एक हाइवे से गुजरते आर्मी जैसे वाहन पर पत्थर फेंकती भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे से वायरल है कि जम्मू-कश्मीर में लोग भारतीय सेना पर हमला कर रहे हैं.
बूम ने जांच में पाया कि यह दावा गलत है. वायरल वीडियो केन्या की राजधानी नैरोबी का है, जब 25 जून 2025 को वहां सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए थे. इस वीडियो का भारत से कोई संबंध नहीं है.
सोशल मीडिया पर क्या है दावा?
फेसबुक पर इस वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते दावा किया गया कि लोग भारतीय सेना की गाड़ी पर पत्थर फेंक रहे हैं.’ इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ये है जम्मू-कश्मीर की जनता.’ (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला:
1. वायरल वीडियो केन्या का है
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें फेसबुक पर एक यूजर द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो मिला, जिसमें इसे केन्या का बताया गया. फेसबुक पर एक अन्य यूजर ने वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्यों वाले एक वीडियो को 25 जून 2025 को शेयर करते हुए कैप्शन में Maandamano हैशटेग के साथ 'Thika Road' लिखा.
गूगल पर सर्च करने पर हमने पाया कि थिका रोड (Thika Road) केन्या का एक हाइवे है, यह केन्या की राजधानी नैरोबी को उसके औद्योगिक शहर थिका से जोड़ता है. जबकि केन्या की स्वाहिली भाषा में Maandamano का मतलब विरोध प्रदर्शन से है.
2. राजधानी नैरोबी में सरकार विरोधी प्रदर्शन का वीडियो
इसी जानकारी के साथ संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमने पाया कि केन्या में 25 जून 2025 को सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए थे. इन प्रदर्शनों के दौरान पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच काफी झड़प हुई थी. अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, केन्या के नैरोबी में 25 जून 2025 को हजारों लोगों ने सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पत्थर फेंके और इसके जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े थे.
यह प्रदर्शन एक साल पहले हुए सरकार विरोधी आंदोलनों की पहली बरसी को याद करते हुए किए गए थे. कर वृद्धि और आर्थिक स्थिति को लेकर कई हफ्तों तक चले विरोध प्रदर्शन के दौरान 25 जून 2024 को हजारों लोगों ने संसद पर धावा बोल दिया था, जिसमें कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई थी.
अलजजीरा की रिपोर्ट में एमनेस्टी इंटरनेशनल और केन्या राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के हवाले से बताया गया कि 25 जून 2025 को केन्या में पुलिस बर्बरता और सरकारी भ्रष्टाचार के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार ने भी प्रदर्शनकारियों की मौत और उनके घायल होने पर चिंता जाहिर की थी.
3. गूगल मैप पर लोकेशन की पुष्टि
KenyaDigitalNews नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 25 जून 2025 को हुए प्रदर्शन के दौरान की एक वीडियो शेयर करते हुए बताया गया कि थिका रोड पर प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की. इस दौरान पुलिस अधिकारियों को अपनी जान बचाने के लिए भागने पर भी मजबूर होना पड़ा.
The Star की रिपोर्ट में केन्या के कैबिनेट सेक्रेटरी के हवाले से बताया गया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की 88 गाड़ियों को नष्ट कर दिया था. Mutembei TV की वीडियो रिपोर्ट में वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे स्थान के विजुअल भी दिखाई देते हैं.
वायरल वीडियो में दिखाई दे रही लोकेशन को भी गूगल मैप पर देखा जा सकता है कि यह केन्या के नैरोबी शहर के थिका रोड का है.


