'पठान' फ़िल्म को लेकर शाहरुख़ खान के नाम से ट्वीट का फ़र्ज़ी स्क्रीनशॉट वायरल
बूम ने अपनी जाँच में पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहा ट्वीटर अकाउंट फ़र्ज़ी हैं.
सोशल मीडिया पर शाहरुख़ खान के नाम से ट्वीट का स्क्रीनशॉट काफ़ी वायरल हो रहा है. स्क्रीनशॉट के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि शाहरुख़ खान अपनी आने वाली फ़िल्म 'पठान' को लेकर धमकी देते हुए कहते हैं अगर उनकी फ़िल्म बैन हुई तो वह देश के सारे थिएटर को ख़रीद लेंगे और अपनी फ़िल्म को सुपरहिट करवा लेंगे. इसको आधार बनाते हुए सोशल मीडिया यूज़र्स उनकी फ़िल्म का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं.
वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट में 21 अगस्त 2020 तारीख़ लिखी हुई है और उसमें कहा गया है,'अगर मेरी फिल्म "पठान से पंगा " बैन हुई तो सारे थिएटर खरीद के उसके सारे सीट खरीद कर फिल्म को सुपरहिट बना दूँगा, जो उखाड़ना है उखाड़ लो। मैं बॉलीवुड का राजा हूँ। भाऊ का अकाउंट उड़ा डाला अब क्या चाहते हो तुम्हारा भी उड़ा दूँ !' यूज़र्स इसे असल मानकर शेयर कर रहे हैं
ग़ौरतलब है कि अभिनेता शाहरुख़ खान की फ़िल्म 'पठान' 25 जनवरी 2022 को रिलीज़ होने वाली है. अभिनेता शाहरुख़ खान के पुराने आधे-अधूरे और फ़र्ज़ी बयानों को आधार बनाकर फ़िल्म के बहिष्कार को लेकर कई पोस्ट सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. इससे पहले आमिर खान की फ़िल्म 'लाल सिंह चड्डा' के रिलीज़ से पहले उसके ख़िलाफ़ भी ऐसा ही अभियान चला था. इसको लेकर हमारे फैक्ट चेक यहाँ और यहाँ पढ़ सकते हैं.
बूम ने अपनी जाँच में पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहा ट्वीटर अकाउंट फ़र्ज़ी हैं.
वैक्सीन लगवाने पर सरकार से 5000 रुपये मिलने वाला मैसेज फ़र्ज़ी है.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा,' 2020 का ट्वीट अब बहुत वायरल हो रहा है।वक़्त आगया है इन सब को पूरी तरह बोयकट्ट करने का..सिर्फ मूवी ही नही इनका हर ब्रांड न आज से कोई खरीदेगा न इस्तेमाल करेगा । जय हिन्द !'
फ़ेसबुक पर ये स्क्रीनशॉट इसी प्रकार के सामान दावों से काफ़ी वायरल हैं. इसे यहाँ देखा जा सकता हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल स्क्रीनशॉट को गौर से देखा तो यूज़रनेम fakesrk दिखा. इससे इसके फ़र्ज़ी होने के अंदेशा हुआ. जब हमने इस यूज़रनेम से ट्वीटर पर सर्च किया तो कोई अकाउंट नहीं प्राप्त हुआ. आगे अभिनेता शाहरुख़ खान का असल ट्विटर हैंडल खंगाला तो उनका यूज़रनेम iamsrk मिला. नीचे हमने वायरल ट्वीटर हैंडल और असल ट्वीटर हैंडल की तुलना की.
इसके बाद हमने वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रही तारीख़ के ट्वीट ढूंढे. हमने पाया कि शाहरुख़ खान के असल अकाउंट पर 21 अगस्त 2020 का कोई ट्वीट नहीं है. 23 अगस्त 2020 के उनके दो ट्वीट जरूर मिले जो गणेश चतुर्दशी और क्रिकेट को लेकर थे.
'पठान' फ़िल्म को लेकर उनका कोई ट्वीट नहीं मिला.
इसके शाहरुख़ खान के नाम से वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट की सत्यता जांचने के लिए मीडिया रिपोर्ट्स खंगाली. लोकप्रिय अभिनेता होने के कारण शाहरुख़ खान की हर छोटी बड़ी बात सुर्खियां बटोरती है लेकिन इस ट्ववीट में कही गई बात को लेकर हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिलीं जो वायरल दावे की पुष्टि करती हो.
बूम ने शाहरुख़ खान फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस 'रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट' से संपर्क किया है. उनका जवाब मिलते ही हम स्टोरी अपडेट कर देंगे.
क्या दिल्ली सरकार के स्कूलों पर न्यूयॉर्क टाइम्स का लेख एक पेड प्रमोशन है?