हैदराबाद के पुल पर नहीं लगी ट्रक में आग, यह घटना पुणे की है
"गचीबोवली फ्लाईओवर, हैदराबाद, पर ट्रक में लगी आग," दावों के साथ आग में धधक कर जलते हुए ट्रक का के वीडियो वायरल है.
"गचीबोवली फ्लाईओवर, हैदराबाद, पर ट्रक में लगी आग," दावों के साथ एक जलते हुए ट्रक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो को फ्लाईओवर से नीचे खड़े लोगों में से किसी ने बनाया है. आपको बता दें कि ये घटना हैदराबाद की नहीं है.
बूम ने पाया कि घटना वारजे पुल, पुणे, महाराष्ट्र, में हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पुणे के वारजे पुल पर ट्रक के इंजन में खराबी आ गयी थी. इसके चलते उसमें आग लग गयी. ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर जान बचाई थी. ये करीब एक महीने पुरानी घटना है.
राहुल गांधी की इस महिला से शादी की ख़बर फ़र्ज़ी है
हिंदी में लिखे साइन बोर्ड पर कालिख पोतने की ये तस्वीरें किसान आंदोलन से नहीं है
इस वीडियो को शेयर करते हुए नेटिज़ेंस दावा कर रहे हैं कि: "गचीबोवली फ्लाईओवर, हैदराबाद, पर ट्रक में लगी आग"
(अंग्रेजी में: Gachchibowli fly over bridge , oil tanker on fire)
ऐसे ही कुछ पोस्ट्स नीचे देखें और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहां और यहां देखें.
वायरल वीडियो में चक्कर खाकर गिरते वृद्ध की मृत्यु नहीं हुई है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने फ़ेसबुक पर इसी वायरल कैप्शन के साथ खोज की. हमें साइबराबाद ट्रैफ़िक पुलिस की एक पोस्ट मिली जो इसी वीडियो के बारे में थी.
फ़ेसबुक पोस्ट में पुलिस ने लिखा है: "यह वायरल वीडियो गचीबोवली फ्लाईओवर का नहीं है. यह एक गलत खबर है. यह घटना कुछ दिन पहले पुणे के वारजे पुल पर हुई थी. हैदराबाद में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. चेतावनी: अफवाहें फैलाने वाले / गलत सूचना देने वाले लोगों को कानून के अनुसार निपटा जाएगा."
इसके बाद हमनें पुणे की घटना के बारे में खोज की और दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट पाई. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया था.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़, "पुणे के चांदनी चौक इलाके में शनिवार शाम को अचानक एक ट्रक में आग लग गई। आग लगने के बाद चलते ट्रक से कूदकर ड्राइवर ने अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग लगने के बाद भी ट्रक कुछ देर तक सड़क पर दौड़ता रहा। शनिवार शाम 5.30 पर हुई इस घटना के बाद वारजे ब्रिज पर तकरीबन एक घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा। इस दौरान बेंगलुरु-पुणे हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिली।"
इसके अलावा टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने भी इसपर रिपोर्ट प्रकाशित की थी.