उतरप्रदेश के मस्जिद की करीब तीन साल पुरानी तस्वीर दिल्ली के जामा मस्जिद से जोड़कर वायरल
बूम ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर पुरानी है.
बीते सोमवार को दिल्ली एनसीआर के इलाकों में हुई बारिश से तो लोगों को तपती गर्मी से राहत ज़रूर मिली लेकिन साथ चले तेज़ हवा के झोंकों ने काफ़ी नुकसान भी पहुंचाया. कहीं पेड़ गिरने की वजह से सड़क पर आवागमन बाधित हो गया तो कई इलाकों में बिजली के तार गिरने की वजह से बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई.
इतना ही नहीं दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों में से एक जामा मस्जिद का एक गुंबद भी क्षतिग्रस्त हो गया. जामा मस्जिद का क्षतिग्रस्त हुआ गुंबद तीन भाग में टूट गया. गुंबद टूटने की वजह से कुछ लोग घायल भी हो गए.
सोशल मीडिया पर वायरल सिद्धू मूसेवाला के आख़िरी वीडियो का क्या है सच ?
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसे दिल्ली के जामा मस्जिद से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. वायरल स्क्रीनशॉट में एक मस्जिद का टूटा हुआ गुंबद दिखाई दे रहा है. साथ ही इसमें न्यूज़ 18 का लोगो भी मौजूद है और नीचे कैप्शन के तौर पर लिखा हुआ है 'कल आंधी में जामा मस्जिद का 300 किलो का गुम्बद व कलश गिरना कोई संयोग नहीं, "ये महादेव का स्पष्ट संकेत है " उनके लिए भी और हमारे लिए भी. हर हर महादेव!!'
इतना ही नहीं इस स्क्रीनशॉट को वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में हुए सर्वे से जोड़कर भी सोशल मीडिया पर फ़ैलाया जा रहा है.
निखिलेश कुमार ठाकुर नाम के फ़ेसबुक यूजर से इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा है 'दो दिन पहले दिल्ली में आए तुफानो में जामा मस्जिद का भारी भरकम गुम्बदों का गिरजाना कुछ तो इशारा है सब के लिए ये कोई संयोग या फिर कुछ और'.
भक्ति संदेश नाम के फ़ेसबुक पेज से भी इसी स्क्रीनशॉट को शेयर किया गया है और लिखा गया है 'बाबा का साफ संदेश के यहां भी खुदाई करवाओ. नही तो हजारों आंधिया आई कुछ नही हुआ पर काशी में बाबा के मिलते ही मस्जिद की खोपड़ी उड़ गई मतलब बाबा ने संकेत दे दिया है. हर हर महादेव'.
वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट की पड़ताल के लिए सबसे पहले रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें गूगल पर दिखाए गए रिज़ल्ट के पहले ही पेज पर न्यूज़ 18 हिंदी वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट मिली, जिसमें एक वीडियो भी मौजूद था. वीडियो में दिख रहा मस्जिद का क्षतिग्रस्त गुंबद और वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहा गुंबद एक ही था. इस रिपोर्ट को 24 अक्टूबर 2017 को जारी किया गया था.
हिंदी न्यूज़ वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार यूपी के बुलंदशहर ज़िले में स्थित जामा मस्जिद की मीनार गिर गई थी, जिसके कारण आसपास के मकानों में दरारें आ गई थी. इसके बाद हमने उपयुक्त कीवर्ड की मदद से कई और न्यूज़ रिपोर्ट को ख़ोजना शुरू किया तो पत्रिका की वेबसाइट पर लगी एक रिपोर्ट हमें मिली.
इस रिपोर्ट में भी वही क्षतिग्रस्त गुंबद की तस्वीर मौजूद थी. पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार 2017 में दिवाली के दिन बुलंदशहर के ऐतहासिक जामा मस्जिद के तीन गुंबद में से एक गुंबद क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गया था. इस घटना में कई लोग और तीन बच्चे भी घायल हो गए थे. बाद में अस्पताल ले जाते समय दस साल के एक घायल बच्चे की मौत हो गई थी.
कुत्ता प्रकरण: IAS दंपत्ति के तबादले से जोड़कर वायरल वीडियो का सच ये है