सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. वीडियो में अमिताभ बच्चन मीडिया पर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं.
2 मिनट 12 सेकंड के इस वीडियो क्लिप में अमिताभ बच्चन कह रहें हैं “सरकार और मीडिया सत्ता की दौड़ में आपसी समझौता कर लेती हैं, तो खबरें बनती नहीं बनाई जाती हैं. जनता किस पर भरोसा करे." वीडियो में आगे अमिताभ बच्चन कह रहे हैं "यहां लक्ष्य होना चाहिए था खबरें और माध्यम होना चाहिए था पैसा, वहां आज पैसा बन गया है केवल लक्ष्य और खबरें केवल माध्यम.”
शेयर किए जा रहे पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन मीडिया पर प्रहार कर रहे हैं. फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जाग उठे अभिताभ बच्चन, देर से ही सही पर जाग गये. हम स्वागत करते हैं इसलिये कि उन्होंने मीडिया के ऊपर प्रहार किया है.”
फ़ेसबुक पर इसी तरह के दावे से इस वीडियो को अनेक यूज़र्स ने शेयर किया है. यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले दावे से संबधित गूगल पर न्यूज़ आर्टिकल सर्च किए. हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिसमें अमिताभ बच्चन मीडिया पर टिप्पणी करते नजर आ रहे हों.
इसके बाद हमने वायरल वीडियो से कीफ़्रेम निकालकर इनविड टूल की मदद से यांडेक्स पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 2010 में रिलीज़ हुई एक बॉलीवुड फिल्म 'रण' मिली. मूवी रेटिंग वेबसाइट आईएमडीबी के अनुसार यह राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित एक राजनितिक थ्रिलर मूवी है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रितेश देशमुख, परेश रावल और सुदीप ने अभिनय किया है. फिल्म की कहानी दो टीवी न्यूज़ चैनल के मालिकों के बीच में टीआरपी को लेकर हो रही प्रतिस्पर्धता पर आधारित है. आईएमडीबी ने इसे 10 में से 6.9 की रेटिंग दी है. इस फिल्म में 2:01:24 से 2:03:36 पर सेम वही सीन है जो वायरल वीडियो में शेयर किया जा रहा है. आप यहां वीडियो में यह सीन देख सकते हैं.
वायरल की जा रही वीडियो क्लिप बॉलिवुड मूवी "रण" का एक सीन है. इससे स्पष्ट होता है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा अमिताभ बच्चन के द्वारा मीडिया की आलोचना करने का दावा पूरी तरह फर्जी है.
कांग्रेस नेताओं को सत्ता के लिए स्वार्थी बताती प्रियंका गांधी का यह वीडियो एडिटेड है