योगी आदित्यनाथ ने नहीं की 'पठान' मूवी को बहिष्कार करने की अपील
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो नवंबर 2015 का है जिसका शाहरुख खान की आगामी फ़िल्म 'पठान' से कोई संबंध नहीं है.
Claim
योगीजी ने पठान फिल्म के बहिष्कार का आह्वान किया। हमें बिना किसी प्रश्न के सिर्फ सुनना और करना चाहिए।
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो नवंबर 2015 का है जिसका शाहरुख खान की आगामी फ़िल्म 'पठान' से कोई संबंध नहीं है. बूम पहले भी इस वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. 4 नवंबर 2015 को अपलोडेड न्यूज़ एजेंसी एएनआई (ANI) की वीडियो में योगी आदित्यनाथ अभिनेता शाहरुख खान की तुलना हाफ़िज़ सईद से करते हुए कहते हैं," भारत विरोधी स्वरों में दुर्भाग्य से शाहरुख़ खान जैसे लोगों के स्वर मिलें हैं और ये पहली बार नहीं हो रहा है इससे पहले भी इस प्रकार की हरकतें उनके द्वारा हुई हैं. शाहरुख़ खान को इस बात को याद रखना चाहिए कि अगर इस देश का बहुसंख्यक समाज उनकी फ़िल्मों का बहिष्कार कर देगा तो एक आम मुसलमान की तरह उनको भी सड़कों पर भटकना पड़ेगा". दरअसल शाहरुख खान ने उस समय देश मे बढ़ती असहिष्णुता को लेकर कोई बयान दिया था जिसके जवाब में योगी आदित्यनाथ ने ये बात कही थी. पूरे वीडियो में 'पठान' फ़िल्म का कहीं जिक्र नहीं है.