HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बच्चों की किडनैपिंग का स्क्रिप्टेड वीडियो सच्ची घटना मानकर हो रहा वायरल

बूम ने पाया कि वीडियो में एक डिस्क्लेमर भी मौजूद है, जिसके अनुसार यह पूरी तरह से काल्पनिक है.

By - Runjay Kumar | 21 July 2022 5:45 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ नकाबपोश लोग जंगल में दो अन्य लोगों से पैसे का लेनदेन कर रहे हैं. इस दौरान वहां कुछ बच्चे जमीन पर लेटे हुए भी दिखाई दे रहे हैं और उनके मुंह पर टेप चिपका हुआ है. 

वायरल वीडियो में एक व्यक्ति की आव़ाज बैकग्राउंड वॉयस के तौर पर भी सुनाई दे रही है, जिसमें उसे कहते हुए सुना जा सकता है कि बच्चे लाने के पैसे दिए जा रहे हैं. इतना ही नहीं बैकग्राउंड वॉयस में वीडियो में दिख रहे बच्चों के स्कूली बच्चे होने का अंदेशा जताया जा रहा है, क्योंकि वीडियो में कुछ स्कूल बैग भी दिख रहे हैं.

इस वीडियो को बच्चों के अपहरण के दावे से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

हरियाणा में डीएसपी की हत्या के आरोपी के एनकाउंटर का भ्रामक दावा वायरल

एक ट्विटर यूज़र ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है "वीडियो को देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी पैर के नीचे की जमीन खिसक जाएगी कलेजा एक बार दहल जाएगा वीडियो कहां की है यह तो नहीं पता है वीडियो कहीं की भी हो प्रशासन को हरकत में आना चाहिए".

वहीं एक फ़ेसबुक यूज़र ने भी इसी तरह के कैप्शन के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया है.


बूम को यह वीडियो टिपलाइन पर भी मिली है.

वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.

पिता-पुत्री के अनैतिक विवाह का स्क्रिप्टेड वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले उसके कीफ़्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें यूट्यूब पर एक वीडियो मिला. जिसे 30 जून 2022 को अपलोड किया गया था. वीडियो में वह दृश्य भी मौजूद था, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.


इसके बाद हमने 'बच्चा अपहरण, बच्चा अपहरण वीडियो, बच्चों को किडनैप' जैसे कीवर्ड की मदद से ख़ोजना शुरू किया तो हमें कुछ फ़ेसबुक अकाउंट पर भी वही वीडियो मिला.

हालांकि, हमें जांच के दौरान मिले वीडियो का समय अंतराल वायरल वीडियो के अंतराल से ज़्यादा था.

इसके बाद हमने इस वीडियो को ध्यान से देखना शुरू किया तो हमें शुरूआती कुछ सेकेंड में ही कुछ टेक्स्ट लिखे हुए दिखे. टेक्स्ट अंग्रेजी और हिंदी दोनों में लिखा गया था.


हिंदी में लिखा हुआ था - "यह वीडियो बहुत ही रिस्क लेकर बनाया गया है ज्यादा से ज्यादा शेयर करें'. वहीं अंग्रेजी में लिखे लाइन का हिंदी अनुवाद है कि कृप्या वीडियो में दिए गए डिस्क्लेमर को ध्यान से पढ़ें, यह वास्तविक घटना नहीं है."

करीब 2 मिनट 50 सेकंड के इस वीडियो में 2 मिनट की समयावधि पर ठीक वही दृश्य देखा जा सकता है जो वायरल वीडियो में मौजूद है.

इसी दौरान हमें नीले रंग के टेम्पलेट पर एक लंबा चौड़ा डिस्क्लेमर अंग्रेज़ी में लिखा हुआ देखने को भी मिला, जिसके अनुसार यह वीडियो पूरी तरह से काल्पनिक है, वीडियो में दिखाए गए सभी दृश्य स्क्रिप्टेड हैं और जागरूकता के उद्देश्य से बनाए गए हैं. साथ ही यह भी लिखा हुआ है कि यह कोई सच्ची घटना नहीं है, वीडियो में दिखाए गए सभी पात्र/व्यक्ति अपनी भूमिका निभा रहे हैं.


हमारी अभी तक की जांच में यह तो स्पष्ट हो गया था कि बच्चों के अपहरण का दावा करता यह वीडियो स्क्रिप्टेड है, लेकिन हम यह पता लगाने में सफल नहीं हो पाए कि वास्तविक में यह वीडियो किसके द्वारा बनाया गया है. इस दौरान हमने इस तरह के स्क्रिप्टेड वीडियो बनाने वाले सोशल मीडिया पेज को भी खंगाला लेकिन हमें यह वीडियो नहीं मिला.

बूम ने बीते दिनों में सच मान कर शेयर किए जा रहे कई स्क्रिप्टेड वीडियो का फ़ैक्ट चेक किया है, जिसे यहां पढ़ा जा सकता है.

चार थप्पड़ों में उतर गई दूल्हे की शराब? नहीं, यह वीडियो स्क्रिप्टेड है

Tags:

Related Stories