फैक्ट चेक

वाराणसी में पुल गिरने का वीडियो फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल

बूम ने पाया कि वीडियो 2018 में वाराणसी में एक पुल गिरने के दौरान फ़िल्माया गया था. इसका हैदराबाद से कोई सम्बन्ध नहीं है.

By - Debalina Mukherjee | 26 Feb 2021 7:30 PM IST

वाराणसी में पुल गिरने का वीडियो फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल

वाराणसी में एक पुल गिरने के बाद कई वाहनों के दबे होने का एक परेशान कर देने वाला वीडियो वायरल है. इसे फ़र्ज़ी दावों के साथ शेयर किया जा रहा है कि हाल में हैदराबाद के बालानगर में पुल ढह गया है.

बूम ने पाया कि वीडियो 2018 में वाराणसी में फ़िल्माया गया था. उस वक़्त एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर पुल गिरने से 19 लोगों की मौत हो गयी थी.

द न्यूज़ मिनट की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, तेलंगाना पुलिस ने इस सन्दर्भ में फ़र्ज़ी अफ़वाह फ़ैलाने के कारण एक शख़्स को गिरफ़्तार किया है. पुलिस ने इस वायरल वीडियो के दो साल पुराने होने की भी पुष्टि की है.

हैदराबाद के पुल पर नहीं लगी ट्रक में आग, यह घटना पुणे की है

वीडियो में लोग पुल के मलबे के निचे दबी गाड़ियों से लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. इस वीडियो के दृश्य परेशान करने वाले हैं. वीडियो के साथ इंग्लिश में कैप्शन लिखा है जिसका अनुवाद है: "बालानगर जीडीमेटला मार्ग पर न जाएं. निर्माणाधीन फ्लाईओवर ढह गया है. स्वर्ण तेलंगाना."

(इंग्लिश में: "Avoid Balanagar Jeedimetla route. Under construction flyover collapse. Gold telengana")

नोट: वीडियो ग्राफ़िक है, पाठकों को विवेक से काम लेने की सलाह दी जाती है.

कुछ पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट नीचे देखें और आर्काइव्ड वर्शन यहां देखें.

चालीस साल पुराने पुल के गिरने की फ़ोटो ग़लत प्रसंग में वायरल

फ़ैक्ट चेक

बूम ने कीवर्ड्स खोज की. हमें कुछ न्यूज़ रिपोर्ट्स मिली जो इस हादसे को दो साल पुराना एवं वाराणसी का बताती हैं. तेलंगाना टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ हैदराबाद के नाम पर वायरल यह वीडियो वास्तव में वाराणसी का हैं.

यही वीडियो वी.ओ.ए न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर 2018 में प्रकाशित किया गया था.

Full View

द न्यूज़ मिनट की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ साइबराबाद पुलिस ने यह वीडियो शेयर कर फ़र्ज़ी ख़बर फ़ैलाने के लिए एक शख़्स को गिरफ़्तार किया हैं.

तेलंगाना पुलिस ने यह भी पुष्टि की कि यह वीडियो दो साल पुराना हैं एवं उत्तरप्रदेश के वाराणसी का हैं.


Tags:

Related Stories