HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

रूस में आए भूकंप से जोड़कर पुराने और असंबंधित वीडियो वायरल

बूम ने पाया कि एक वीडियो म्यांमार में मार्च 2025 में आए भूकंप के दौरान का है. जबकि बेलुगा व्हेल को रेस्क्यू किए जाने का वीडियो अगस्त 2023 का है.

By -  Rohit Kumar |

1 Aug 2025 2:28 PM IST

रूस के पूर्वी प्रायद्वीप कामचटका में आए भूकंप से जोड़कर पुराने और असंबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. एक वीडियो में एक दुकान की सीसीटीवी फुटेज है जो भूकंप से झटकों से थरथराती हुई नजर आ रही है.

दूसरे वीडियो में सफेद बेलुगा व्हेल नजर आ रही हैं जिन्हें लेकर दावा किया गया कि यह कामचटका में भूकंप का संकेत देने के लिए समुद्र से बाहर आ गई थीं .

बूम ने जांच में पाया कि सीसीटीवी फुटेज का वीडियो म्यांमार में मार्च 2025 में आए भूकंप के दौरान का मांडले शहर का है. जबकि दूसरा वीडियो रूस के कामचटका में अगस्त 2023 में बेलुगा व्हेल को रेस्क्यू किए जाने का है.

रूस के कामचटका में 30 जुलाई 2025 को आए भूकंप को इतिहास का छठा सबसे बड़ा भूकंप कहा जा रहा है. इसका केंद्र रूस के पेट्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की शहर से ईस्ट-साउथईस्ट की ओर 119 किलोमीटर दूर था, जिसकी गहराई 19.3 किलोमीटर थी. इसे लेकर जापान, चिली, पेरू और अमेरिका सहित कई देशों में सुनामी अलर्ट भी जारी किया गया. हालांकि अब तक किसी भी बड़े जानमाल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल ?

फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने दुकान की सीसीटीवी फुटेज को शेयर करते हुए लिखा, ‘रूस में 8.7 तीव्रता का जोरदार भूकंप, जोरदार भूकंप से थर्रा उठा रूस का कमचटका प्रायद्वीप, बड़ी-बड़ी इमारतें, मकान धाराशाई हो गए. भूकंप के कारण अमेरिका, जापान, न्यूजीलैंड और फिलीपींस में सुनामी की चेतावनी जारी.’ 

एक्स पर एक अन्य यूजर (आर्काइव लिंक) ने व्हेल का वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘रूस: भूकंप की पूर्व चेतावनी या संयोग? 8.8 तीव्रता के भूकंप से एक दिन पहले कामचटका में पांच बेलुगा व्हेल मछलियां बहकर किनारे पर आ गईं. स्थानीय मछुआरे उनकी मदद के लिए दौड़े और उनका रेस्क्यू किया गया, ज्वार आने के बाद वो वापस समुद्र में चली गई.’

पड़ताल में क्या मिला?

बूम ने दावे की पड़ताल में पाया कि दोनों ही वीडियो पुराने हैं और रूस के कामचटका में आए हालिया भूकंप की घटना से संबंधित नहीं हैं. 

1. दुकान का सीसीटीवी वीडियो म्यांमार का है 

वायरल सीसीटीवी फुटेज में 28 मार्च 2025 की डेट दिख रही है जिससे पता चला कि वीडियो इसी साल मार्च में म्यांमार में आए भूकंप का है. इस वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च करने पर कई मीडिया आउटलेट पर हमें पर भी यह वीडियो मिला. 

डेली मेल ने अपने यूट्यूब चैनल पर 31 मार्च 2025 को इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि म्यांमार में आए भूकंप से दुकानें हिल गईं और दुकान में लगी सभी अलमारियां भी गिर गईं.  इस वीडियो में इसे म्यांमार के मांडले शहर का बताया गया. 

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, म्यांमार में मोबाइल शॉप में बैठी एक महिला ने काउंटर के नीचे छुपकर जान बचाई थी.

बीबीसी की 1 अप्रैल 2025 की रिपोर्ट में म्यांमार की सैन्य सरकार के नेताओं के हवाले से बताया गया कि इस आपदा में 3,000 से ज्यादा लोगों की मौत और 4,500 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. 

2. समुद्र किनारे व्हेल का वीडियो 2023 का है 

इस वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च करने पर हमें Pond5 नाम की एक स्टॉक वेबसाइट पर यह वीडियो मिला.

Pond5 में बताया गया कि यह वीडियो क्लिप 14 अगस्त 2023 की रूस के कामचटका के टिगिलस्की (Tigilsky) जिले की है. पांच बेलुगा व्हेल का एक परिवार मुसीबत में फंस गया था, तब स्थानीय मछुआरों ने मिलकर इनको बचाया था. रिपोर्ट में बताया गया कि क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधन मंत्री के हवाले से भी इस बचाव अभियान की पुष्टि की गई थी.

बेलुगा व्हेल मध्यम आकार की समुद्री व्हेल होती है जो अपने सफेद रंग, गोल सिर और मधुर ध्वनियों के लिए जानी जाती है.

संबंधित कीवर्ड सर्च से हमें इस घटना की कई अन्य  मीडिया रिपोर्ट भी मिलीं. Al Arabiya EnglishNewsweek और रूस के पब्लिक ब्रॉडकास्टर आरटी ने भी इस वीडियो को शेयर किया था. आरटी ने अपने एक्स हैंडल पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'पूर्वी रूस के कामचटका प्रायद्वीप के तिगिल्स्की तट पर फंसी पांच बेलुगा व्हेल को बचा लिया गया.' 

Tags:

Related Stories