Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • पिता-पुत्री के अनैतिक विवाह का...
फैक्ट चेक

पिता-पुत्री के अनैतिक विवाह का स्क्रिप्टेड वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल

वायरल वीडियो इस दावे से वायरल है कि एक पिता ने अपनी 20 और 19 साल की बेटियों के साथ जबरन शादी कर ली.

By - Mohammad Salman |
Published -  14 July 2022 8:11 PM IST
  • पिता-पुत्री के अनैतिक विवाह का स्क्रिप्टेड वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल

    सोशल मीडिया पर इन दिनों स्क्रिप्टेड वीडियो का ट्रेंड उभर कर सामने आया है. इन वीडियोज़ को बनाने वाले कंटेंट क्रिएटर्स दावा करते हैं कि यह वीडियो महज़ मनोरंजन और जागरूकता के लिए होते हैं. लेकिन यह वीडियोज़ सोशल मीडिया पर सच्ची कहानी और घटना के रूप में वायरल होते हैं. इनमें से अधिकतर वीडियो दहेज, बच्चा चोरी, अनैतिक विवाह जैसे – पिता-पुत्री, पुत्र और माँ पर आधारित होते हैं. इनमें से कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक दावों के साथ भी वायरल होते हैं.

    ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर ख़ूब वायरल है. इस वीडियो के साथ दावा किया गया कि एक पिता ने अपनी 20 और 19 साल की बेटियों के साथ जबरन शादी कर ली. वीडियो को साम्प्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है कि पिता और दोनों बच्चियां हिन्दू समुदाय से हैं और सवाल पूछा जा रहा है कि क्या अब किसी की भावनाएं आहत नहीं होंगी.

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एक स्क्रिप्टेड ड्रामा है.

    राजस्थान पुलिस कांस्टेबल संदीप चौधरी पर मुस्लिमों ने नहीं किया हमला

    वायरल वीडियो देखने पर हम पाते हैं कि एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति अपनी दो बेटियों से शादी करता है. इस बीच दो युवक उसको थप्पड़ मारते हुए कहते हैं कि क्या उसे बाप-बेटी के रिश्ते का दर्जा नहीं पता? लड़कियों से शादी की वजह पूछने पर दोनों लड़कियां बताती हैं कि उसके पिता ने शादी नहीं करने पर ज़हर खिलाकर मार देने की धमकी दी थी. बाद में अधेड़ व्यक्ति कहता है कि दोनों लड़कियां उसकी सगी बेटियां नहीं हैं. दोनों युवक लड़कियों से व्यक्ति के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करने की बात कहते हैं जिसपर दोनों लड़कियां उसके ख़िलाफ़ गवाही देने पर राज़ी हो जाती हैं.

    ट्विटर पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "एक बेटी की उम्र 20 तो दूसरी बेटी की उम्र 19 दोनो बेटियों से एक पिता ने जबरन शादी कर ली खैर ये पिता भी हिंदू हैं बच्ची भी हिन्दू हैं और अब ये पति पत्नी हैं अब किसी की भावनाएं आहत नहीं होंगी."


    ट्वीट यहां और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

    अन्य ट्वीट यहां और यहां देखें.

    फ़ेसबुक पर भी वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है.


    पोस्ट यहां देखें.


    पोस्ट यहां देखें.

    अन्य वीडियो यहां, यहां और यहां देखें.

    संबित पात्रा ने 'महंगी गैस' पर नही दिया बयान, वायरल ग्राफ़िक फ़र्ज़ी है

    फ़ैक्ट चेक

    हमने कीवर्ड की मदद से यूट्यूब पर वायरल वीडियो को खोजा तो हमें यह श्याना देवी वेलकम नाम के चैनल पर 27 जून 2022 को अपलोड हुआ मिला.

    वीडियो के टाइटल में लिखा गया था – '80 साल के दादा ने की पोती से शादी'

    5 मिनट 53 सेकंड के इस वीडियो को ध्यान से देखने पर हम पाते हैं कि वीडियो के आख़िरी हिस्से में एक डिस्क्रिप्शन दिया गया है. इसमें बताया गया है कि इस वीडियो का वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है.

    वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, "इस वीडियो में सब कुछ काल्पनिक है क्योंकि वास्तविकता बताने या दिखाने के लिए बहुत कड़वी है, इसमें दिखाई जाने वाली घटनाएं वास्तविक रूप से हमारे जैसे देशों में जो हो रहा है, उससे संबंधित नहीं हैं."

    (Everything in this video is imaginary because reality is too bitter to be told or shown, events shown in this are not real camtared to what has actually been happening in countries like ours.)


    हालांकि, इस वीडियो में दिखाए गए दृश्य, कलाकार और वीडियो का स्थान ठीक वायरल वीडियो जैसे ही हैं लेकिन कलाकारों के बीच होने वाले संवादों में से कुछ संवाद हमें वायरल वीडियो से मेल खाते नहीं मिले.

    हमने इस चैनल पर उपलब्ध अन्य वीडियो को जांचा तो पाया कि इनमें से कई वीडियो ऐसे हैं जो एक ही स्थान पर फ़िल्माए गए हैं.

