सोशल मीडिया पर सूचनाओं का भंडार होने के साथ ही कई झूठी और भ्रामक ख़बरों का मकड़जाल भी मौजूद है. आए दिन कई ऐसे फ़ोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसका सच से दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं होता है. एक ऐसा ही वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल है जिसे अयोध्या से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 30 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों का हुजूम सिर पर कलश उठाए हुए चल रहा है. कलश यात्रा के शुरुआत में एक सजा हुआ रथ भी दिखाई दे रहा है. इसके अलावा वायरल वीडियो में कोई गाना भी बजता हुआ सुनाई दे रहा है लेकिन ऑडियो क्वालिटी ठीक नहीं हो पाने के कारण गाने के बोल साफ़ नहीं सुनाई दे रहे हैं.
उतरप्रदेश के मस्जिद की करीब तीन साल पुरानी तस्वीर दिल्ली के जामा मस्जिद से जोड़कर वायरल
इस वीडियो को यह कहते हुए फ़ेसबुक पर काफ़ी शेयर किया जा रहा है कि यह हाल ही में अयोध्या में निकले कलश यात्रा का दृश्य है.
संजीव सारस्वत नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है 'कल अयोध्या में निकले कलश यात्रा का एक अद्भुत व मनोरम दृश्य'.
वहीं प्रवेश कुमार पाठक नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने भी इस तरह के कैप्शन के साथ इस वीडियो को शेयर किया है.
वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले उसका कीफ़्रेम निकाल कर रिवर्स इमेज सर्च किया. रिवर्स इमेज सर्च में गूगल पर दिखाए गए रिज़ल्ट में हमें यूट्यूब का एक लिंक मिला जिसमें एक वीडियो दिखा जिसे 30 जनवरी 2017 को अपलोड किया गया था.
यह वीडियो कथावाचक देवी हेमलता शास्त्री के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. वीडियो में दिए गए हेडिंग के अनुसार यह मथुरा में श्री भागवत कथा के दौरान निकाले गए भव्य कलश यात्रा का दृश्य है.
इसके बाद हमने यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो को ध्यान से देखा तो पाया कि वीडियो के 1: 38 पर वही दृश्य मौजूद है जो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल है. साथ ही इस वीडियो में वही धुन और गीत भी सुनाई दे रहा है जो वायरल वीडियो में भी है.
प्रयागराज में लाठीचार्ज का पुराना वीडियो ज्ञानवापी सर्वे से जोड़कर वायरल