फैक्ट चेक

विद्युत् गति से बैक फ़्लिप करती ये नन्ही लड़की भारत से नहीं है

वायरल वीडियो में एक बहुत छोटी बच्ची जिम्नास्टिक्स का करतब कर रही है. सोशल मीडिया पर लोग इसे 'भारत की बेटी' बताकर शेयर कर रहे हैं.

By - Devesh Mishra | 3 Aug 2021 9:08 PM IST

विद्युत् गति से बैक फ़्लिप करती ये नन्ही लड़की भारत से नहीं है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटी बच्ची काउच पर कलाबाज़ी कर रही है. वीडियो में दिख रही बच्ची हवा में ग़ुलाटियाँ मारते हुए काफ़ी तेज़ी से कलाबाज़ियाँ करती है. बच्ची की उम्र काफ़ी कम है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 'भारत की बेटी' और 'भारत का गर्व' जैसे दावों के साथ शेयर किया जा रहा है. इसके अलावा वीडियो के साथ कई भ्रामक दावे भी किये जा रहे हैं.

चीते को गले लगाकर सो रहे व्यक्ति का वीडियो ग़लत दावे के साथ वायरल

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया 'उम्र-6 साल, समय-53 सेकेंड, राउंड- 80, अभ्यास जारी रखो भारत को आप जैसी बेटियों पर गर्व है. वास्तव मे, भारत के बच्चो मे काबिलियत की कमी नही है.'

Full View

इस वीडियो को फ़ेसबुक पर इसी दावे के साथ कई अन्य पेज और अकाउंट से शेयर किया गया.

Full View

ट्विटर पर एक यूज़र ने इसे भारत की बेटी 'जसप्रीत संधु' बताकर इसके साथ एक भ्रामक दावा शेयर किया.

जानिए क्या है डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन e-RUPI?

Somersault करती ये 6 year old girl कहाँ से है

हमने सबसे पहले इस वीडियो से जुड़े कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर खोजबीन की. हमें ढेर सारे रिज़ल्ट के बीच एक दो खबरें इस बच्ची के बारे में भी मिलीं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची भारत की नहीं बल्कि चीन की है. एक तथ्य ये भी कि वीडियो में जो कलाबाज़ी बच्ची कर रही है वो एकदम सत्य है. बच्ची एक कुशल जिम्नास्ट बनने की तैयारी में है.

राम मंदिर के नाम से शेयर हो रही तस्वीर का अयोध्या से कोई ताल्लुक़ नहीं

हमें South China Morning Post की एक वीडियो रिपोर्ट मिली जिसमें इस बच्ची की प्रैक्टिस और उसके कारनामों की पूरी जानकारी थी. रिपोर्ट के मुताबिक़ बच्ची China के Shanxi प्रांत की है. 6 साल की इस बच्ची का नाम 'ली' है. रिपोर्ट में बताया गया कि ली के पिता एक मार्शल आर्ट शिक्षक हैं और उसकी इस कलाबाज़ी के ट्रेनर भी हैं.

ली के पिता के अनुसार वो जब दो साल की थी तब एक बार उसने अचानक ही ये कलाबाज़ी की थी जिसे देखकर वो बहुत खुश हुए. फिर उन्होंने ली की जिम्नास्टिक्स के प्रति रुचि देखकर उसे प्रशिक्षण देना शुरू किया और अब ली 1 मिनट में लगभग 80 बार कलाबाज़ियाँ करती हुई कूद सकती है, जैसा कि वीडियो में दिख रहा है. रिपोर्ट में ली के पिता कहते हैं कि उनकी बेटी एक दिन विश्व रिकॉर्ड बनायेगी.

Full View

दिल्ली सीएम केजरीवाल को डस्टबिन लगाने का श्रेय लेते दिखाती तस्वीर फ़ेक है

हालाँकि SCMP के यूट्यूब पेज पर शेयर की गयी वीडियो हूबहू वो वीडियो नहीं है जो अभी वायरल है मगर इस वीडियो में दिख रही कई चीज़ें जैसे दीवार पर लगा पोस्टर और काउच हूबहू वायरल वीडियो से मेल खाते हैं.    

बिल्कुल यही वीडियो हमें rumble नाम की एक वेबसाइट पर मिला जो 29 अप्रैल 2021 को अपलोड हुआ था. वीडियो के साथ लिखा था कि 6  साल की Li Jiamin 1 मिनट में 80 बार उल्टी कूद कर सकती हैं.


खोजबीन के दौरान हमें एक रशियन वीडियो एजेंसी RUPTLY का एक वीडियो भी  मिला जिसमें हूबहू यही वायरल वीडियो अपलोड किया गया था. बच्ची लाल रंग के पाजामे और काले रंग के टॉप में नज़र आ रही है. पीछे दीवार में बनी पेंटिंग और तमाम कलाकृतियाँ भी हूबहू वायरल वीडियो से मिल रही हैं. एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़ ये चीन की वायरल गर्ल 'ली' है और अपने करतब की वजह से सुर्ख़ियों में है.


नीचे हमने वायरल वीडियो और Ruptly पर अपलोड की गयी वीडियो की तुलना की है. 



Tags:

Related Stories