Uttar प्रदेश में Yogi सरकार ने कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन की सभी पाबंदियों को हटा दिया है. योगी सरकार के नए आदेश के बाद अब Sunday को भी बाजार खोले जा सकेंगे. इससे पहले सरकार ने सप्ताह में दो दिन की बंदी को घटाकर एक दिन किया था. हालाँकि सरकार ने सख़्ती से कहा है कि Covid की सभी गाइडलाइन्स का पालन करना बहुत ज़रूरी होगा.
Ex PM मनमोहन सिंह के नाम से वायरल इस ट्वीट की सच्चाई क्या है?
सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अब से सभी शहरों, बाजारों, उद्योगों, कारखानों में कोविड काल से पहले प्रभावी रही साप्ताहिक बंदी की तिथि पर अवकाश लागू किया जायेगा. यानि कि जिस दिन पहले कोरोना कर्फ़्यू के कारण बंदी रहती थी अब वहाँ एक तरह का अवकाश लागू रहेगा. उन्होंने इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का आदेश दिया और साथ ही ये भी कहा की बाजार Covid नियमों का सख़्ती से पालन करते हुए ही खुलेंगे.
लगातार घटते कोरोना के मामलों को ध्यान में रखते हुए उत्तरप्रदेश सरकार ने पिछले दिनों भी लॉकडाउन में छूट दी थी. पहले जहां उत्तरप्रदेश में दो दिन का वीकेंड लॉकडाउन हुआ करता था वहाँ राहत देते हुए सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन को सिर्फ एक दिन तक सीमित कर दिया था.
लंदन में एक street play की पुरानी तस्वीर अफ़ग़ानिस्तान से जोड़कर वायरल
इसके अलावा कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए मॉल, मल्टीप्लेक्स और बाजार खोलने की अनुमति पहले ही दे दी गई थी. सरकार ने ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रदेश में अबतक लगभग 7 करोड़ से अधिक कोविड सैंपल की जाँच हो चुकी है जबकि 6 करोड़ के क़रीब वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
उत्तरप्रदेश सरकार आगामी 23 अगस्त से स्कूल भी खोलने जा रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए आगामी 23 अगस्त से जबकि पहली से पांचवी कक्षा तक के स्कूल 1 सितंबर से खोलने के आदेश दिए हैं. राज्य में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालय छात्र-छात्राओं के लिए पहले ही 16 अगस्त से खोले जा चुके हैं.
Schools to reopen: जानें UP में स्कूल खुलने से जुड़ी ज़रूरी बातें
हालांकि सरकार ने यह भी कहा है कि स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी और जरा सा भी स्थिति गड़बड़ाने पर स्कूलों को बंद किया जा सकता है. साथ ही यह भी कि अभिभावकों की सहमति से ही बच्चे स्कूल आ सकेंगे.