फैक्ट चेक

बहराइच में बुलडोजर एक्शन का पुराना वीडियो हिंसा के आरोपियों से जोड़कर वायरल

Bahraich Violence: बुलडोजर एक्शन का वायरल वीडियो सितंबर 2024 का है जब हाईकोर्ट के आदेश पर वजीरगंज इलाके में 23 अवैध घरों को गिराया गया था.

By - Rishabh Raj | 21 Oct 2024 5:39 PM IST

Fact check of viral video of bulldozer running on the house of Bahraich violence accused

उत्तर प्रदेश के बहराइच में बीते 13-14 अक्टूबर को हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें कई टूटे हुए घर नजर आ रहे हैं. यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि वायरल वीडियो बहराइच के वजीरगंज इलाके का है जहां बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा की हत्या करने वालों के घरों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो बहराइच हिंसा से पहले का है जब वजीरगंज इलाके में 25 सितंबर 2024 को हाईकोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर से अवैध निर्माण पर कार्रवाई की थी.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महराजगंज इलाके में बीते 13 और 14 अक्टूबर को हिंसा भड़क उठी थी. 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई और राम गोपाल मिश्रा नामक के युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.

बाद में 14 अक्टूबर को राम गोपाल मिश्रा के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाए जाने के बाद भीड़ अचानक उग्र हो गई और सड़क पर उतर आई. इससे महाराजगंज और आसपास के कुछ इलाकों में हिंसा फैल गई.

पुलिस ने इस मामले में अब तक 112 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 1,304 लोगों के खिलाफ हरदी और नगर कोतवाली थाने में मुकदमा भी दर्ज किया है. बीते 17 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद, उसके बेटे मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद तालीम और मोहम्मद अफजल को गिरफ्तार  किया था. 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा, 'गोपाल की हत्या करने वालों आंखें फाड़ के देख लो. ये बाबा का न्याय है. बहराइच का वजीरगंज बना गाजा. जिस गली से पत्थर निकलेगा, उस गली में बुलडोजर घूमेगा. गोपाल को जिन्होंने मारा था, उनके घरों को जमींदोज कर दिया गया है.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) नेता साध्वी प्राची ने फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)



फैक्ट चेक: वायरल वीडियो बहराइच हिंसा से पहले का है

सोशल मीडिया पर टूटे हुए घरों का एक वीडियो बहराइच हिंसा के बाद आरोपियों के घरों पर बुलडोजर एक्शन से जोड़कर वायरल है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो सितंबर 2024 का है.

बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए जब इसके अलग-अलग कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें एक यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो मिला, जिसे 26 सितंबर 2024 को अपलोड किया गया गया था. इसका कैप्शन था, 'वजीरगंज बाजार जिला बहराइच.' 

Full View

इसके बाद हमने इससे जुड़े कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया तो हमें न्यूज वेबसाइट Jagran.com की इससे जुड़ी 25 सितंबर 2024 की एक रिपोर्ट मिली.

इस रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में जिला प्रशासन की ओर से अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सराय जगना वजीरगंज में 23 मकान और दुकानें बुलडोजर से ढहा दिए गए. यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई. अवैध कब्जाधारियों को पहले नोटिस दिया गया था लेकिन उन्होंने कब्जा नहीं हटाया. कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान मौजूद रहे.



न्यूज वेबसाइट Aajtak.in की 25 सितंबर 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक, बुलडोजर एक्शन के बाद कई गरीब परिवार बेघर हो गए. बेघर लोगों ने AajTak को बताया कि वे लोग यहां 40-50 सालों से रह रहे थे. इससे पहले किसी भी विभाग ने कुछ नहीं कहा. अचानक से नोटिस के बाद घर तोड़ने लगे.




न्यूज वेबसाइट NDTV, ABPNews, News18Hindi ने भी इस वाकये पर खबर प्रकाशित की थी.

बाद में बहराइच पुलिस ने भी एक्स पर एक पोस्ट के कमेंट में इस वीडियो के साथ किए जा रहे दावे को गलत बताया.

बुलडोजर एक्शन पर हाईकोर्ट की रोक

13 अक्टूबर 2024 को बहराइच हिंसा में राम गोपाल मिश्रा की मौत के बाद पीडब्ल्यूडी ने 23 लोगों के घरों को तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया था. हालांकि, बीते रविवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने उत्तर प्रदेश सरकार के बुलडोजर एक्शन पर रोक लगा दी है. हाई कोर्ट ने नोटिस पाने वाले सभी 23 लोगों को अपना पक्ष रखने के लिए 15 दिन का समय दिया है.

Tags:

Related Stories