इंडिया टुडे की 2 अगस्त 2025 की वीडियो रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 1 अगस्त 2025 को मुंबई से कोलकाता जा रही फ्लाइट नंबर 6E138 की है. पैनिक अटैक आने के कारण एक यात्री परेशान था, फ्लाइट में मौजूद क्रू मेंबर उसको संभाल रहे थे, इसी दौरान पास में बैठे एक यात्री ने उसके गाल पर थप्पड़ मार दिया. जिसका क्रू मेंबर और अन्य यात्रियों ने विरोध भी किया. इंडिगो एयरलाइंस ने भी इस मामले में बयान जारी करते हुए घटना की निंदा की है और इसे पूरी तरह अस्वीकार्य बताया है. 

दोनों यात्री एक ही समुदाय के

एनडीटीवी की 2 अगस्त 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति का नाम हुसैन अहमद मजूमदार है. जो मूलतः असम राज्य के कछार जिले का निवासी है. हमला करने वाले व्यक्ति का नाम हफीजुल रहमान है, जिसे कोलकाता एयरपोर्ट पर पुलिस को सौंप दिया गया था. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे रिहा कर दिया. पीड़ित हुसैन अहमद मजूमदार अपने गंतव्य सिलचर एयरपोर्ट नहीं पहुंचा है, चिंतित परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. 

घटना में नहीं कोई सांप्रदायिक एंगल 

डीसीपी एयरपोर्ट विधाननगर ऐश्वर्या सागर ने बूम को बताया कि इंडिगो ने मुंबई से कोलकाता आ रही फ्लाइट 6E138 के दो यात्रियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. "दोनों ही यात्री अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं. यात्रियों के बीच बहस होने और एक यात्री द्वारा दूसरे यात्री को थप्पड़ मारे जाने के बाद क्रू मेंबर ने उन्हें उपद्रवी घोषित कर दिया था. उन्हें नेता जी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन ने धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया और धारा 126 के तहत अदालत में पेश किया गया है."



Tags:

Related Stories