HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

क्या हेलिकॉप्टर क्रैश का वायरल वीडियो CDS बिपिन रावत के एक्सीडेंट का है? फ़ैक्ट-चेक

बूम ने पाया कि बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश का बताकर शेयर किया जा रहा वायरल वीडियो असल में सीरिया की एयरफ़ोर्स का है

By - Nivedita Niranjankumar | 9 Dec 2021 3:13 PM IST

सोशल मीडिया पर सीरिया का एक पुराना वीडियो वायरल है जिसमें आग की लपटों में घिरा एक हेलीकॉप्टर दिखाई दे रहा है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह बुधवार को भारत के चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ (CDS) जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) और 12 अन्य लोगों की जान लेने वाले घातक हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Helicopter accident) को दिखाता है.

राज्यसभा के निलंबित सांसदों की तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल

यह वीडियो भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर के तमिलनाडु के कुन्नूर (Coonoor) इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ घंटों बाद से ही वायरल है, जिसमें CDS बिपिन रावत (Bipin Rawat) उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य कर्मचारी सदस्यों की मौत हो गई.

जनरल रावत को 30 दिसंबर, 2019 को भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में नियुक्त किया गया था. वे वेलिंगटन स्टाफ कॉलेज के एक कार्यक्रम में बोलने के लिए जा रहे थे जब ये दुर्घटना हुई.

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा कि हेलिकॉप्टर में सवार कुल 14 में से केवल एक सदस्य बच पाया. भारतीय वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.

हालाँकि मलबे का वीडियो जल्द ही सामने आ गया लेकिन साथ ही एक और वीडियो वायरल हो गया जिसमें दुर्घटना को दिखाने का दावा किया गया था. इस क्लिप को बिना किसी ऑडियो के शेयर किया जा रहा है. वीडियो में हवा में एक हेलीकॉप्टर में अचानक आग लगती है और फिर वो दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "तमिलनाडु वीडियो में बिपिन रावत हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त."


फ़ेसबुक पर भी ये वीडियो भ्रामक दावे से वायरल है. 


(पोस्ट यहाँ देखें)

 फैक्ट-चेक

बूम ने पाया कि कई रिपोर्ट्स में इस वीडियो को 2020 में सीरिया से बताया जा रहा है. हमने वीडियो को कीफ्रेम में तोड़कर रिवर्स इमेज सर्च किया तो पाया कि एक डिफेंस न्यूज़ वेबसाइट Overtdefense ने इस वीडियो को 18 फ़रवरी 2020 को प्रकाशित किया है.

माँ-बेटे की इस तस्वीर को शेयर करते हुए फ़र्ज़ी दावा किया जा रहा है

Overtdefense के अनुसार, "सीरियाई वायु सेना द्वारा इस्तेमाल किए गए दो एमआई -8/17 हेलीकॉप्टर इदलिब गवर्नेंट पर सीरियाई अरब सेना के हमले के दौरान नीचे गिराए गए थे. पहला हेलीकॉप्टर 11 फरवरी को दक्षिणी इदलिब पर गिराया गया था, दूसरा हेलिकॉप्टर 14 फरवरी को पश्चिमी अलेप्पो के ऊपर गिरा दिया गया. दोनों हेलीकाप्टरों के चालक दल के बीच कोई भी जीवित नहीं बचा था."

रिपोर्ट में कई ट्वीट भी शामिल हैं जिनमें उसी वायरल वीडियो के स्क्रीन ग्रैब थे. ट्वीट के टेक्स्ट में दावा किया गया कि हेलीकॉप्टर सीरियाई वायु सेना का था और देश के दक्षिणी इदलिब इलाके में विद्रोही समूहों द्वारा मार गिराया गया था.

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के नाम से वायरल वीडियो का सच क्या है?

यहाँ से अनुमान लगाकर कुछ कीवर्ड्स का इस्तेमाल करते हुए, हमने यूट्यूब पर सर्च किया और न्यूज आउटलेट द टेलीग्राफ़ द्वारा हमें उसी वीडियो के साथ पोस्ट की हुई एक स्टोरी मिली. 11 फरवरी, 2020 को प्रकाशित इस वीडियो स्टोरी का शीर्षक था, 'इदलिब में विद्रोहियों द्वारा मार गिराया गया सीरियाई हेलिकॉप्टर.'

Full View

इस वीडियो स्टोरी में वायरल वीडियो को साफ़ साफ़ देखा जा सकता है. क्लिप में लोगों के अरबी में चिल्लाने का ऑडियो भी है. वीडियो में एक व्यक्ति को "अल्लाह-हु-अकबर" कहते हुए सुना जा सकता है.

Tags:

Related Stories