एक स्कूली छात्रा के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल के दावे से वायरल है. इसमें कुछ महिलाएं उस युवती को डांट-फटकार लगाते हुए उसकी पिटाई कर रही हैं. यूजर इसे सांप्रदायिक दावे से शेयर करते हुए कह रहे हैं कि एक हिंदू लड़की को मुस्लिम लड़के से रिलेशनशिप रखने के लिए दबाव डाला जा रहा है.
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो बांग्लादेश का है. राजधानी ढाका के एक स्कूल में दो साल पहले दो लड़कियों के बीच उनके एक मेल फ्रेंड को लेकर आपस में झगड़ा हो गया था.
सोशल मीडिया पर क्या वायरल है ?
फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘देखिए कैसे मुस्लिम लड़की हिंदू लड़की को मार रही है और कह रही है कि तुझे मेरे भाई के साथ अकेले में जाना पड़ेगा और मुहब्बत से पेश आना पड़ेगा.’
इंस्टाग्राम पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने लिखा, ‘बंगाल में लव जिहाद भाई के साथ जाना होगा इज्जत से’. एक्स (आर्काइव लिंक) पर भी इसी तरह के दावे से यह वीडियो वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला:
1. वीडियो बांग्लादेश के एक स्कूल का है
BOOM ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें इसका एक क्लियर वर्जन वाला वीडियो मिला. इस वीडियो के एक कीफ्रेम में स्कूल यूनिफॉर्म पर बैज दिखाई दे रहा है, जिसमें बांग्ला भाषा में स्कूल का नाम “শহীদ মুক্তিযোদ্ধা গার্লস হাই স্কুল” लिखा हुआ है. इसका हिंदी अनुवाद है- ‘शहीद मुक्ति योद्धा गर्ल्स हाई स्कूल.’
हमने इस स्कूल के फेसबुक पेज को देखा और इसमें मौजूद कुछ तस्वीरों की इस यूनिफॉर्म से तुलना की तो पाया कि यह ढाका के मीरपुर स्थित इसी (शहीद मुक्ति योद्धा गर्ल्स हाई स्कूल) स्कूल की यूनिफॉर्म है.
2. स्कूल प्रिंसिपल ने घटना की पुष्टि की
इसी से संकेत लेकर बूम बांग्लादेश ने 'शहीद मुक्ति योद्धा गर्ल्स हाई स्कूल' की प्रिंसिपल बेगम रीना से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि यह घटना 2 साल पहले उनके स्कूल में हुई थी और उस समय ही इस मामले को सुलझा लिया गया था. फिलहाल सभी संबंधित छात्राएं सामान्य रूप से स्कूल आ रही हैं.
रीना ने बूम बांग्लादेश को बताया, “इस घटना में किसी भी तरह का कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं था. वीडियो में दिखाई दे रहे सभी लोग मुस्लिम समुदाय से हैं. यह झगड़ा दो लड़कियों के बीच एक प्रेम संबंध को लेकर हुआ था.”
अतिरिक्त रिपोर्टिंग: उमय अमारा ईवा, बूम बांग्लादेश


