समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता और पूर्व प्रवक्ता अनिल यादव (Anil Yadav) ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने यह फ़ैसला पत्नी, कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक की पोस्ट पर कथित सपा कार्यकर्ताओं की अभद्र टिप्पणी के बाद लिया है.
अनिल यादव ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफ़ा देते हुए आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी और कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक के ख़िलाफ़ समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं. मामले पर किसी प्रकार की कार्यवाई करने के बजाय उल्टा उनपर ही पत्नी पंखुड़ी को समझाने के लिए कहा गया, इससे वह आहत हैं.
बेला चाओ: फ़ासिस्ट-विरोधी जड़ों से निकला गीत जो आंदोलनों की आवाज़ बन गया है
पत्नी पर अभद्र टिप्पणी से आहत – अनिल यादव
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि "कल एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें अखिलेश जी पर आमजन को टीका टिप्पणी करने का मौका मिला. कांग्रेस ने भी उस तस्वीर को प्रियंका जी की तस्वीर के साथ लगाकर कटाक्ष किया और मेरी पत्नी पंखुड़ी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ता की पोस्ट को शेयर किया. जिसके बाद बहुत सारे सपा के लोगों ने पंखुड़ी को अभद्र बातें लिखनी शुरू कर दीं. मैं सोशल मीडिया पर लिखी किसी चीज को महत्व नहीं देता, लेकिन कुछ तो इतनी घटिया थीं कि कोई आम आदमी अपने घर की महिला के बारे में ऐसा देखे तो सह ना सके."
इसके अलावा अनिल यादव ने इस्तीफ़े के संदर्भ में ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया.
वॉट्सऐप के टक्कर में अब देसी मैसेज़िंग ऐप 'संदेस', ऐसे करें डाउनलोड
क्या है पूरा मामला
बीते दिनों जौनपुर में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गई थी. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे. इस बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें अखिलेश यादव कुर्सी पर बैठे हैं और मृतक का परिवार नीचे ज़मीन पर. तस्वीर में उनके सामने खाना और बिस्लेरी पानी की बोतल रखी हुई थी.
इस तस्वीर को कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक ने भी शेयर किया था, जिसपर उन्होंने 'समाजवाद बनाम समाजवाद का लिफ़ाफ़ा' लिखा था. इसके बाद कथित समाजवादी कार्यकर्ताओं ने पंखुड़ी पाठक पर आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी करनी शुरू कर दी. इस बाबत पंखुड़ी ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी. पंखुड़ी पाठक यूपी कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया विंग की उपाध्यक्ष हैं. वह पहले समाजवादी पार्टी से भी जुड़ी रह चुकी हैं.
सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए जारी की नई कोविड-19 गाइडलाइन्स