माँ-बेटे की इस तस्वीर को शेयर करते हुए फ़र्ज़ी दावा किया जा रहा है
यह तस्वीर साल 2020 से इंटरनेट पर मौजूद है और इसे कई बार फ़र्ज़ी दावे के साथ शेयर किया गया है.
Claim
"बाप ने बेटी के साथ शादी कर ली तो गुस्से में आकर मां ने भी अपने बेटे से शादी कर ली इतना पवित्र धर्म है इस्लाम"
FactCheck
बूम पहले भी इस तस्वीर के साथ किये गए दावे का फ़ैक्ट कर चुका है. तब हमने अपनी जांच में पाया था कि वायरल पोस्ट का दावा फ़र्जी है. हालांकि, ये तस्वीर मां-बेटे की ही है लेकिन माँ ने अपने बेटे से शादी नहीं की है बल्कि बेटे ने ‘ख़त्म उल क़ुरान’ यानी कुरान शरीफ का पाठ पूरा किया है. ख़त्म उल क़ुरान यानी पूरी क़ुरान पढ़कर ख़त्म करना. हमें अपनी जांच के दौरान यही तस्वीर फ़ेसबुक पर 31 जनवरी, 2020 के एक पोस्ट में मिली, जिसमें लिखा था कि “आज मेरे बेटे ने कुरान का पाठ पूरा कर लिया बच्चे को बधाई देकर मैसेज शेयर करें." हालांकि हम यह तो पता नहीं लगा सके की तस्वीर कहाँ ली गयी थी, परन्तु यह ज़रूर स्पष्ट है कि तस्वीर माँ और बेटे की है जो आपस में शादी शुदा नहीं हैं.