HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

आलिया भट्ट ने 'बॉयकॉट बॉलीवुड' के लिए बीजेपी को नहीं बताया ज़िम्मेदार

बूम ने पाया कि अभिनेत्री आलिया भट्ट ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया और बीबीसी का वायरल ग्राफ़िक फ़र्ज़ी है.

By - Mohammad Salman | 9 Sept 2022 4:16 PM IST

बीबीसी हिंदी न्यूज़ आउटलेट के एक कथित ग्राफ़िक को सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया गया है कि अभिनेत्री आलिया भट्ट ने 'बॉयकॉट बॉलीवुड' के लिए बीजेपी को दोषी ठहराया है और कहा कि पार्टी चाहती है कि फ़िल्म उद्योग को उत्तर प्रदेश के नोएडा में शिफ्ट कर दिया जाये.

वायरल बीबीसी न्यूज़ ग्राफ़िक में लिखा है "बॉयकाट गैंग के पीछे बीजेपी का हाथ है वो फ़िल्म इंडस्ट्री को नॉएडा शिफ्ट करना चाहती है, इसलिए 2-2 रुपये वाले भक्तों को सोशल मीडिया पर सारे दिन ट्रोल करने का ठेका दिया है..यह मोदी देश बर्बाद कर देगा – आलिया भट्ट"

बूम ने पाया कि अभिनेत्री आलिया भट्ट ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया और बीबीसी ने वायरल ग्राफ़िक को फ़ेक क़रार दिया है.

नहीं, वायरल वीडियो में पीएम मोदी बचपन में चोरी करने की बात नहीं कबूल रहे

गौरतलब है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत फ़िल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट -1: शिवा' 9 सितंबर को रिलीज़ हुई है. दक्षिणपंथी समूह फ़िल्म के रिलीज़ से पहले ही इसका बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं. हाल ही में 'ब्रह्मास्त्र' के कलाकार मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे जहाँ उन्हें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के विरोध का भी सामना करना पड़ा था. 'बॉयकॉट बॉलीवुड' के आह्वान के बीच फ़िल्म का विरोध रणबीर कपूर के उस बयान पर किया जा रहा है जिसमें उन्होंने बीफ़ खाने की बात कही थी. आलिया भट्ट के बयान से जोड़कर बीबीसी हिंदी का वायरल ग्राफ़िक उसी पृष्ठभूमि में शेयर किया जा रहा है.

ट्विटर पर एक यूज़र ने वायरल बीबीसी ग्राफ़िक को ट्वीट करते हुए लिखा, "अरे पतुरिया मोदी देश नही बर्बाद कर रहा देश तो तुम जैसी दो कौड़ी की नाचने वाली भारत की नई पीढ़ी को बर्बाद कर रही है हमारे देश की संस्कृति और सभ्यता को तार तार कर दिया जो तुम करती हो बड़े परदे पर वही हमारे देश की लड़किया कर रही है थू थू थू बॉलीवुड."


ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. अन्य ट्वीट यहां देखें.

फ़ेसबुक पर वायरल 

वायरल बीबीसी ग्राफ़िक को फ़ेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ शेयर किया गया है. 


पोस्ट यहां देखें.


पोस्ट यहां देखें.

अफ़गान-पाक मैच के बाद वायरल हुआ बीबीसी हिंदी का यह फ़र्ज़ी ट्वीट

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने वायरल बीबीसी ग्राफ़िक में आलिया भट्ट के बयान की सत्यता जांचने के लिए सबसे पहले बीबीसी हिंदी के सोशल मीडिया को चेक किया. इस दौरान हमें ऐसा कोई ट्वीट, फ़ेसबुक पोस्ट या यूट्यूब ग्राफ़िक नहीं मिला.

हालांकि, बीबीसी हिंदी के ट्विटर टाइमलाइन पर एक ट्वीट ज़रूर मिला जिसमें वायरल ग्राफ़िक को फ़र्ज़ी बताया गया है.

वायरल ग्राफ़िक के बारे में बीबीसी हिंदी ने 7 सितंबर 2022 के अपने ट्वीट में स्पष्ट किया, "अभिनेत्री आलिया भट्ट का बयान बताते हुए इसे बीबीसी हिंदी के नाम से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इसमें बीबीसी हिंदी के लोगो का भी इस्तेमाल किया गया है. लेकिन, ये फ़ेक है और इसका बीबीसी हिंदी से कोई संबंध नहीं है."

बीबीसी हिंदी ने अपने फ़ेसबुक पेज पर एक पोस्ट में वायरल ग्राफ़िक के फ़र्ज़ी होने की पुष्टि की.

बूम ने वायरल ग्राफ़िक के संदर्भ में बीबीसी हिंदी से संपर्क किया. बीबीसी हिंदी के एक कर्मचारी ने बूम को स्पष्ट किया कि वायरल ग्राफ़िक फ़र्ज़ी है. 

इसके बाद, बूम ने वायरल ग्राफ़िक में आलिया भट्ट के बयान के संबंध में मीडिया रिपोर्ट्स खंगालना शुरू किया लेकिन ऐसा कोई विश्वसनीय समाचार स्रोत नहीं मिला जिसमें अभिनेत्री आलिया भट्ट द्वारा की गई उस टिप्पणी का ज़िक्र किया गया हो.

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने हाल ही में दिल्ली में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान बॉयकॉट ट्रेंड पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि नकारात्मक माहौल जैसा कुछ नहीं है, सब सकारात्मक है, सब अच्छा है.

2019 में पाक-अफ़ग़ान प्रशंसकों के बीच हुई झड़प का वीडियो एशिया कप से जोड़कर वायरल

यह पहला मौक़ा नहीं है जब बीबीसी के फ़र्ज़ी ग्राफ़िक के साथ फ़िल्म 'ब्रह्मास्त्र' के कलाकारों से जोड़कर सोशल मीडिया पर ग़लत दावा किया गया है. हाल ही में बीबीसी हिंदी के एक फ़र्ज़ी ट्वीट के साथ दावा किया गया था कि 'ब्रह्मास्त्र' के कलाकारों ने पाकिस्तान के बाढ़ पीड़ितों के लिए करोड़ों का दान दिया है. रिपोर्ट यहां पढ़ें.

वायरल बीबीसी हिंदी के फ़र्ज़ी ट्वीट पर हमारी एक अन्य फ़ैक्ट चेक रिपोर्ट यहां पढ़ें.

Tags:

Related Stories