Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • राज्यसभा के निलंबित सांसदों की...
फैक्ट चेक

राज्यसभा के निलंबित सांसदों की तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल

वायरल पोस्ट का दावा कि निलंबित राज्यसभा सांसद भूख हड़ताल के दौरान खाना खा रहे हैं.

By - Devesh Mishra |
Published -  8 Dec 2021 8:46 PM IST
  • राज्यसभा के निलंबित सांसदों की तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल

    सोशल मीडिया पे संसद परिसर (Parliament) स्थित गांधी प्रतिमा के पास इकठ्ठा निलंबित राज्यसभा सांसदों की एक तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वो लोग भूख हड़ताल के दौरान खाना खा रहे हैं.

    संसद के शीतकालीन सत्र में सदन की कार्यवाही के दौरान 12 राज्यसभा सांसदों को अमर्यादित व्यवहार का हवाला देकर पूरे सत्र की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया है. खबरों के मुताबिक़ ये फ़ैसला पिछले सत्र में कृषि बिलों पर चर्चा के दौरान सदन में हुए गतिरोध में शामिल सांसदों पर लिया गया है.

    दो असंबंधित घटनाओं की तस्वीरें फ़र्ज़ी 'लव जिहाद' के दावे से वायरल

    वायरल तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राज्यसभा सांसद अपने निलंबन के ख़िलाफ़ गांधी प्रतिमा के पास भूख हड़ताल पर बैठे हैं और खुलेआम खाना भी खा रहे हैं. वायरल पोस्ट में सांसदों की तस्वीर के साथ एक टेक्स्ट भी लिखा है "Save India!! निलंबित सांसदों की भूख हड़ताल जारी कैसे जनता को बेवकूफ बनाते हैं ये. गाँधीजी की नज़रें भी झुक गईं."

    फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने इस तस्वीर को शेयर कर बिल्कुल यही कैप्शन लिखा, "Save India!! निलंबित सांसदों की भूख हड़ताल जारी कैसे जनता को बेवकूफ बनाते हैं ये. गाँधीजी की नज़रें भी झुक गईं."



    ट्विटर पर भी ये तस्वीर इसी दावे के साथ वायरल है.

    Save India!! निलंबित सांसदों की भूख हड़ताल जारी 😂👇कैसे जनता को बेबकूफ बनाते हैं ये।

    गाँधी जी की नजरें भी झुक गईं!! 😅 pic.twitter.com/A85T5bJY0B

    — Pradeep Aggarwal (Veteran - Col) 🇮🇳🪖⚔️ (@Pradeep54242413) December 6, 2021


    Save India!! निलंबित सांसदों की भूख हड़ताल जारी 😂👇कैसे जनता को बेबकूफ बनाते हैं ये।

    गाँधी जी की नजरें भी झुक गईं!! 😅 @BJP4Delhi @adeshguptabjp @siddharthanbjp @ManojTiwariMP @amitmalviya @hdmalhotra @Virend_Sachdeva @RSSorg pic.twitter.com/1YqubC1ghb

    — अनिल डागर (@youthbjpdagar) December 6, 2021

    फ़ैक्ट-चेक

    बूम ने वायरल तस्वीर और इसके साथ किये जा रहे दावे की सच्चाई जानने के लिये वायरल तस्वीर को ध्यान से देखा तो पाया कि उसमें एक वॉटरमार्क 'Anil Sharma Indian Express' के नाम से लगा है. बूम ने पड़ताल की तो बिल्कुल यही तस्वीर अनिल शर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट में अपलोड की हुई मिली. तस्वीर के साथ कैप्शन है 'बुधवार को संसद में प्रदर्शन के दौरान निलंबित राज्यसभा सांसद लंच करते हुए'.

    क्या सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच पर केशव प्रसाद मौर्या को फटकार लगाई? फ़ैक्ट चेक


    बूम ने सासंदों के प्रदर्शन से संबंधित खबरें सर्च कीं, ABP न्यूज़ की ख़बर के मुताबिक़ निलंबित सांसदों के साथ राज्यसभा के अन्य विपक्षी सांसद भी उनके प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं. ख़बर के मुताबिक़ ये प्रदर्शन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक गांधी प्रतिमा के पास होता है. बूम को कहीं भी ये ख़बर नहीं मिली कि सांसद भूख हड़ताल पर हैं.

    क्या राजस्थान सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थान बंद करने का आदेश दिया है?

    बूम ने प्रदर्शन से संबंधित जानकारी के लिये CPI(M) के निलंबित सांसद Binoy Vishwam से बात की. उन्होंने बूम को बताया कि फ़िलहाल वे सभी 12 लोग साधारण हड़ताल पर हैं. सुबह 10 बजे सदन की कार्यवाही के साथ ही वो शाम 5 बजे सदन के बंद होने तक गांधी प्रतिमा के पास शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर उन सबका निलंबन वापस नहीं लिया जाता तो कुछ और कदम उठाया जायेगा. फ़िलहाल भूख हड़ताल अभी नहीं की जा रही है.

    Tags

    Rajyasabha MPViral ImagesFakenewsfact checkBOOM Fact
    Read Full Article
    Claim :   Save India!! निलंबित सांसदों की भूख हड़ताल जारी कैसे जनता को बेबकूफ बनाते हैं ये। गाँधी जी की नजरें भी झुक गईं!!
    Claimed By :  Social media
    Fact Check :  Misleading
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!