    इसके अलावा हमें इसी चैनल पर एक और वीडियो मिला. '...बूढ़े बाप ने की अपनी बेटी से शादी' टाइटल वाले वीडियो को हमने देखा और कि इस वीडियो को भी उसी स्थान पर फ़िल्माया गया है जहाँ का वायरल वीडियो है. मसलन- लाल रंग से पुता मंदिर और एक सफ़ेद टाइल्स से बना हुआ मंदिर.

    इसी मंदिर के सामने फ़िल्माए गए अन्य वीडियो यहां और यहां देखा जा सकता है.


    हमें जांच के दौरान वायरल वीडियो नेहा सिंह नाम के यूट्यूब चैनल पर भी मिला. इसे 26 जून 2022 को अपलोड किया गया था. यह वीडियो रंजीत प्रैंक नाम के फ़ेसबुक पेज पर भी अपलोड हुआ मिला. इस वीडियो को अब तक चार मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. हालांकि, इसमें किसी प्रकार का डिस्क्रिप्शन नहीं दिया गया.

    हमारी अब तक की जांच से इस बात की पुष्टि हो जाती है कि वायरल वीडियो असल में स्क्रिप्टेड है. कई वीडियो एक ही स्थान पर अलग-अलग कहानियों के साथ फिल्माए गए हैं. अब तक की जांच में वीडियो फ़िल्माने का स्थान, सेम तो सेम वीडियो प्लॉट, कलाकार और कहानी वायरल वीडियो क्लिप से मेल खाते हुए मिले.

    हमारी जांच में जो वीडियो सामने आये उनमें कलाकारों के बीच होने वाली अधिकतर बातें वायरल वीडियो जैसी तो थीं लेकिन हूबहू कन्वर्सेशन नहीं था.

    इसके बाद हमने कुछ अन्य कीवर्ड की मदद से वीडियो को खोजना शुरू किया. इस दौरान वायरल वीडियो का फ़ुल वर्ज़न एरो असग़र नाम के फ़ेसबुक पेज पर 3 जुलाई को अपलोड हुआ मिला. इस वीडियो में कलाकारों के बीच होने वाले स्क्रिप्टेड डायलॉग वायरल वीडियो से हूबहू मेल खाते मिले. लेकिन वीडियो में किसी डिस्क्रिप्शन का उल्लेख नहीं है.

    हालांकि, इस वीडियो में नवविवाहित वेशभूषा में दिखने वाले कलाकार एक दूसरे मंदिर से निकलते हुए दिखते हैं और बाद में उसी स्थान पर आकर ठहरते हैं जहां पर इसी कहानी पर आधारित दूसरा वीडियो फ़िल्माया गया है.

    इस मंदिर के बाहर फ़िल्माया गया अन्य वीडियो यहां देखें.


    हालांकि, बूम स्वतंत्र रूप से यह पता नहीं लगा सका कि इन वीडियो को असल में किसने बनाया है. क्योंकि, एक ही वीडियो विभिन्न फ़ेसबुक पेजों और यूट्यूब चैनल्स पर मौजूद हैं. हमने इन पेजों और चैनल्स के अबाउट सेक्शन में जाकर चेक किया. इस दौरान हमें 'मनोरंजन' के इतर कुछ भी स्पष्ट नहीं मिला.

    हमने इन फ़ेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल से इन वीडियो का मूल स्त्रोत जानने के लिए संपर्क किया. उनका जवाब मिलते ही हम उसे स्टोरी में अपडेट कर देंगे.

    केदारनाथ में योग करते पुरोहित का वीडियो पीएम मोदी का बताकर वायरल

    पिछले कुछ समय से हमने देखा है कि मनोरंजन और जागरूकता के नाम पर ढेरों स्क्रिप्टेड वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किये जाते रहे हैं. इन वीडियोज़ का उद्देश्य समाज में जागरूकता फ़ैलाने के लिए ज़रूर होता है लेकिन इनका कैप्शन बेहद उकसाऊ और भ्रामक होता है.

    इस कारण जब इनका क्लिप्ड वर्ज़न सोशल मीडिया पर वायरल होता है तो वीडियो का उद्देश्य मनोरंजन से हटकर दुर्भावना का रूप ले लेता है. सोशल मीडिया यूज़र्स इनके साथ मनगढ़ंत कैप्शन डालकर वीडियो शेयर कर देते हैं.

    बीते दिनों में बूम ने ऐसे ही कई स्क्रिप्टेड वीडियोज़ का फ़ैक्ट चेक किया है. आप यहां पढ़ सकते हैं.

    Tags

    Viral Videoscripted videoFact Check
    Read Full Article
    Claim :   एक बेटी की उम्र 20 तो दूसरी बेटी की उम्र 19 दोनो बेटियों से एक पिता ने जबरन शादी कर ली खैर ये पिता भी हिंदू हैं बच्ची भी हिन्दू हैं और अब ये पति पत्नी हैं
    Claimed By :  Social Media Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!