सोशल मीडिया पर रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ़ एवं न्यूज़ एंकर अर्नब गोस्वामी के नाम से एक ट्वीट काफ़ी वायरल है जिसमें वह शाहरुख खान को चुनौती देते हुए उनके बारे में कुछ खुलासा करने की बात कर रहे हैं. ट्वीट में शाहरुख खान के साथ-साथ उनके आने वाली फ़िल्म 'पठान' को भी निशाना बनाते हुए समर्थन मांगा जा रहा है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल ट्वीट फ़र्ज़ी अकाउंट से किया गया है. अर्नब गोस्वामी ट्विटर पर मौजूद ही नहीं है.
क्या श्रीराम कृष्णन को ट्विटर का नया सीईओ नियुक्त किया गया? फ़ैक्ट चेक
अर्नब गोस्वामी के नाम से वायरल ट्वीट का कैप्शन,'शाहरुख खान ये धमकियां किसी और को देना, पठान की रिलीज से पहले, तुम्हारे काले कर्मों का खुलासा जरुर होगा, देशवासियों साथ हो तो YES लिखकर समर्थन करो🙏
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल ट्वीट में दिख रहा यूज़रनेम को सर्च किया तो जो अकाउंट मिला उसपर सिर्फ तीन ही ट्वीट थे और अकाउंट सितंबर 2022 में बनाया गया है. ट्विटर हैन्डल भी वेरीफ़ाइड नहीं है.
अर्नब गोस्वामी एक चर्चित पत्रकार हैं जबकि अधिकांश राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी, फ़िल्म जगत के लोग, विख्यात पत्रकार, संवैधानिक पद पर रहने वाले व्यक्ति एवं अन्य जान-पहचान वाले लोगों का ट्वीटर अकाउंट वेरीफ़ाइड रहता है. इस सब चीजों को देखते हुए इसके फ़ेक होने का अंदेशा हुआ.
आगे हमें रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क का एक ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने बताया कि अर्नब गोस्वामी एवं सम्यब्रत रे गोस्वामी सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं है.उनके ओर से कोई भी बातचीत इसी हैन्डल से की जाएगी. इसके अलावा उनके नाम से बने सभी अकाउंट फ़ेक हैं.
आगे बूम ने रिपब्लिक टीवी के एक कर्मचारी से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि अर्नब गोस्वामी सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं है. उनके नाम से चल रहे सभी अकाउंट फ़र्ज़ी हैं.
शाहरुख खान की आगामी फ़िल्म 'पठान' का हाल ही में टीज़र लॉन्च हुआ जिसके बाद फ़िल्म के संबंध में दुष्प्रचार करते हुए फ़र्ज़ी दावों की मदद से बहिष्कार का ट्रेंड शुरू हो गया. 'पठान' फ़िल्म से संबंधित हमारे कई फ़ैक्ट चेक यहां, यहां और यहां पढ़ सकते हैं.
कांग्रेसी हैंडल्स ने अपने ही पूर्व सांसद का वीडियो ग़लत दावे से शेयर किया