चीते को गले लगाकर सो रहे व्यक्ति का वीडियो ग़लत दावे के साथ वायरल
वायरल वीडियो को राजस्थान के पिप्पलेश्वर महादेव मंदिर से जोड़कर शेयर किया जा रहा है
Claim
राजस्थान में एक गांव है सिरोही जहां पीपलेश्वर महादेव का मंदिर है यहां पर रात को पुजारी के पास आकर चीता परिवार रहता है सरकारी वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट को जब यह पता लगा तो उन्होंने वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए आप देखिए यह खूबसूरत दृश्य।
FactCheck
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक चीता एक व्यक्ति के पास गले लगकर सोता हुआ नज़र आता है. ये वीडियो राजस्थान के पिप्पलेश्वर महादेव मंदिर के नाम से वायरल है. बूम ने अपनी जाँच में पाया था कि ये वीडियो दक्षिण अफ़्रीका के एक Cheetah Breeding centre का है. वीडियो में चीते के साथ गले लगकर सो रहा शख़्स Dolph C Walker है. Dolph एक पशु संरक्षक हैं और उन्होंने खुद ये वीडियो 2019 में अपने फ़ेसबुक और यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हुए लिखा था कि “जानवरों को भी जब ठंढ लगती है तो गर्म कंबल अच्छा लगता है. मुझे लगता है कि ये चीते मुझ पर भरोसा करते हैं और अपना सबसे बहुमूल्य समय मेरे साथ गुज़ारते हैं.”