Ex PM मनमोहन सिंह के नाम से वायरल इस ट्वीट की सच्चाई क्या है?
बूम ने अपनी जाँच में पाया कि वायरल ट्वीट पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम से बने एक पैरोडी अकाउंट से किया गया है.
सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम से एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल है. इस ट्वीट में मौजूदा सरकार की आलोचना करते हुए लिखा है कि 'जो आदमी BSNL नहीं चला सका, जो रेलवे स्टेशन नहीं चला सका, जो एयरपोर्ट नहीं चला सका और अंधभक्त कहते वह देश चलाएगा..! वायरल ट्वीट के इस स्क्रीनशॉट को फ़ेसबुक पर कई अकाउंट्स के ज़रिये शेयर किया गया है.
अफ़ग़ान महिलाओं के पैर में ज़ंजीर दिखाने के दावे से वायरल ये तस्वीर फ़ेक है
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन दिया 'जो पत्नी नहीं चला सका वो देश क्या चलायेगा'
एक और यूज़र ने इसे शेयर करते हुए दूसरा कैप्शन दिया कि 'मनमोहन सिंह कम बोलते हैं लेकिन बोलते हैं तो कभी मोदी जी की तरह झुठ नहीं बोलते'
फ़ैक्ट चेक
हमने इस वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट की जाँच के लिये सबसे पहले ट्विटर पर इस अकाउंट की खोजबीन की. हमने अपनी जाँच में पाया कि @Dr_manmohan_1 नाम के इस अकाउंट में कोई भी आधिकारिक ब्लू टिक बैज नहीं लगा हुआ है.
लंदन में एक street play की पुरानी तस्वीर अफ़ग़ानिस्तान से जोड़कर वायरल
सबसे महत्वपूर्ण बात ये कि इस अकाउंट के बॉयो सेक्शन में लिखा था कि ये एक पैरोडी अकाउंड है. यानि कि ये मनमोहन सिंह का आधिकारिक अकाउंट नहीं बल्कि फ़ैन पेज टाइप अकाउंट है. इसमें ये भी लिखा है June 2021 में ट्विटर पर ये अकाउंट बना है जबकि हाल फ़िलहाल में पूर्व प्रधानमंत्री के ट्विटर ज्वाइन करने की कोई ख़बर नहीं है.
हमने ट्विटर हैंडल पर जाकर अन्य ट्वीट चेक किये. अधिकतर ट्वीट मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना की गई है.. इसके अलावा हमें ये वायरल ट्वीट भी इसकी टाइमलाइन में मिला जो 17 अगस्त को किया गया है.
DTC बस ख़रीदने की बातचीत शुरू होने पर बधाई देते दिल्ली सीएम की ये होर्डिंग फ़ेक है
जाँच के दौरान हमें Times of India की 19 June 2020 की एक रिपोर्ट मिली जो मनमोहन सिंह के नाम से वायरल एक और फ़र्ज़ी ट्वीट पर थी. इस रिपोर्ट में कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के नेशनल कन्वेनर सरल पटेल के हवाले से लिखा था कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहक सिंह का ट्विटर पर कोई भी आधिकारिक अकाउंट नहीं है. सरल पटेल ने ये भी कहा कि मनमोहन सिंह जब भी ट्विटर पर अपना अकाउंट बनायेंगे ज़ाहिर है कि वो ब्लू टिक वेरिफाइड होगा.