कांग्रेसी हैंडल्स ने अपने ही पूर्व सांसद का वीडियो ग़लत दावे से शेयर किया
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो को एडिट करके ग़लत संदर्भ में शेयर किया गया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है जिसमें एक शख़्स महाराणा प्रताप के पिता को बीजेपी कार्यकर्ता का बता रहा है. इंडियन यूथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस सहित कई सोशल मीडिया यूज़र्स वायरल हो रहे वीडियो में नज़र आने व्यक्ति को बीजेपी नेता बता रहे हैं. और वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी पर चुटकी ले रहे हैं.
हालांकि, बूम ने पाया कि वायरल वीडियो असल में पुराना और आधा-अधूरा है और इसमें नज़र आने वाले शख़्स बीजेपी नेता नहीं बल्कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा हैं.
क्या श्रीराम कृष्णन को ट्विटर का नया सीईओ नियुक्त किया गया? फ़ैक्ट चेक
मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "महाराणा प्रताप जी के पिताजी BJP के कार्यकर्ता थे! इतना बड़ा इतिहास भाजपा ने अभी तक देश से छुपाया !"
पोस्ट यहां देखें.
इंडियन यूथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद ने अपने वेरीफ़ाइड ट्विटर हैंडल और फ़ेसबुक पेज से इस वीडियो को शेयर किया और लिखा, "ये लो भाजपा का एक और नमूना...महाराणा प्रताप के पिताजी BJP के कार्यकर्ता थे."
पोस्ट यहां देखें.
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
फ़ेसबुक और ट्विटर पर कई यूज़र्स ने इसी वीडियो को शेयर करते हुए वीडियो में बीजेपी नेता होने का दावा किया और बीजेपी पर चुटकी लेते नज़र आये.
मोरबी पुल हादसे में घायल हुए युवक की 'नकली चोट' का फ़र्ज़ी दावा वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के लिए वीडियो के दायीं ओर ऊपर नज़र आने वाले लोगो 'MEWAD NEWS 86' को यूट्यूब पर सर्च किया.
जांच के दौरान हमें इसी चैनल पर 29 दिसंबर 2021 को वायरल वीडियो का फ़ुल वर्ज़न अपलोड हुआ मिला.
3 मिनट 13 सेकंड के इस वीडियो के टाइटल के अनुसार, वीडियो में नज़र आने वाले शख़्स कांग्रेस नेता और CWC मेंबर रघुवीर सिंह मीणा हैं.
हमने इस वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा और पाया कि रिपोर्टर अपने इंट्रो में उनका परिचय सीडब्लूसी सदस्य रघुवीर सिंह मीणा के रूप में करवाता है. इसके बाद, रिपोर्टर राजस्थान के बीजेपी नेता सतीश पूनिया और गुलाब सिंह कटारिया का उदाहरण देते हुए बीजेपी नेताओं द्वारा महाराणा प्रताप पर की गई टिप्पणी पर उनसे इन बीजेपी नेताओं के दोहरा चरित्र और डबल मापदंड पर सवाल पूछता है.
इसका जवाब देते हुए रघुवीर सिंह मीणा कहते हैं, "भारतीय जनता पार्टी के जितने नेता हैं उनका दोहरा चरित्र ही है. उनकी कथनी और करनी में फ़र्क रहता है. मुंह में राम और बगल में छुरी रहती है."
आगे वो गुलाबचंद कटारिया द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राजस्थान सीएम अशोक गहलोत और महाराणा प्रताप पर की गई टिप्पणी को लेकर उनपर निशाना साधते हुए नज़र आते हैं.
इसके बाद, रघुवीर सिंह मीणा बीजेपी राजस्थान के अध्यक्ष सतीश पूनिया की मंदिर-मस्जिद वाली राजनीति पर सवाल खड़े करते हुए 1 मिनट 45 सेकंड की समयावधि पर कहते हैं, "ये महाराणा प्रताप को पेश ऐसे करते हैं जैसे महाराणा प्रताप जी के पिता जी बीजेपी के कार्यकर्ता थे...ऐसा प्रस्तुत करते हैं जनता के सामने. और इनका व्यवहार जनता देख रही है...."
बूम ने इस वायरल वीडियो पर टिप्पणी प्राप्त करने के लिए कांग्रेस के पूर्व सांसद और सीडब्लूसी सदस्य रघुवीर सिंह मीणा से संपर्क किया, जिसमें उन्होंने वायरल वीडियो को फ़र्ज़ी क़रार दिया.
उन्होंने बूम से बात करते हुए कहा, "बीजेपी वालों ने एडिट करके 5-7 दिन से चला रखा है. मैं महाराणा प्रताप के बारे में ऐसा कह सकता हूं क्या! जिस महाराणा प्रताप के लिए हम लड़े हैं, हमारे पूर्वज लड़े हैं..ये बीजेपी के लोगों ने एडिट करके वीडियो बनाया है.
हमने उनसे यह भी जानना चाहा कि उन्होंने 'महाराणा प्रताप के पिता बीजेपी कार्यकर्ता थे' वाली बात किस संदर्भ में कही थी, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि "यह पुराना वीडियो है. गुलाब कटारिया ने महाराणा प्रताप के बारे में कुछ कहा था. मीडिया वालों ने मुझसे पूछा था, जिसपर मैंने कहा था कि ये लोग डांट डपट के ऐसा व्यवहार कर रहे जैसे महाराणा प्रताप के पिता जी बीजेपी के कार्यकर्ता थे. इसका वीडियो काटकर वायरल कर दिया गया."
न्यूज़ 18 की अप्रैल 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए महाराणा प्रताप के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद राजपूत समाज ने कड़ा विरोध जताया था और मेवाड़ में लोगों के बीच आक्रोश फ़ैल गया था.
हालांकि, विवाद बढ़ता देख कटारिया ने एक वीडियो जारी करते हुए अपने बयान को लेकर माफ़ी मांग ली थी.
जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस नेता रघुवीर सिंह मीणा राजस्थान की उदयपुर सीट से सांसद रह चुके हैं और वर्तमान में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य हैं.
क्या शाहरुख़ खान ने किया 'आप' का समर्थन? नहीं, वीडियो से छेड़छाड़ की गई है